Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Jobs/Career Hamirpur State News

हिमाचल :  नौकरी के साथ पढ़ाई करने का भी मौका, हमीरपुर में होंगे साक्षात्कार

आईटीआई हमीरपुर में 7 को डैनसो कंपनी लेगी इंटरव्यू
हमीरपुर। दुनिया भर में कार और अन्य वाहन निर्माता कंपनियों को महत्वपूर्ण उत्पाद जैसे-थर्मल, पावरट्रेन, गतिशीलता, विद्युतीकरण और इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम इत्यादि प्रदान करने वाली प्रसिद्ध कंपनी डैनसो हरियाणा प्राइवेट लिमिटेड 7 नवंबर को हिमाचल के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान हमीरपुर में कैंपस रिक्रूटमेंट साक्षात्कार लेने जा रही है। इसमें चयनित युवाओं को नौकरी के साथ-साथ पढ़ाई करने का भी सुनहरा मौका मिलेगा।
हमीरपुर में टीजीटी बैचवाइज भर्ती के साक्षात्कार की तिथियां तय-जानें
संस्थान के प्रधानाचार्य सुभाष चंद ने बताया कि कंपनी द्वारा चयनित अभ्यर्थियों को नेशनल एजुकेशन पॉलिसी के अंतर्गत यूजीसी से अनुमत कलिंगा विश्वविद्यालय से बी-वीओसी (बैचलर इन वोकेशनल स्टडीज) प्रोग्राम के लिए नामांकित किया जाएगा।
खुलासा : सोलन में बैठकर बाहरी देशों में रह रहे भारतीयों से कनाडा वीजा के नाम रहे थे ठगी
बी-वीओसी प्रोग्राम तीन वर्षीय डिग्री प्रोग्राम है, जोकि ग्रेजुएशन के समकक्ष है। बी-वीओसी प्रोग्राम में मल्टी एग्जिट का विकल्प भी है और एक वर्ष पश्चात डिप्लोमा सर्टिफिकेट, दो वर्ष पश्चात एडवांस डिप्लोमा सर्टिफिकेट और तीन वर्ष पूर्ण होने के पश्चात बी-वीओसी डिग्री प्राप्त होगी। बी-वीओसी डिग्री होल्डर पोस्ट-ग्रेजुएशन के लिए भी पात्र होंगे।
नई दिल्ली: एम्स पहुंचे अशोक गहलोत, मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू का जाना हालचाल
प्रधानाचार्य ने बताया कि 12वीं पास युवा या सत्र 2023 में फिटर, टर्नर, मशीनिस्ट, इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक, इलेक्ट्रीशियन ट्रेड के आईटीआई पास युवा साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं।
अभ्यर्थी की आयु 18 से 23 वर्ष तक होनी चाहिए। इनका चयन लिखित परीक्षा और पर्सनल इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। चयनित अभ्यर्थियों को प्रतिमाह कुल 16,685 छात्रवृत्ति मिलेगी। अभ्यर्थी को परफॉरमेंस और कंपनी की जरूरत के अनुसार डैनसो कंपनी में नियमित किया जाएगा।
HRTC की तीसरी धार्मिक स्थल बस सेवा शुरू, डिप्टी सीएम ने दिखाई हरी झंडी
चयनित अभ्यार्थियों को सब्सिडी भोजन, सुरक्षा किट, परिवहन सुविधा, चिकित्सा सुविधा भी उपलब्ध करवाई जाएगी। इच्छुक अभ्यर्थी अपने समस्त मूल प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, पैन कार्ड, रिज्यूम और इनकी 3-3 छायाप्रतियों और 6 फोटो सहित साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं।
अधिक जानकारी के लिए संस्थान के दूरभाष नंबर 01972-222609 पर भी संपर्क किया जा सकता है।

कुल्लू दशहरा में रंगे हाथ धरा जेब कतरा, मोबाइल, नगदी, पर्स बरामद 

कांगड़ा जिला में इन सामान्य और ई -बस रूट के लिए मिलेंगे परमिट-जानें डिटेल

Video :किन्नौर में लैंडस्लाइड, नेशनल हाईवे पांच पर फिर थमे वाहनों के पहिए

हिमाचल और देश दुनिया से जुड़ी हर बड़ी अपडेट के लिए जुड़ें EWN24 NEWS की वेबसाइट https://ewn24.in/ फेसबुक https://www.facebook.com/ewn24 और यूट्यूब https://www.youtube.com/@ewn24news
Categories
Top News Lifestyle/Fashion Himachal Latest KHAS KHABAR Shimla State News

पढ़ाई और करियर का प्रेशर कहीं आपके बच्चे से न करवा दे कुछ गलत

NEET में तीन बार हुआ असफल होने के बाद युवक ने उठाया ये कदम

शिमला। मां-बाप कई बार बच्चों पर पढ़ाई और करियर को लेकर इतना ज्यादा प्रेशर डाल देते हैं कि बच्चा कुछ ऐसा कदम उठाने का मजबूर हो जाता है जिससे उसकी पूरी जिंदगी ही खत्म हो जाती है। कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है हिमाचल प्रदेश में।

बिलासपुर निवासी 20 साल के युवक पर घर वालों का ऐसा दबाव बना कि वह सही गलत सब भूल कर गलत कदम उठा बैठा। युवक ने सर्टिफिकेट के साथ छेड़छाड़ कर आईजीएमसी शिमला में एमबीबीएस में एडमिशन ले ली लेकिन जब वेरिफिकेशन हुई तो उसकी असलियत सबके सामने आ गई।

मामले में आरोपी छात्र को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस पूछताछ के दौरान आरोपी छात्र ने बताया कि उसके ऊपर NEET पास करने का प्रेशर था। छात्र के परिवार से अधिकतर डॉक्टर के पेशे में है जिसके चलते परिवार वालों ने छात्र पर डॉक्टर बनने का दबाव बनाया और इसका नतीजा ये हुआ कि उसने NEET के रिजल्ट में ही टेंपरिंग की। वह पहले भी तीन बार NEET दे चुका था, लेकिन क्वालीफाई नहीं हो पा रहा था। इसके बाद उसने किसी जानने वाली लड़की के नंबरों के साथ छेड़छाड़ की औऱ खुद ही नकली सर्टिफिकेट तैयार कर एडमिशन भी ले ली।

हिमाचल विधानसभा : डिनोटिफाई मुद्दे पर हंगामा, विपक्ष ने किया वॉकआउट

दरअसल, आईजीएमसी में एमबीबीएस पर फर्जी एडमिशन लेने का मामला आया सामने आया है जिसमें आईजीएमसी के प्रिंसिपल की तरफ से मिली शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी छात्र को गिरफ्तार कर लिया है। फर्जीवाड़ा एमबीबीएस में एडमिशन का है एक छात्र ने फर्जी दस्तावेज से एमबीबीएस में एडमिशन ले ली लेकिन जब दस्तावेज की वेरिफिकेशन हुई तो दस्तावेज नकली पाए गए।

आरोपी छात्र ने नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) द्वारा एमबीबीएस में प्रवेश के लिए करवाई गई प्रवेश परीक्षा (नीट) के रिजल्ट में ही छेड़छाड़ कर खुद ही फर्जी सर्टिफिकेट तैयार किया। इसी सर्टिफिकेट के आधार पर वह अटल मेडिकल विश्वविद्यालय नेरचौक मंडी में आयोजित काउंसलिंग में शामिल हुआ। झूठे दस्तावेज के आधार पर उसका दाखिला आईजीएमसी शिमला में कंफर्म हो गया।

फर्जी दस्तावेजों के आधार पर उसने कॉलेज में एडमिशन ली और नियमित कक्षाएं भी लगाना शुरू कर दीं। आरोपी बिलासपुर जिला के घुमारवीं के रहने वाला है। इसने जिस नाम के सर्टिफिकेट के साथ छेड़छाड़ की वह एक छात्रा का है। मामला सामने आने के बाद कॉलेज प्रशासन ने इसे कॉलेज से निष्कासित कर दिया है। वहीं, इसके खिलाफ लक्कड़ बाजार चौकी में शिकायत दर्ज करवाई गईं है जिसके आधार पर पुलिस ने छात्र को गिरफ्तार कर आगामी छानबीन शुरू कर दी है।

पुलिस की छानबीन में एक हैरान करने वाली बात सामने आई है। छात्र के परिवार से अधिकतर डॉक्टर के पेशे में है जिसके चलते परिवार वालों ने छात्र पर डॉक्टर बनने का दबाव बनाया है और इसका नतीजा ये हुआ कि न चाहते हुए भी छात्र ने फर्जी दस्तावेज बनाकर एमबीबीएस में एडमिशन ली। जिसके लिए छात्र के साथ-साथ परिवार भी काफी हद तक ज़िम्मेदार है।

हिमाचल में 6 जनवरी तक सताएगी शीतलहर, 7 से खराब हो सकता है मौसम

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें