Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Shimla State News

पर्यटकों के स्वागत को तैयार हिमाचल : नए साल का जश्न मनाएं-नियमों को भी मानें

सीएम सुक्खू ने दिए एहतियात बरतने के निर्देश
शिमला। देशभर में एक बार फिर से कोविड-19 की लहर डराने लगी है। इस बीच देश के कई राज्यों ने कोविड-19 को लेकर एडवाइजरी जारी कर दी है। इन राज्यों में हिमाचल प्रदेश भी शामिल है। हिमाचल में मास्क लगाना, उचित दूरी का पालन करने सहित अन्य प्रोटोकॉल का पालन करने की एडवाइजरी जारी की गई है।
हिमाचल में कांग्रेस स्थापना दिवस मनाया, राजीव भवन में नेताओं ने ली सद्भावना की शपथ
लेकिन, नए साल का जश्न मनाने के लिए प्रदेश में पर्यटकों की भारी भीड़ जुटी रही है जिस पर काबू पाने के साथ-साथ कोविड-19 के नियमों का पालन करवाना भी पुलिस के लिए किसी टेढ़ी खीर से कम नहीं है।
इस बीच पर्यटन सीजन को ध्यान में रखते हुए प्रदेश सरकार ने पर्यटन स्थलों में ढाबों, रेस्तरां व खाने-पीने की दुकानों को 2 जनवरी तक 24 घंटे खोलने का निर्णय लिया है। इसके साथ ही सुखविंदर सरकार नए साल का जश्न मनाने आने वाले पर्यटकों का दिल खोलकर स्वागत करने की बात कह रही है।
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू  ने कहा कि प्रदेश में पर्यटकों का स्वागत है। कोविड-19 को लेकर आज बैठक भी है। उन्होंने कहा की सरकार कोविड को लेकर गंभीर है जिससे निपटने के लिए सभी जरूरी एहतियात बरते जाएंगे।

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें