Categories
ACCIDENT Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Mandi State News

जोगिंदरनगर-सरकाघाट हाईवे पर खाई में लुढ़की कार, एक की मौत-दो घायल

घायलों को PGI चंडीगढ़ किया गया रेफर

जोगिंद्रनगर। मंडी जिला में जोगिंदरनगर-सरकाघाट हाईवे पर मकरीड़ी के पास एक हादसा पेश आया है। बुधवार देर रात यहां पर एक इनोवा कार खाई में लुढ़क गई। हादसे में कार में सवार 3 लोगों में से एक की मौके पर ही मौत हो गई है जबकि दो लोग गंभीर घायल हैं। घायलों को PGI चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया है। पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है।

सुक्खू सरकार की पहली कैबिनेट कल, विक्रमादित्य सिंह नहीं होंगे शामिल

जानकारी के अनुसार, मृतक और घायल पंजाब के मोहाली जिला के रहने वाले हैं। तीनों के नाम गांव नाडा निवासी संदीप, रितेश तथा सुखप्रीत है। हादसे में रितेश की मौत हुई है वहीं सुखप्रीत और संदीप घायल हैं। दोनों को जोगिंद्रनगर अस्पताल में उपचार के बाद रेफर कर दिया गया।

हिमाचल : ICICI ब्रांच मैनेजर ने किया करोड़ों का घोटाला, म्यूचुअल फंड के पैसे अपने खाते में डाले

बताया जा रहा है कि तीनों चेलिंग स्थित संदीप के ससुराल आ रहे थे, लेकिन जैसे ही उनकी इनोवा कार रात करीब 1:00 बजे मकरीड़ी के नागचला के पास पहुंची तो असंतुलित होकर गहरी खाई में लुढ़क गई। राहगीरों ने घायलों को खाई से निकलाकर सड़क तक पहुंचाया और पुलिस को हादसे की सूचना दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भेजा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें 

Categories
Top News Himachal Latest Crime Shimla State News

शिमला पुलिस ने गहने और नकदी चोरी के दो मामले सुलझाए-3 धरे

जुन्गा के बाद टूटू मामला भी सुलझा

शिमला। हिमाचल की शिमला पुलिस चोरी के मामलों को लेकर गंभीर हो गई है। दो दिन में शिमला पुलिस ने दो मामलों को सुलझाते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।

हिमाचल: चुनाव नतीजों की तैयारी, कर्मचारियों की रहेगी बड़ी जिम्मेदारी

जुन्गा के बाद पुलिस ने टूटू चोरी मामला भी सुलझा लिया है। मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। मामले की आगामी जांच जारी है। मामला पुलिस थाना वेस्ट में दर्ज हुआ था। बता दें कि शिमला के टूटू स्थित एक घर से सोने और चांदी के गहने चोरी का मामला सामने आया था। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। मामले की जांच में पुलिस ने दो लोगों की संलिप्तता मामले में पाई। सबूतों के आधार पर दोनों को गिरफ्तार कर लिया। दोनों ठियोग के रहने वाले हैं।

शिमला: ERP सिस्टम को लेकर SFI का हल्ला, रैली निकाल नारेबाजी

वहीं, इससे पहले पुलिस ने जुन्गा चोरी मामला सुलझाया था। मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया था। पुलिस थाना ढल्ली में दर्ज मामले के अनुसार शिमला के कोटी स्थित एक घर से सोनी गहने और पैसे चोरी हो गए थे। पुलिस ने मामले की जांच में कोटी निवासी एक युवक की संलिप्तता मामले में पाई और उसे गिरफ्तार कर लिया। मामले में आगामी जांच जारी है।

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें