Categories
Politics Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Shimla State News

स्वास्थ्य मंत्री शांडिल बोले- महंगी दवाइयां लिखते हैं कुछ डॉक्टर, सस्ती लिखें

शिमला में जन औषधि दिवस पर मीडिया से बातचीत में कही बात

 

शिमला। हिमाचल के स्वास्थ्य मंत्री कर्नल धनीराम शांडिल ने डॉक्टरों द्वारा महंगी दवाइयां लिखने के मामले में बड़ी बात कही है। ‘जन औषधि दिवस’के अवसर पर मीडिया से बातचीत में स्वास्थ्य मंत्री कर्नल धनीराम शांडिल ने चिकित्सकों से अपील की है कि लोगों को सस्ती दवाइयां ही लिखें। उन्होंने कहा कि जब वह एमपी थे तो उन्हें भी डॉक्टर ने 40 रुपए वाली दवाई की जगह 400 रुपए वाली दवाई लिख दी। उन्होंने कहा कि लोगों को शिकायत के लिए 104 नंबर जारी किया गया है, जिस पर शिकायत की जा सकती है।

योल कैंट से बाहर हुए सिविल क्षेत्र को लेकर अधिसूचना जारी, भेजें सुझाव और आपत्तियां

बता दें कि जन औषधि के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए प्रत्येक वर्ष 7 मार्च को ”जन औषधि दिवस” मनाया जाता है। इस बार भी देश में 5वां ‘जन औषधि दिवस’ मनाया जा रहा है। इसी क्रम में 1 मार्च से 7 मार्च तक पूरे प्रदेश में विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। शिमला में भी आज जन औषधि दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया।

कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री कर्नल धनीराम शांडिल ने मुख्य अतिथि के रूप में  शिरकत की। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग लोगों को सस्ती जन औषधि दवाइयां उपलब्ध करा रहा है।

 

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें