Categories
Top News Himachal Latest Sirmaur State News

सिरमौर : अग्निवीर पंकज चौहान पंचतत्व में विलीन, छोटे भाई ने दी मुखाग्नि

जबलपुर ट्रेनिंग सेंटर में आया था साइलेंट हार्ट अटैक

सराहां। सिरमौर जिला के पच्छाद उपमंडल की बागथन पंचायत के अग्निवीर पंकज चौहान शुक्रवार को पंचतत्व में विलीन हो गए। अग्निवीर पंकज चौहान का सैन्य सम्मान के साथ पैतृक गांव बघार पावरी में अंतिम संस्कार किया गया। अग्निवीर सैनिक को नाहन फर्स्ट पैरा यूनिट की टीम ने सैन्य सम्मान के साथ गार्ड ऑफ ऑनर दिया। परिजनों सहित क्षेत्रवासियों ने नम आंखों से पंकज को अंतिम विदाई दी। छोटे भाई विनीत चौहान ने अग्निवीर पंकज चौहान को मुखाग्नि दी।

हिमाचल में 20 बने नायब तहसीलदार, रिजल्ट किया घोषित

 

सिरमौर प्रशासन की तरफ से पच्छाद के नायब तहसीलदार अश्वनी कुमार, कानूनगो सुरेश कुमार के अलावा भूतपूर्व सैनिक एकता मंच की तरफ से लाल चंद, नरेंद्र कुमार, संजीव कुमार, एएसआई मोती लाल ने अग्निवीर पंकज चौहान को श्रद्धांजलि अर्पित की। क्षेत्र के सैकड़ों लोग पंकज चौहान को अंतिम विदाई देने के लिए पहुंचे। पंकज के अचानक निधन से बागथन पंचायत में शोक की लहर है।

शुक्रवार सुबह हवाई मार्ग से पंकज चौहान की पार्थिव देह चंडीगढ़ पहुंचाई गई। यहां से सड़क मार्ग से सेना के वाहन में पार्थिव देह को उनके पैतृक गांव बघार पावरी पहुंचाया गया। अग्निवीर पंकज की पार्थिव देह जब घर पहुंची तो पिता सतपाल सिंह, माता रीना देवी व भाई विनीत चौहान फूट-फूट कर रोने लगे। इतनी कम उम्र में ही पंकज इस दुनिया को अलविदा कह गया। पंकज के पिता सतपाल सिंह खेतीबाड़ी करते हैं जबकि मां रीना देवी गृहिणी हैं।

जरा ध्यान दें : मंडी से पंडोह फोरलेन रात को तीन घंटे रहेगा बंद

 

बता दें कि अग्निवीर पंकज चौहान को जबलपुर ट्रेनिंग सेंटर में साइलेंट हार्ट अटैक आया था जिसके चलते उनका निधन हो गया था। बुधवार रात को परिजनों को उनके बेटे के निधन की सूचना दी गई थी। 9 मार्च, 2004 को जन्मे पंकज ने 28 फरवरी, 2023 को जबलपुर में अग्निवीर के दूसरे बैच में प्रशिक्षण शुरू किया था।

हिमाचल और देश दुनिया से जुड़ी हर बड़ी अपडेट के लिए जुड़ें EWN24 NEWS की वेबसाइट https://ewn24.in/ फेसबुक https://www.facebook.com/ewn24 और यूट्यूब https://www.youtube.com/@ewn24news/videos के साथ