Categories
TRENDING NEWS Top News Himachal Latest SPORTS NEWS Kangra State News

हिमाचल की बेटी वंशिका गोस्वामी ने बॉक्सिंग चैंपियनशिप में जीता सिल्वर मेडल

ज्वालाजी के दरंग की रहने वाली हैं वंशिका

ज्वालाजी। कांगड़ा जिला के ज्वालाजी की वंशिका गोस्वामी ने 66वें नेशनल स्कूल गेम्स में बॉक्सिंग चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीता है। वंशिका की इस उपलब्धि पर पूरी ज्वालाजी में जश्न का माहौल है। वंशिका रविवार को ज्वालाजी पहुंचीं तो उनका फूलमालाएं आदि पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया।

वंशिका गोस्वामी पुत्री शशि गोस्वामी ज्वालाजी की समीपवर्ती पंचायत दरंग की निवासी है। उनके पिता पुलिस में अपनी सेवाएं दे रहे हैं और दादा दीपराज गोस्वामी भी पुलिस विभाग से ही सेवानिवृत्त हुए हैं। उनका परिवार खेलकूद और अन्य सामाजिक गतिविधियों में हमेशा अग्रणी रहा है।

 

वंशिका गोस्वामी ने 66वें नेशनल स्कूल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में प्रदेश का नेतृत्व करते हुए अंडर-19 गेम्स में मध्यप्रदेश के भोपाल में सिल्वर मेडल जीतकर अपना जोरदार प्रदर्शन कर हिमाचल प्रदेश के साथ अपने गुरुजनों और माता-पिता का नाम रोशन किया है।

ऊना में हरियाणा रोडवेज की बस बेकाबू, स्कूटर सवार बुजुर्ग भी आया चपेट में 

वंशिका गोस्वामी ने इस सफलता का श्रेय अपने गुरु और माता-पिता को देते हुए कहा कि भविष्य में उन्हे अभी और कई बड़े मुकाबले खेलने हैं और अपने क्षेत्र का नाम रोशन करना है। हिमाचल प्रदेश शिक्षा बोर्ड के पूर्व सदस्य एवं राष्ट्रपति अध्यापक पुरस्कार विजेता सत्यपाल शर्मा और रविंद्र नाथ टैगोर पब्लिक स्कूल ज्वालाजी के प्राचार्य ओपी वशिष्ठ ने वंशिका के उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।

ज्वालाजी के विधायक संजय रतन ने भी ज्वालाजी की इस बेटी के अविस्मरणीय प्रदर्शन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उसके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं। संजय रतन ने घर पहुंच कर वंशिका गोस्वामी को आशीर्वाद दिया।

धर्मपुर के मंडप में भारी बारिश से तबाही : बाढ़ में बहा पुल, नाले में अटकी पोकलेन

ऊना में बेकाबू हुई हरियाणा रोडवेज की बस, स्कूटी भी आई चपेट में 
हिमाचल और देश दुनिया से जुड़ी हर बड़ी अपडेट के लिए जुड़ें EWN24 NEWS की वेबसाइट https://ewn24.in/ फेसबुक https://www.facebook.com/ewn24 और यूट्यूब https://www.youtube.com/@ewn24news/videos के साथ
Categories
Politics Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Shimla

स्वर्गीय वीरभद्र सिंह थे एक बॉक्सर, याद में करवाई जाएगी बॉक्सिंग चैंपियनशिप

रामपुर में  23 से 26 फरवरी तक होगा आयोजन

शिमला। हिमाचल प्रदेश बॉक्सिंग एसोसिएशन रामपुर में पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय वीरभद्र सिंह मेमोरियल बॉक्सिंग चैंपियनशिप का आयोजन करेगी।

शिमला में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान हिमाचल प्रदेश बॉक्सिंग एसोसिएशन के चीफ राजेश भंडारी ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय वीरभद्र सिंह की याद में हिमाचल प्रदेश बॉक्सिंग एसोसिएशन रामपुर में रामपुर बॉक्सिंग क्लब के साथ एक प्रतियोगिता का आयोजन करने जा रहा है। यह प्रतियोगिता 23 से 26 फरवरी तक चलेगी।

शिमला गेयटी थिएटर में संगोष्ठी, साहित्यकारों के जीवन पर डॉक्यूमेंट्री प्रदर्शित

हिमाचल बॉक्सिंग एसोसिएशन के प्रमुख राजेश भंडारी ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह एक बॉक्सर रहे हैं। उनको याद करते हुए इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में देश भर से कुल 10 टीम हिस्सा लेंगी। इसमें एक टीम डिफेंस सर्विस, एक टीम रेलवे  के साथ-साथ हरियाणा दिल्ली मध्य प्रदेश महाराष्ट्र समेत हिमाचल की टीम हिस्सा लेगी।

कांगड़ा: कार और बाइक की टक्कर में एक युवक की गई जान-एक घायल

राजेश भंडारी ने बताया कि प्रतियोगिता में 70 भाग लेने वाले खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर होंगे। खेल के आयोजन के लिए एक मशाल रामपुर की सभी पंचायतों में भी घूम रही है। इसके जरिए लोगों में खेलों के प्रति जागरूकता और स्वच्छता और ड्रग एब्यूज के लिए जागरूकता फैलाई जा रही है।

शिमला में मंडरा रहे काले बादल, पर्यटकों की बढ़ा रहे धुकधुकी- पढ़ें खबर

बिग बॉस की इस विनर के चेहरे का हुआ बुरा हाल, तस्वीरें देख फैंस हो गए हैरान 

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें