Categories
TRENDING NEWS Top News Himachal Latest Crime Kangra State News

मैक्लोडगंज तिब्बती मॉडल केस : पुलिस ने एक्सेस फोर्स का तो नहीं किया इस्तेमाल-होगी जांच

वीडियो वायरल होने के बाद एसपी कांगड़ा ने कही बात

मैक्लोडगंज। धर्मशाला के मैक्लोडगंज बाजार में तिब्बती मॉडल व उसके दोस्तों और पुलिस के बीच मारपीट का वीडियो का मामला गरमाता जा रहा है। मामला कुछ दिन पहले का है। अब एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें महिला पुलिसकर्मी तिब्बत की पहली ट्रांसजेंडर मॉडल तेनजिन मारिको पर डंडे बरसाती दिख रही हैं।

हमीरपुर : सिक्योरिटी गार्ड और सुपरवाइजर की होगी भर्ती, 10वीं पास ले सकेंगे भाग 

 

वीडियो में तेनजिन मारिको यह कहती भी सुनाई दे रही हैं कि एसपी को कॉल कर शिकायत करूंगी। महिला पुलिस कर्मी डंडे बरसाना बंद नहीं करती हैं। ट्रांसजेंडर मॉडल तेनजिन मारिको को भी गुस्सा आ जाता है और महिला पुलिसकर्मी के हाथ से डंडा छीन लेती हैं और हवा में लहराते हुए जमीन पर फेंक देती हैं।

इस वीडियो पर लोगों के कमेंट आ रहे हैं और कुछ लोग पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठा रहे हैं। वहीं, वायरल वीडियो संज्ञान में आने के बाद एसपी कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री ने मामले की जांच की बात कही है।

चंबा-हरिद्वार HRTC बस में कारतूस मिलने का मामला, कंडक्टर ने की यह गलती

 

एसपी ने कहा है कि वायरल वीडियो में पुलिस और विदेशी व स्थानीय लोगों के बीच हुई मारपीट जांच का विषय है। इसे लेकर भी जांच की जाएगी कि कहीं पुलिस की तरफ से एक्सेस फोर्स का इस्तेमाल तो नहीं किया गया था।

उन्होंने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि मामले में 12 लोगों को हिरासत में लिया गया था, जिनका मेडिकल भी करवाया गया। ये सभी नशे में धुत्त थे और हुड़दंग मचा रहे थे।

चांद के बाद अब सूर्य की ओर भारत : ISRO के Aditya-L1 की कामयाब लॉन्चिंग

उन्होंने कहा कि मामला किसी समुदाय विशेष के खिलाफ नहीं है, बल्कि हुड़दंग को लेकर है। लॉ एंड ऑर्डर तोड़ने और शांति भंग करने वालों के खिलाफ पुलिस नियमों के अनुसार कार्रवाई करती है।

बता दें कि सोशल मीडिया पर धर्मशाला में मैक्लोडगंज का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें तिब्बत की पहली ट्रांसजेंडर मॉडल तेनजिन मारिको और दोस्तों की पुलिस के साथ बहस हो रही है। वीडियो में महिला पुलिसकर्मी और मॉडल के बीच गहमागहमी हो रही है जिसके बाद एक पुलिसकर्मी हाथ में डंडा लिए मॉडल को पीटने लगी।

मुख्यमंत्री सुक्खू के विदेश जाने को लेकर फैलाई जा रही अफवाह, शिकायत दर्ज

इसी बीच मॉडल के दोस्त भी बीच बचाव करते नजर आए तो पुलिस ने उन पर डंडे से वार किया। मामला इतना बिगड़ गया कि बार-बार रोकने के बाद भी पुलिस कर्मी डंडे से वार करती रहीं। इतने में मॉडल ने पुलिस कर्मी के हाथ से डंडा छीन लिया और हवा में घुमाने लगी। इस पर पुलिस कर्मियों ने मिलकर उसे पकड़ा और डंडा वापस छीन लिया।

पुलिस ने मामले में ट्रांसजेंडर मॉडल तेनजिन मारिको और दोस्तों सहित कुल 12 लोगों को हिरासत में लिया जिनमें दो नाइजीरियन महिलाएं भी शामिल थे।

शिमला : सुरक्षा जवान और सुपरवाइजर की होगी भर्ती, 10वीं पास ले सकते हैं भाग

सभी आरोपियों के खिलाफ पुलिस एक्ट की धारा 114 और 115 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एसपी कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि तिब्बती और विदेशी पर्यटकों ने हंगामा कर पुलिस टीम के कार्य में बाधा पहुंचाई है।

सभी को रजिस्ट्रेशन ऑफ फॉरनर्स एक्ट की धारा के तहत भारत से करने की कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। हालांकि कुछ स्थानीय लोगों को पुलिस ने फाइन लगाकर छोड़ भी दिया है। उन्होंने कहा कि फाइल देखने से लग रहा है कि लोगों का अल्कोहल लेवल नॉर्मल से पांच से छह गुणा ज्यादा था।

हिमाचल में 13 पुलिस अधिकारी बदले, IG जहूर जैदी को मिली तैनाती

गंभरोला खड्ड मामला : फैक्ट फाइंडिंग कमेटी गठित, 7 दिन में प्रस्तुत करेगी रिपोर्ट

 

हिमाचल डीजीपी डिस्क अवॉर्ड : 304 पुलिस अधिकारी और कर्मचारी होंगे सम्मानित-पढ़ें लिस्ट 

 

सचिवालय के बाहर कोविड वॉरियर्स का हल्ला बोल, मुख्यमंत्री से मांगी सेवा विस्तार की गारंटी

हिमाचल हाईकोर्ट में भरे जाएंगे 40 पद, क्लर्क के 15 पदों पर होगी भर्ती

 

बिलासपुर : गंभरोला खड्ड का पानी हुआ लाल, फैक्ट्री सील, सैंपल लिए

 

 

जवाहर नवोदय विद्यालय के आवेदनों की दुरुस्ती के लिए 2 सितंबर तक का समय

 

हिमाचल और देश दुनिया से जुड़ी हर बड़ी अपडेट के लिए जुड़ें EWN24 NEWS की वेबसाइट https://ewn24.in/ फेसबुक https://www.facebook.com/ewn24 और यूट्यूब https://www.youtube.com/@ewn24news/videos के साथ
Categories
TRENDING NEWS Top News Himachal Latest Crime Solan State News

धर्मपुर सड़क हादसा : आरोपी चालक के पास नहीं था फोर-व्हीलर लाइसेंस

सोलन। हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के धर्मपुर में इनोवा कार द्वारा 9 मजदूरों को रौंदने के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस जांच में पाया गया है कि आरोपी चालक के पास सिर्फ टू-व्हीलर चलाने का ही लाइसेंस है और हादसे के समय उसके पास गाड़ी के कागजात भी नहीं थे।

9 मार्च को पांवटा साहिब पहुंचेंगे हर्षवर्धन चौहान, होला मोहल्ला मेले का करेंगे आगाज

इसके साथ ही पुलिस जांच में यह भी खुलासा हुआ है कि हादसा तेज रफ्तार के कारण हुआ। यही कारण है कि चालक कार को कंट्रोल नहीं कर पाया और टक्कर इतनी जोर से लगी कि 2 मजदूरों के शव बैरियर के बाहर मिले, साथ ही क्रैश बैरियर भी पूरी तरह से बेंड हो गया। पुलिस को हादसे की अभी तक कोई सीसीटीवी फुटेज नहीं मिली है।

वहीं, एसपी सोलन वीरेंद्र शर्मा ने कहा कि पुलिस की शुरुआती जांच में घटना के आरोपी चालक राजेश के पास फोर-व्हीलर चलाने का लाइसेंस नहीं मिला। जो लाइसेंस मिला है, वह टू-व्हीलर चलाने का है। पुलिस जांच में यह भी पता चला है कि घटना का मुख्य कारण तेज रफ्तार था। उन्होंने कहा कि पुलिस ने मामला दर कर लिया है आगामी कार्रवाई की जा रही है।

काम पर जा रहे थे मजदूर तभी आई तेज रफ्तार गाड़ी

शिमला : पीटरहॉफ में सीएम ने समर्थकों संग मनाई होली, उड़ाया गुलाल-डाली नाटी

बता दें कि कालका-शिमला नेशनल हाईवे पर मंगलवार को सुक्की जोहड़ी में एक इनोवा गाड़ी ने 9 मजदूरों को कुचल डाला था। हादसा मंगलवार सुबह करीब 9.45 बजे पेश आया था जब ये सभी मजदूर काम के लिए जा रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसे के बाद धर्मपुर की एंबुलेंस मौके पर पहुंची और तुरंत घायलों को 108 की ईएमटी संगीता ने प्राथमिक उपचार देने के बाद अस्पताल पहुंचाया ।

हादसा लांबा अस्पताल के सामने पेट्रोल पंप के समीप हुआ। मृतकों की पहचान गुड्डू यादव, राजा वर्मा, निप्पु निसाद, मोती लाल यादव, सन्नी देवल के रूप में हुई है। हादसे का शिकार हुए मजदूर यूपी के कुशीनगर व बिहार के छपरा के रहने वाले थे। हादसे को अंजाम देने वाली इनोवा गाड़ी नंबर एचपी 02 ए 15 40 के चालक की पहचान राजेश पुत्र प्रेम खरोली पोस्ट ऑफिस गडखल तहसील कसौली के रूप में हुई है।

गौर हो कि परवाणू से सोलन तक फोरलेन सड़क का निर्माण पूरा हो गया है, लेकिन अधिकतर जगह लोगों के पैदल चलने के लिए फुटपाथ नहीं है। जो कुछ जगह सड़क के किनारे बचती भी है तो वहां गाड़ियां पार्क रहती हैं। ऐसे में लोगों को सड़क पर पैदल चलना पड़ता है जिस कारण यहां पर हमेशा हादसे होने का खतरा बना रहता है।

स्वास्थ्य मंत्री शांडिल बोले- महंगी दवाइयां लिखते हैं कुछ डॉक्टर, सस्ती लिखें