Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Shimla

सोनिया गांधी की बिगड़ी तबीयत, सर गंगा राम अस्पताल में भर्ती

बुखार के कारण हुई हैं एडमिट

नई दिल्ली। कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी को तबीयत बिगड़ने के चलते सर गंगा राम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अस्पताल द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन में बताया गया है कि 76 वर्षीय सोनिया गांधी बुखार के कारण गुरुवार को अस्पताल में भर्ती हुई हैं। फिलहाल सोनिया गांधी की हालत स्थिर है। उनकी निगरानी और जांच की जा रही है।

हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने ट्वीट कर सोनिया गांधी के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने लिखा, ‘दिल्ली के एक निजी अस्पताल में उपचाराधीन कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी जी के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।’

वहीं, उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने लिखा, ‘पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष आदरणीय श्रीमती सोनिया गांधी जी के अस्वस्थ होने और अस्पताल में भर्ती होने की सूचना प्राप्त हुई। हम ईश्वर से उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं।’

Breaking – हिमाचल कैबिनेट बैठक : 780 आशा वर्करों की होगी नियुक्ति, OPS पर भी चर्चा

गौर हो कि इस साल यह दूसरी बार है, जब सोनिया गांधी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इससे पहले जनवरी में सोनिया गांधी को वायरल श्वसन संक्रमण के इलाज के लिए दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। सोनिया गांधी 12 जून को सांस लेने में परेशानी के कारण सर गंगा राम अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां पता चला कि उनके सांस की नली में फंगल इन्फेक्शन है।

चौहान का तंज-नॉर्थ ईस्ट के चुनाव खत्म, केंद्र ने जारी की महंगाई की किस्त

 

Categories
TRENDING NEWS Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Shimla State News

हिमाचल: जुकाम, बुखार और गले में हो खराश तो जाएं अस्पताल-करवाएं कोरोना टेस्ट

अपने आप को कर लें आइसोलेट
शिमला। बाहरी कई देशों में बढ़ते कोरोना के प्रकोप को देखते हुए भारत सरकार अलर्ट हो गई है। भारत सरकार ने सभी राज्यों को जरूरी दिशा निर्देश जारी किए हैं। इसके बाद हिमाचल स्वास्थ्य विभाग भी सतर्क हो गया है। कोरोना से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने कमर कस ली है। अस्पतालों में दवाइयों का स्टॉक मुहैया करवा दिया है। लोगो से भी कोविड नियमों का पालन करने की अपील कर रहा है।
हिमाचल मिशन डि-नोटिफाई- सड़कों पर उतरी भाजपा, शिमला में प्रदर्शन
स्वास्थ्य विभाग के उप-निदेशक रमेश चंद ने कहा कि विभाग कोरोना से निपटने के लिए तैयार है और बीते दो साल भी स्वास्थ्य विभाग ने अच्छा काम किया है और अब कोरोना का नया वेरिएंट दस्तक दे रहा है, जिससे निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से तैयार है। मेडिकल कॉलेज के साथ-साथ जिला के अस्पतालों में दवाइयों का पूरा स्टॉक है और कोविड सेंटर भी पहले से ही बने हुए हैं।
उन्होंने कहा कि नए कोरोना वेरिएंट के लक्षण भी पहले जैसे हैं और जुकाम, बुखार और गले में खराश जैसे लक्षण आएं तो तुरंत अस्पताल जाकर  टेस्ट करवाएं ओर अपने आप को आइसोलेट कर लें। उन्होंने कहा कि कोरोना से बचने के लिए कोविड नियमों का पालन करना जरूरी है।
बता दें कि कोरोना को लेकर सचिव स्वास्थ्य ने भी प्रदेश के सभी सीएमओ, एमएस और मेडिकल कॉलेज के प्रमुखों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से  बैठक की है। बैठक में कोरोना टेस्ट बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। RAT की जगह RTPCR टेस्ट करने का निर्णय भी लिया गया है। लोगों से कोरोना वैक्सीन की तीसरी डोज लेने का भी आह्वान किया है।