Categories
Weather Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Shimla State News

हिमाचल में 27 को मौसम साफ रहने का अनुमान, फिर बारिश-बर्फबारी की संभावना

30 मार्च को उत्तर पश्चिमी भारत को प्रभावित करेगा पश्चिमी विक्षोभ

शिमला। हिमाचल में मौसम खराब बना हुआ है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की आज की अपडेट के अनुसार कल भी मौसम खराब रहने का अनुमान है। 27 मार्च से 29 मार्च तक मैदानी क्षेत्रों में मौसम साफ रहने की संभावना है। वहीं, 28 और 29 मार्च को मध्य पर्वतीय शिमला, मंडी, कुल्लू और सोलन व सिरमौर और उच्च पर्वतीय क्षेत्रों लाहौल स्पीति, किन्नौर आदि में मौसम खराब बना रहने का अनुमान है।

भंग हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग के खुले द्वार, विजिलेंस को दिया रिकॉर्ड

30 और 31 मार्च को भी अनेक स्थानों पर बारिश और बर्फबारी की संभावना है। क्योंकि एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ 30 मार्च को उत्तर पश्चिमी भारत को प्रभावित करने की संभावना है।

पिछले 24 घंटे में हिमाचल में अधिकांश स्थानों पर हल्की और मध्यम दर्जे की बारिश और ऊंचे क्षेत्रों में एक-दो स्थानों पर हल्का हिमपात हुआ है। हिमाचल में न्यूनतम तापमान की बात करें तो शिमला में 6.6, सुंदरनगर में 11.3, भुंतर में 9.9, कल्पा में 2.0, धर्मशाला में 9.2, ऊना में 11.0, नाहन में 12.8, केलांग में -0.9, पालमपुर में 9.0, सोलन में 9.5, मनाली में 4.8, कांगड़ा में 11.6, मंडी में 11.3, बिलासपुर में 14.0, हमीरपुर में 13.0, चंबा में 11.1,

डलहौजी में 2.9, जुब्बड़हट्टी में 9.0, कुफरी में 3.8, कुकमसेरी में 1.1, नारकंडा में 2.3, रिकांगपिओ में 5.3, धौलाकुआं में 15.4, बरठीं में 14.0, पांवटा साहिब में 14.0 और सराहन में 6.0 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है। हिमाचल में न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक है।

शिमला रिज पर महिला कांग्रेस का मौन प्रदर्शन, मुंह पर बांधी काली पट्टी

हिमाचल में पिछले 24 घंटे में औसतन 10.4 मिलीमीटर बारिश हुई है। शिमला में 8, सुंदरनगर में 10.9, भुंतर में 5.6, कल्पा में 2.6, धर्मशाला में 5.1, ऊना में 13.4, नाहन में 6.8, पालमपुर में 16, सोलन में 4.4, मनाली में 14, कांगड़ा में 18.6, मंडी में 8.8, बिलासपुर में 15, चंबा में 17, डलहौजी में 81, जुब्बड़हट्टी में 7.3, कुफरी में 5.8, कुकमसेरी में 2.8, नारकंडा में 3.5, रिकांगपिओ में 2, धौलाकुआं में 3.5, बरठी में 16, पांवटा साहिब में 0.4 और सराहन में 6 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। केलांग में 2.6 सेंटीमीटर बर्फबारी रिकॉर्ड की गई है।

शाहपुर के लपियाणा में लगेगा निःशुल्क एकीकृत चिकित्सा शिविर-उठाएं लाभ

भारी बर्फबारी के कारण मनाली-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-003) में सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही अगले आदेश तक रोक दी गई थी। बाद में 4 बाई 4 वाहनों के लिए खोल दी गई। पांगी-किलाड़ राजमार्ग (SH-26) भूस्खलन होने के कारण पांगी की ओर बंद हो गया है।

Categories
Weather Top News Himachal Latest KHAS KHABAR State News

हिमाचल में कल और परसों मौसम साफ रहने का अनुमान, 28 से फिर बिगड़ेगा

26 जनवरी को ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बिगड़ सकता है मौसम
शिमला। हिमाचल में दो दिन से मौसम खराब बना हुआ है। आज भी कई क्षेत्रों में भारी बारिश और बर्फबारी हुई है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की अपडेट में कल और परसों यानी 26 और 27 जनवरी को मौसम साफ रहने का अनुमान है।
हिमाचल में युवाओं को 5 साल में 1 या 5 लाख नौकरी, आखिर क्या है मामला-जानें
26 को उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में मौसम खराब बना रह सकता है। बाकी जगह साफ रहने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र की अपडेट के अनुसार 28 जनवरी से मौसम फिर से करवट बदल सकता है। 31 जनवरी तक बारिश और बर्फबारी की संभावना है।

Categories
Top News Hamirpur

हमीरपुर शहर के कई क्षेत्रों में 22 को बत्ती रहेगी गुल, ड्राइविंग टेस्ट स्थगित

बाईपास मार्ग पर खराब मौसम के चलते करना पड़ा स्थगित

हमीरपुर। हिमाचल के हमीरपुर शहर के कई क्षेत्रों में 22 जनवरी को बिजली बंद रहेगी। विद्युत उपमंडल-2 हमीरपुर में लाइनों की आवश्यक मरम्मत के चलते 22 जनवरी को अणु कलां, पूल्ड कॉलोनी, पीडब्ल्यूडी ऑफिस एवं कॉलोनी, उपायुक्त कार्यालय, गांधी चौक, अप्पर बाजार, नादौन चौक, बस स्टैंड, प्रतापनगर, बराड़ बल्ह, पुलिस स्टेशन और साथ लगते क्षेत्रों में सुबह 10 से सायं 5 बजे तक बिजली बाधित रहेगी। सहायक अभियंता अश्वनी पुरी ने बताया कि अगर 22 जनवरी को मौसम खराब रहा तो मरम्मत कार्य 29 जनवरी को किया जाएगा।

मंडी: पैसे लेकर नौकरी लगवाने के नाम पर धोखाधड़ी मामले में तीन को सजा

हमीरपुर शहर के निकट बाईपास मार्ग पर शुक्रवार 20 जनवरी को प्रस्तावित ड्राइविंग टेस्ट खराब मौसम के कारण स्थगित कर दिए गए। एसडीएम हमीरपुर मनीष कुमार सोनी ने बताया कि टेस्ट की नई तिथि जल्द ही घोषित की जाएगी।

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें 

Categories
Weather Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Shimla State News

हिमाचल में आगे कैसे रह सकते हैं मौसम के मिजाज, जानने को पढ़ें खबर

17 जनवरी तक मौसम रहने का है अनुमान

शिमला। हिमाचल में लोहड़ी पर आज मौसम खराब रहा है। बारिश और बर्फबारी हुई है। कांगड़ा में बारिश शुरू हो गई है। मैदानी और निचले क्षेत्रों में कल यानी 14 जनवरी से 17 जनवरी तक मौसम साफ रहने की संभावना है।

मध्य पर्वतीय और उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में कल एक दो स्थानों पर बारिश और बर्फबारी का अनुमान है। इसके बाद यहां भी 17 जनवरी तक मौसम साफ रहने का अनुमान है।

HPPSC:लेबर वेलफेयर ऑफिसर और ADA के पर्सनैलिटी टेस्ट का शेड्यूल जारी 

वहीं, 18 जनवरी से फिर मौसम करवट बदल सकता है। 18 और 19 जनवरी को कुछ स्थानों पर बारिश और बर्फबारी हो सकती है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की आज की अपडेट के अनुसार ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा, सोलन, सिरमौर और मंडी जिलों में एक-दो स्थानों पर 14, 15, 16 और 17 जनवरी को घना कोहरा रहने का अनुमान है।

हिमाचल में कर्मियों और पेंशनरों का 11 हजार करोड़ का एरियर बकाया 

हमीरपुर, ऊना, सिरमौर और बिलासपुर जिलों में एक-दो स्थानों पर 14, 15 और 16 जनवरी को शीत लहर की संभावना है। हिमाचल में न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक है और अधिकतम तापमान सामान्य से कम हैं। पिछले 24 घंटे में कोठी में 14, शिलारू में 7, कोकसर में 6, निचार और भरमौर में 5-5, मनाली में 4 सेंटीमीटर बर्फबारी हुई है।

चंबा में 13, सुन्नी में 10, कसोल में 9, धर्मशाला और जुब्बल हट्टी में 8-8, जुब्बल में 7, पालमपुर में 6, कंडाघाट, करसोग, नगरोटा सूरियां, कसौली और भुंतर में 5-5 और शिमला में 4 मिलीमीटर बारिश हुई है।

हिमाचल में OPS आज से लागू, एरियर को 3 से 4 साल का मांगा वक्त

हिमाचल में महिलाओं को 1,500 और एक लाख रोजगार पर ये फैसला

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें
Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Lahoul Spiti State News

8 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद निकाले अटल टनल रोहतांग में फंसे वाहन

बर्फबारी के चलते दक्षिणी छोर में फंसी थीं करीब 100 गाड़ियां
केलांग। बर्फबारी के चलते अटल टनल रोहतांग के दक्षिणी छोर में फंसे करीब 100 वाहनों को 8 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद निकाला गया। वाहनों को सुरक्षित मनाली की ओर भेजने की प्रक्रिया में जिला पुलिस लाहौल स्पीति के तीन वाहनों का प्रयोग किया गया। इसमें थाना प्रभारी केलांग और उनकी टीम के कुल 15 जवान और स्थानीय स्वंयसेवी शामिल थे। बचाव के दौरान जिला लाहौल स्पीति की पुलिस टीम को रात्रि के करी़ब एक बज गए।
UGC-NET के लिए करें आवेदन, यह लास्ट डेट-इस दिन होगी परीक्षा
मनाली-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग में अटल टनल रोहतांग से सिस्सु , कोकसर और दालंग की ओर कुल 5640 वाहनों की आवाजाही हुई। लाहौल स्पीति में दोपहर समय अढ़ाई बजे ताजा हिमपात शुरू होने से सड़कों पर फिसलन बनी होने के कारण वाहनों को तुरन्त वापस किया गया। इस प्रक्रिया के दौरान लगभग 100 वाहन कुल्लू पुलिस के अधिकार क्षेत्र (अटल टनल रोहतांग के दक्षिणी छोर) पर जाम लगे होने के कारण अटल टनल रोहतांग के उत्तरी छोर पर फंस गए थे, जिन्हें मनाली की ओर सुरक्षित निकालने में लगभग आठ घंटे का समय लगा।
पुलिस ने  जिला में आने वाले दिनों में मौसम खराब रहने के अनुमान की सूरत में मनाली केलांग मार्ग की अनावश्यक यात्राओं को स्थगित करने की सलाह दी जाती है। किसी भी संबंधित जानकारी के लिए जिला आपदा नियंत्रण कक्ष- 94594 61355 और  जिला पुलिस नियंत्रण कक्ष- 89880 92298 पर संपर्क करके सूचना प्राप्त कर सकते हैं।

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें