Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Jobs/Career Una State News

हिमाचल: 8वीं और आईटीआई पास के लिए नौकरी का मौका

भरे जाएंगे 32 पद, ऊना में होंगे साक्षात्कार

ऊना। रोजगार की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। ग्राइंडर मैन, क्वालिटी कंट्रोलर, प्रोडक्शन सुपरवाइजर, वीएमसी मशीन ऑपरेटर, अकाउंटेंट, वायर कट मशीन ऑपरेटर, हेल्पर, सिलिंड्रिकल मशीन ऑपरेटर, सीएनसी मशीन ऑपरेटर व टर्नर/लट्ठ मशीन ऑपरेटर के 32 पद भरे जाएंगे। इन पदों के लिए 15 मार्च को साक्षात्कार आयोजित किए जाएंगे।

बजट सत्र 2023 : विधायक निधि रोकने पर भड़का विपक्ष, सदन से किया वॉकआउट

मैसर्ज मैजिक ब्लेड्स प्राइवेट लिमिटेड बेला बाथड़ी द्वारा ग्राइंडर मैन के 10 पद, हेल्पर के 6 पद, वीएमसी मशीन ऑपरेटर के 3 पद क्वालिटी कंट्रोलर, प्रोडक्शन सुपरवाइजर और अकाउंटेंट का एक-एक पद भरा जाएगा। जिला रोजगार अधिकारी ऊना अनीता गौतम ने बताया कि इन पदों के लिए साक्षात्कार 15 मार्च को प्रातः 10.30 बजे जिला रोजगार अधिकारी कार्यालय ऊना में आयोजित होगा।

बजट सत्र: हिमाचल में नहीं कोई राज्य मार्ग, कर दिए हैं डिनोटिफाई 

उन्होंने बताया कि ग्राइंडर मैन के पद के लिए आयु सीमा 20 से 40 वर्ष तथा मशीनिस्ट ट्रेड में आईटीआई या अनुभव, हेल्पर पद के लिए शैक्षणिक योग्यता 8वीं पास तथा आयु सीमा 20 से 40 वर्ष निर्धारित की गई है। क्वालिटी कंट्रोलर पद के लिए शैक्षणिक योग्यता डिप्लोमा के साथ-साथ दो साल का अनुभव तथा आयु सीमा सीमा 23 से 50 वर्ष निर्धारित की गई है। प्रोडक्शन सुपरवाइजर पद के लिए फिटर या मशीनिस्ट ट्रेड में आईटीआई या डिप्लोमा तथा आयु सीमा 23 से 50 वर्ष रखी गई है।

बजट सत्र 2023 : विधायक निधि रोकने पर भड़का विपक्ष, सदन से किया वॉकआउट

वीएमसी मशीन ऑपरेटर के लिए आयु सीमा 20 से 40 वर्ष तथा मशीनिस्ट ट्रेड में आईटीआई या अनुभव होना अनिवार्य है। इसके अतिरिक्त अकाउंटेंट पद के लिए बीकॉम/एमबीए फाइनांस के साथ समक्ष ट्रेड में पांच साल का अनुभव होना अनिवार्य है।

 

वहीं, मैसर्ज़ मुस्कान इंजीनियरिंग बेला बाथड़ी द्वारा विभिन्न पद अधिसूचित किए गए हैं। इन पदों में हेल्पर, टर्नर/लट्ठ मशीन ऑपरेटर के तीन-तीन पद, सिलिंड्रिकल मशीन ऑपरेटर के दो पद, वायर कट मशीन ऑपरेटर व सीएनसी मशीन ऑपरेटर का एक पद शामिल है। इन पदों के लिए साक्षात्कार 15 मार्च को प्रातः 10.30 बजे जिला रोजगार कार्यालय ऊना के सभागार में आयोजित होगा।

वायर कट मशीन ऑपरेटर पद के लिए शैक्षणिक योग्यता मशीनिस्ट ट्रेड में आईटीआई या दो साल का अनुभव होने के साथ-साथ अभ्यर्थी की आयु 20 से 45 वर्ष निर्धारित की गई है। हेल्पर के पद हेतू 8वीं पास तथा आयु 18 से 40 वर्ष, सिलिंड्रिकल मशीन ऑपरेटर पद के लिए आयु सीमा 23 से 50 वर्ष और टर्नर/लट्ठ मशीन ऑपरेटर व सीएनसी मशीन ऑपरेटरपद के लिए आयु 18 से 45 वर्ष तथा शैक्षणिक योग्यता मशीनिस्ट ट्रेड में आईटीआई या दो साल का अनुभव होना अनिवार्य है। जिला रोजगार अधिकारी ऊना अनीता गौतम ने बताया कि साक्षात्कार में आने के लिए किसी प्रकार का कोई यात्रा भत्ता देय नहीं होगा। अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नम्बर 86289-12413 पर संपर्क कर सकते हैं।

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें