Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Lahoul Spiti State News

स्पीति घाटी : खुलासका के साथ लगते नाले में बाढ़, सात घरों को भारी नुकसान

काजा। हिमाचल प्रदेश के जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति की स्पीति घाटी के खुलासका गांव के साथ लगते नाले में शाम को अचानक जलस्तर बढ़ने के कारण सात घरों को भारी नुकसान पहुंचा है। एडीसी राहुल जैन ने मौके का दौरा करके सभी घरों के 43 सदस्यों को सुरक्षित बाहर निकालने का कार्य करवाया।

Kangra Breaking : खतरे के निशान के करीब पौंग डैम का पानी, छोड़ने का लिया फैसला

इसके बाद सभी को पंचायत घर में शिफ्ट किया गया। इस आपदा के कारण पूरे गांव में काफी नुकसान हुआ है। लोगों के खेत पूरी तरह मलबे से भर चुके हैं। एडीसी राहुल जैन ने बताया कि इस वजह से काजा-लोसर मार्ग भी बाधित हुआ था, लेकिन अब रास्ता बहाल कर दिया गया है। इसके साथ ही प्रभावितों के लिए हर संभव सहायता प्रदान करने का प्रयास किया जा रहा है।

Good News : चंबा से भरमौर सड़क मार्ग हल्के वाहनों की आवाजाही के लिए बहाल