Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Hamirpur State News

सीएम सुक्खू बोले- हिमाचल में लाई जाएगी नई रोजगार नीति, निवेश को देंगे बढ़ावा

53वें पूर्ण राज्यत्व दिवस समारोह में कही बात

हमीरपुर। सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि सरकार हिमाचल में नई रोजगार नीति लाएगी। इसके अलावा नई निवेश नीति लाने और युवाओं को उद्योग व कारोबार स्थापित करने के लिए बिना ब्याज ऋण उपलब्ध करवाने के लिए उचित कदम उठाने की भी बात कही। सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने हमीरपुर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला छात्र में 53वें पूर्ण राज्यत्व दिवस समारोह की अध्यक्षता की।

Breaking : ऊना के भरवाईं-मुबारकपुर रोड पर मिले शव की हुई पहचान, पंजाब की रहने वाली युवती

 

समारोह में संबोधित करते हुए सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि सरकार नई रोजगार नीति लाएगी। पर्यटन हमारी आर्थिकी का मुख्य जरिया है। प्रकृति, ग्रामीण, धार्मिक, बागवानी साहसिक पर्यटन पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। इससे स्थानीय लोगों को बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर मिलेंगे। साथ ही ग्रामीण स्तर तक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।

BREAKING : भरवाईं-मुबारकपुर रोड पर मिला युवती का शव, हत्या की आशंका

 

उन्होंने कहा कि युवाओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए पर्यटन योजनाओं को स्टार्ट अप से जोड़ा जाएगा। निजी क्षेत्र में युवाओं को रोजगार मिले, इसके लिए निवेश को बढ़ावा देने का प्रयास होगा। सरकार नई निवेश नीति लाएगी। निवेशकों की सुविधा के लिए सरकार द्वारा बंधनों को कम किया जाएगा।

हिमाचल में गणतंत्र दिवस पर 359 बंदियों को मिलेगी विशेष मुआफी

 

सीएम सुक्खू ने कहा कि सरकार किसान, बागवान और पशुपालकों की आय में बढ़ोतरी करने की दिशा में प्रयास कर रही है। इसको लेकर अधिकारियों को दिशा निर्देश दे दिए गए हैं। हिमाचल को फल राज्य के रूप में जाना जाता है। सरकार का संकल्प है कि किसानों और बागवानों के फलों की कीमत तय करने में उनकी भागीदारी सुनिश्चित की जाए। युवाओं को उद्योग व कारोबार स्थापित करने के लिए बिना ब्याज के ऋण उपलब्ध करवाने के लिए उचित कदम उठाए जाएंगे।

राजू श्रीवास्तव के बेटे ने ‘सारेगामापा लिटिल चैंप्स 9’ में किया परफॉर्म, देखें वीडियो

 

इससे पहले सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने परेड की सलामी ली। विभिन्न विभागों की झांकियों का अवलोकन भी किया। इस अवसर पर रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री, पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह आदि भी मौजूद थे।

 

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें