Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Shimla State News

हिमाचल: SMC शिक्षकों के मानदेय में 500 नहीं दो हजार रुपए होगी बढ़ोतरी

बजट पर चर्चा के जवाब में मुख्यमंत्री ने की घोषणा
शिमला। हिमाचल में आईटी शिक्षकों की तरह एसएमसी (SMC) टीचर के मानदेय में भी दो हजार रुपए की बढ़ोतरी होगी। इसकी घोषणा मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बजट पर हुई चर्चा के जवाब देते हुए की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कुछ और बदलाव की जरूरत है। हमारे करुणामूलक, आउटसोर्स कर्मचारी हैं। हम भी कई बार पुलिस की डाइट मनी की बात करते थे, होम से संबंधित उनकी कुछ असमानताएं हैं, उनको हम आने वाले समय में देखेंगे और दूर करेंगे। हमारी सरकार लटकाने में विश्वास नहीं करती बल्कि कार्य करने में करती है।
मैं शिक्षा से संबंधित एसएमसी टीचरों की बात करना चाहूंगा। हम सब लोग टीचर का दर्द जानते हैं। एक थोड़ी सी गलती रह गई थी कि हमने कंप्यूटर टीचर को 2000 दिए और एसएमसी टीचर को दो हजार नहीं दिया। मैं इस मंच के माध्यम से उनको 2000 रुपए देने की घोषणा करता हूं।
बता दें कि बजट भाषण में एसएमसी टीचर के मानदेय में 500 रुपए बढ़ोतरी की घोषणा हुई थी।