Categories
ACCIDENT TRENDING NEWS Top News Himachal Latest Shimla State News

शिमला : शांठा के पास खाई में गिरी कार, चालक की मौत, महिला घायल

चौपाल की ओर आ रहे थे दोनों

शिमला। जिला शिमला के तहसील चौपाल के शांठा में मंगलवार दोपहर एक सड़क हादसा पेश आया है। शांठा के पास एक कार गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में कार चालक की मौत हुई है, वहीं एक महिला घायल हुई है। घायल महिला को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

हिमाचल : नशे में धुत्त बेटे ने ले ली पिता की जान, दादी पर भी किया हमला

जानकारी के अनुसार हादसा मंगलवार दोपहर करीब एक बजे पेश आया है। कार में सवार महिला व पुरुष एक ही गांव के रहने वाले थे। ये लोग चौपाल की ओर आ रहे थे तभी शांठा के पास चालक का बैलेंस बिगड़ा और कार 100 फीट गहरी खाई में जा गिरी। (ewn24news)

हादसे में कुंदन सिंह (47) पुत्र जाल्मू निवासी चायली, तहसील चौपाल के रूप में हुई है। वहीं, उर्मिला (40) पत्नी सुरिंदर सिंह निवासी चायली, तहसील चौपाल जिला शिमला घायल हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

बद्दी : प्राइवेट बस ने बाइक को मारी टक्कर, चार युवकों की गई जान

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें 
Categories
ACCIDENT Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Kangra State News

कांगड़ा : रैहन में पेड़ से टकराई बाइक, 21 साल के अंकित की गई जान

नूरपुर। कांगड़ा जिला में नूरपुर के रैहन में एक दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया है। यहां पर एक बाइक पेड़ से टकरा गई। हादसे में बाइक चालक की मौत हो गई है। मृतक की पहचान अंकित कन्दौरिया (21) निवासी वट गांव तहसील फतेहपुर के रूप में हुई है।

सीएम सुक्खू के गृह क्षेत्र में फैला डायरिया, स्वास्थ्य विभाग की टीमें अलर्ट पर

जानकारी के अनुसार सोमवार रात बाइक सवार अंकित ओवरस्पीड में कही जा रहा था। इसी दौरान रैहन पहुंचते ही बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई और सड़क से नीचे जा गिरी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि अंकित की मौके पर ही मौत हो गई। राहगीरों ने मामले की सूचना पुलिस को दी।

शिमला शहर में पानी के दामों में बढ़ोतरी पर भाजपा उग्र-दी यह चेतावनी 

सूचना के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस प्रभारी ने अंकित के परिजनों को हादसे की सूचना दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए नूरपुर अस्पताल भेज दिया है। मंगलवार को पोस्टमार्टम होने के बाद ही शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

हिमाचल : शिमला में फिर चोरी हुई HRTC की बस, सोलन में मिली 

अंकित के पिता मोची का काम करते हैं और माता आंगनबाड़ी में कार्यरत हैं। बेटे की मौत की खबर सुनकर मां-बाप के पैरों तले जमीन घिसक गई। अंकित के घर में मातम पसर गया है। मामले की पुष्टि करते हुए नूरपुर पुलिस स्टेशन प्रभारी जसवाल सिंह ने बताया कि पुलिस ने IPC की धारा 174 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें