Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR State News

सराहनीय: बाबा बालक नाथ मंदिर न्यास के गैर सरकारी सदस्य नहीं लेंगे मानदेय

नवगठित न्यास की आम बैठक एवं वार्षिक बजट में लिया निर्णय

 

दियोटसिद्ध। उत्तर भारत के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल बाबा बालक नाथ मंदिर के नवगठित न्यास की आम बैठक एवं वार्षिक बजट बैठक मंगलवार को दियोटसिद्ध में आयोजित की गई, जिसमें स्थानीय विधायक इंद्र दत्त लखनपाल, न्यास के अध्यक्ष एवं बड़सर के एसडीएम रोहित शर्मा, अन्य अधिकारी तथा न्यास के गैर सरकारी सदस्य उपस्थित रहे। बैठक में बाबा बालक नाथ मंदिर न्यास और इससे संबंधित अन्य संस्थानों से संबंधित कई मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की गई।

मंडी में सेल्स एग्जीक्यूटिव, क्लर्क, वाहन चालक के पदों को होंगे साक्षात्कार

 

इस अवसर पर न्यास के गैर सरकारी सदस्यों ने निर्णय लिया कि वे न्यास से कोई मानदेय नहीं लेंगे तथा बाबा बालक नाथ मंदिर एवं इससे संबंधित संस्थानों में बेहतरीन सुविधाओं के प्रावधान की दिशा में लगातार कार्य करेंगे। गैर सरकारी सदस्यों के इस निर्णय की सराहना करते हुए विधायक इंद्र दत्त लखनपाल ने कहा कि बाबा बालक नाथ मंदिर में केवल हिमाचल प्रदेश ही नहीं, बल्कि देश के अन्य राज्यों तथा विदेशों से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं। इनकी बाबा बालक नाथ के प्रति गहन आस्था है।

UPSC का फाइनल रिजल्ट घोषित, इशिता किशोर बनी इंडिया टॉपर

विधायक ने कहा कि देश-विदेश के श्रद्धालुओं को बेहतरीन सुविधाएं उपलब्ध करवाना, मंदिर परिसर और इसके आस-पास के क्षेत्र का चहुमुखी विकास तथा न्यास से संबंधित संस्थानों में आधुनिक सुविधाओं का प्रावधान करना न्यास के प्रत्येक सदस्य की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

इंद्र दत्त लखनपाल ने कहा कि बाबा बालक नाथ मंदिर परिसर के विकास एवं सौंदर्यीकरण के लिए एशियन डेवलपमेंट बैंक की मदद से 65 करोड़ रुपये की परियोजना मंजूर की गई है। इससे दियोटसिद्ध और इसके आस-पास के क्षेत्रों का चहुमुखी विकास सुनिश्चित होगा। बैठक में मंदिर परिसर में सोलर पैनल एवं लाइट्स लगाने, बड़सर से दियोटसिद्ध सड़क पर भी महत्वपूर्ण स्थानों पर सोलर लाइट्स लगाने और श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बड़सर, सलौणी, बिझड़ और चकमोह पंचायत में शौचालय एवं स्नानगृहों का निर्माण करवाने का निर्णय लिया गया।

न्यास के पदाधिकारियों ने गरीब परिवारों के बच्चों की शादी के लिए दी जाने वाली सहायता राशि 11 हजार रुपये से बढ़ाकर 15 हजार रुपये करने और गरीबों के लिए मेडिकल सहायता साढ़े सात हजार रुपये से बढ़ाकर दस हजार रुपये करने को स्वीकृति प्रदान की। कैंसर या अन्य गंभीर रोगों से ग्रस्त लोगों को साल में दो बार सहायता राशि जारी करने का निर्णय भी लिया गया। न्यास ने टीबी मुक्त अभियान के तहत जिला में टीबी के 50 रोगियों को गोद लेने को भी मंजूरी प्रदान की।

मंडी: बारिश, तेज हवाएं और बिजली चमकने की चेतावनी जारी-प्रशासन अलर्ट

बैठक में कई अन्य मुद्दों पर भी व्यापक चर्चा की गई। न्यास के अध्यक्ष एवं एसडीएम रोहित शर्मा और मंदिर अधिकारी धर्मपाल नेगी ने इन मुद्दों का विस्तृत ब्यौरा प्रस्तुत किया। इस अवसर पर बाबा बालक नाथ मंदिर न्यास की सदस्य अरविंदर कौर डोगरा, कृष्ण चौधरी, कैप्टन सुरेंद्र सोनी, हरिकृष्ण, धनीराम संगर, पुरषोत्तम चंद, रोशन चौधरी, रौनकी राम, मनोज शर्मा, भरत अरुण राय, राजेश बनयाल, राकेश रत्न, विशेष आमंत्रित सदस्य अमी चंद शर्मा, नितिन शर्मा, विजय ढटवालिया, विपिन ढटवालिया, कुलदीप कुमार, पवन शर्मा, रमेश शर्मा, किशोरी लाल, समीर सेन, योगराज कालिया, संजय शर्मा, केवल धीमान, राजीव पटियाल, सुनील कुमार, कर्नल पीसी अत्री, सुशील शर्मा, डैनी जसवाल, विशाल राणा, भगवान दास गर्ग और सरकारी सदस्य भी उपस्थित थे।

HPPSC: असिस्टेंट प्रोफेसर कॉमर्स की अस्थाई Answer Key जारी 

हिमाचल और देश दुनिया से जुड़ी हर बड़ी अपडेट के लिए जुड़ें EWN24 NEWS की वेबसाइट https://ewn24.in/ फेसबुक https://www.facebook.com/ewn24 और यूट्यूब https://www.youtube.com/@ewn24news/videos के साथ

Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Dharam/Vastu Hamirpur

बाबा बालक नाथ मंदिर में चैत्र मास मेलों का आगाज, उमड़ा आस्था का सैलाब

डीसी देबश्वेता बनिक ने किया शुभारंभ

हमीरपुर। उत्तर भारत के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल बाबा बालक नाथ मंदिर दियोटसिद्ध में चैत्र मास मेले मंगलवार से आरंभ हो गए। हमीरपुर की डीसी एवं बाबा बालक नाथ मंदिर न्यास की आयुक्त देबश्वेता बनिक ने मंदिर परिसर में पूजा-अर्चना, हवन और झंडा रस्म के साथ चैत्र मास मेलों का शुभारंभ किया।

डीसी ने एसपी डॉ. आकृति शर्मा, एसडीएम बड़सर एवं बाबा बालक नाथ मंदिर न्यास के अध्यक्ष शशिपाल शर्मा, पूर्व विधायक मनजीत डोगरा, मंदिर के महंत राजेंद्र गिरि और अन्य गणमान्य लोगों के साथ मंदिर में पूजा-अर्चना और हवन किया तथा उसके बाद झंडा रस्म में भाग लिया। एक माह तक चलने वाले इन मेलों के शुभारंभ अवसर पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी।

सुक्खू पहली बार बने थे विधायक, इसी ऑल्टो कार में पहुंचे से विधानसभा

झंडा रस्म और अन्य परंपराओं के निर्वहन के बाद डीसी ने मंदिर परिसर में विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा मेलों के संचालन के संबंध में अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किए।

बजट सत्र: हिमाचल में नहीं कोई राज्य मार्ग, कर दिए हैं डिनोटिफाई 

देबश्वेता बनिक ने बताया कि चैत्र मास मेलों के दौरान बाबा बालक नाथ मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के मद्देनजर सभी आवश्यक प्रबंध किए गए हैं। इस दौरान मंदिर को 24 घंटे खुला रखने का निर्णय लिया गया है। मंदिर परिसर में सुरक्षा, सफाई व्यवस्था, बिजली-पानी, चिकित्सा, लंगर, पार्किंग और अन्य सभी आवश्यक प्रबंध किए गए हैं।

बजट सत्र 2023 : विधायक निधि रोकने पर भड़का विपक्ष, सदन से किया वॉकआउट

दियोटसिद्ध के आस-पास की सभी सड़कों पर यातायात सुचारू बनाए रखने के लिए भी पर्याप्त संख्या में पुलिस और होमगार्डस जवानों की तैनाती की गई है। इस अवसर पर डीसी ने श्रद्धालुओं से भी बातचीत की और मंदिर परिसर में उपलब्ध करवाई जा रही विभिन्न सुविधाओं के संबंध में फीडबैक भी लिया।

हिमाचल: 8वीं और आईटीआई पास के लिए नौकरी का मौका

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें 

Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Shimla State News Uncategorized

माता चिंतपूर्णी और बाबा बालक नाथ मंदिर के लिए रोपवे को कवायद

डिप्टी सीएम ने अधिकारियों को संभावनाएं तलाशने के निर्देश दिए

शिमला। डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने अधिकारियों को माता चिंतपूर्णी मंदिर और बाबा बालक नाथ जी मंदिर के लिए रोपवे विकसित करने की संभावनाएं तलाशने के निर्देश दिए। यह निर्देश डिप्टी सीएम ने रोपवे एवं त्वरित परिवहन विकास निगम (आरटीडीसी) के कार्यों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए दिए।

D.El.Ed CET 2022 चौथे चरण की काउंसलिंग 26 से-इन्हें मिला गोल्डन चांस

डिप्टी सीएम ने निगम द्वारा कार्यान्वित की जा रही सभी परियोजनाओं और गतिविधियों का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि रोपवे परिवहन का एक पर्यावरण हितैषी साधन है। इसके माध्यम से हिमालयी क्षेत्रों में यात्रा की दूरी को पर्याप्त रूप से कम होती है, क्योंकि पहाड़ी इलाकों में एक किलोमीटर रोपवे लगभग 5-6 किलोमीटर सड़क दूरी के बराबर होता है।

वीरभद्र सिंह के पीएसओ रहे पदम दास ठाकुर का सेवा विस्तार रद्द

 

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की पर्यावरण के अनुकूल, स्वच्छ और हरित परिवहन के इस साधन को बड़े पैमाने पर लागू करने की योजना है। इसके माध्यम से शहरों में भीड़-भाड़ को कम करने, छूटे हुए कस्बों में परिवहन सुविधा और पर्यटन की क्षमता को बढ़ावा प्रदान किया जाएगा। आरटीडीसी ने शिमला में इस परियोजना के लिए जमीनी स्तर पर कार्य शुरू कर दिया है।

शिमला: शहर में जाम से बचने को रोडमैप तैयार, 106 जवान रहेंगे तैनात

 

डिप्टी सीएम ने आरटीडीसी को अगले पांच वर्षों में इस परियोजना का सुचारू रूप से संचालन शुरू करने के निर्देश दिए। इस रोपवे परियोजना में 1546.40 करोड़ रुपये की लागत के साथ 15 स्टेशनों को जोड़ने वाले 14.69 किलोमीटर रोपवे का नेटवर्क होगा। यह शहरी रोपवे परियोजना विश्व की अपनी तरह की दूसरी और भारत में पहली परियोजना होगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार धर्मशाला और मनाली के लिए इसी तरह की शहरी रोपवे परियोजनाओं को विकसित करने की योजना बना रही है।

क्लर्क की इस छंटनी परीक्षा के नहीं मिले हैं एडमिट कार्ड तो करें ऐसा

 

डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने आरटीडीसी को राज्य में ग्रामीण अधोसंरचना विकास निधि के तहत रोपवे विकास के लिए नाबार्ड के दिशा-निर्देशों को तत्काल स्वीकृति के लिए मंत्रिमंडल की बैठक में लाने के निर्देश दिए ताकि 329 असंबद्ध बस्तियों (250 से जनसंख्या से अधिक) को संपर्क सुविधा प्रदान करने के लिए समग्र रोपवे का निर्माण करने के साथ-साथ कृषि और बागवानी उत्पादों की ढुलाई नाबार्ड आरआईडीएफ के तहत बड़े पैमाने पर की जा सके।

HRTC को 1350 करोड़ का घाटा, इलेक्ट्रिक वाहन नीति बनेगी संजीवनी

 

उन्होंने आरटीडीसी को अगले पांच वर्षों में प्रत्येक जिले में कम से कम एक रोपवे विकसित करने के निर्देश दिए ताकि राज्य में संपर्क सुविधा बढ़ाकर रोजगार सृजन के साथ-साथ पर्यटन संभावनाओं को बढ़ावा मिल सके। बैठक में प्रधान सचिव परिवहन आरडी नजीम, आरटीडीसी के निदेशक अजय शर्मा, आरटीडीसी के मुख्य महाप्रबंधक रोहित ठाकुर और निगम के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

शिमला में इलेक्ट्रिक वाहन की टेस्ट ड्राइव, डिप्टी सीएम ने की सवारी

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें