शिमला। हिमाचल पथ परिवहन निगम (HRTC) ने वोल्वो यात्रियों के लिए शुरू की फीडबैक सेवा से मिले सुझावों के आधार पर रूट में कुछ बदलाव किए हैं।
शिमला-दिल्ली आने जाने वाली HRTC की वॉल्वो बसें अब कालका से नहीं बल्कि सीधे बाइपास से होकर जाएगी और कुछ वॉल्वो रूट चंडीगढ़ के बजाय सीधे दिल्ली जाएंगें। शिमला-दिल्ली रूट पर चलने वाली वोल्वो बसें पिंजौर बाईपास होकर चलेंगी।
एचआरटीसी (HRTC) की ओर से वोल्वो यात्रियों के लिए शुरू की फीडबैक सेवा से मिले सुझावों के आधार पर निगम ने वोल्वो रूटों में संशोधन किया है। निगम प्रबंधन ने फैसला लिया है कि शिमला-दिल्ली रूट पर आवाजाही करने वाली कोई भी वोल्वो कालका, पिंजौर, परवाणू नहीं जाएगी।
यात्रियों का समय बचाने के लिए निगम द्वारा शिमला से दिल्ली चलने वाली वोल्वो बस सेवाओं के रूट में निम्न परिवर्तन किए गए हैं …
शिमला से दिल्ली व दिल्ली से शिमला चलने वाली हर वोल्वो बस पिंजौर बाइपास से होकर जाएगी। ये बसें कालका, पिंजौर, परवाणू नहीं जाएगी।
दिल्ली से रात 9:30 और10:30 बजे चलने वाली वोल्वो बसे जीरकपुर से सीधे पंचकुला होते हुए शिमला आएगी। ये दोनों बसें चंडीगढ़ नहीं जाएंगी ताकि यात्रियों के समय की बचत हो सके।
शिमला से सुबह 9:45 बजे चलने वाली वोल्वो पंचकुला से ट्रिब्यून चौक होते जाएगी और शिमला से दोपहर बाद 1:45 वोल्वो सीधी पंचकुला से जीरकपुर होते हुए दिल्ली जाएगी। रूटों में बदलाव से यह गाड़ियां दिल्ली पहुंचने में लगभग दो घंटे कम लेगी। इससे यात्री जाम में नहीं फंसेंगे और आसानी से मेट्रो पकड़ सकेंगे।
शिमला से चंडीगढ़ एयरपोर्ट वोल्वो पिंजौर बाईपास से होकर चलेगी। पिंजौर, कालका, परवाणु से निगम की वोल्वो में सफर करने वाले यात्री टीटीआर परवाणु या फिर पिंजौर (दिल्ली- शिमला हाईवे) से इन बसों में सवार हो सकेंगे।
शिमला। हिमाचल पथ परिवहन निगम अपने पुर्नगठन के 50वें साल में प्रवेश कर गया है। पुर्नगठन के बाद से प्रदेश और प्रदेश के बाहर विभिन्न बस सेवाएं चलाई जा रही हैं। एचआरटीसी प्रबंधन ने वर्ष 2023-24 को उत्सव के रूप में मनाने का फैसला लिया है।
इस कड़ी में लोगों को निगम के बारे जागरूक भी किया जाएगा। एचआरटीसी प्रबंधन ने परिवहन निगम बसों और बस स्टैंड की फोटो और वीडियो से संबंधित प्रतियोगिता शुरू करने का निर्णय लिया है।
सर्वश्रेष्ठ फोटो और वीडियो को एचआरटीसी निर्णायक मंडल द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा। एचआरटीसी के प्रबंधक निदेशक रोहन चंद ठाकुर ने बताया कि प्रतियोगिता के लिए एचआरटीसी बसों और बस स्टैंड के फोटो और वीडियो ऑनलाइन फार्म लिंक पर भेज सकते हैं।
लिंक 16 नवंबर से 30 नवंबर 2023 तक वेबसाइट www.hrtchp.com पर उपलब्ध होगा।
रोहन चंद ठाकुर ने लोगों से प्रतियोगिता में ज्यादा से ज्यादा भाग लेने का आग्रह किया है। फोटो और वीडियो एचआरटीसी बसों और बस स्टैंड से संबंधित होने चाहिए। अधिक जानकारी निगम की वेबसाइट पर उपलब्ध होने वाले उक्त लिंक से प्राप्त की जा सकती है
शिमला। हिमाचल पथ परिवहन निगम (HRTC) की बसों में लगेज पॉलिसी को लेकर फाइनल लिस्ट जारी कर दी गई है। इस लिस्ट में हर सामान की विस्तार से जानकारी दी गई है कि HRTC की बसों में किस सामान का कितना टिकट लगेगा और किस सामान का टिकट नहीं लगेगा।
HRTC लगेज पॉलिसी के तहत किसी भी यात्री के साथ घरेलू सामान 30 किलोग्राम तक अथवा किसी भी आकार के दो बैग फ्री ले जाए जा सकते हैं।बच्चों की ट्रॉली और बच्चों की तिपहिया साइकिल, यात्री के लिए व्हील चेयर, यात्री के साथ लैपटॉप (अधिकतम 2) और सेब का बॉक्स (उपहार पैक), सेब की एक पेटी (फुल पेटी) भी निशुल्क ले जा सकते हैं।
एक यात्री के साथ एक फुल सेब की पेटी या सेब का बॉक्स उपहार पैक ही मान्य है। यदि सेब की एक फुल पेटी व सेब का बॉक्स उपहार पैक यात्री के साथ होने पर सेब की एक पेटी (फुल) को ही निशुल्क माना जाएगा।
नई सामान दरों में ऑफिस चेयर/डाइनिंग चेयर(लोहा/लकड़ी), सिलाई मशीन/पंखा किसी भी प्रकार का, प्लास्टिक/फोल्डिंग कुर्सी(संख्या एक से तीन), बिना यात्री व्हील चेयर, यात्री के साथ लैपटॉप(दो से ज्यादा), 21 इंच तक एलसीडी/एलईडी टीवी और एलसीडी/एलईडी मॉनिटर, सेब का बॉक्स (एक उपहार पैक) एक यात्री के साथ एक से ज्यादा, पैकेड डिब्बे/बोरी में फल और सब्जियां(20 किलोग्राम तक) और पिंजरे में बंद पक्षी के लिए एक यात्री किराए का चौथा भाग किराया देना होगा।
वहीं, सोफा चेयर सिंगल सीट, फोल्डिंग बेड/सिंगल बेड (लकड़ी/लोहा), प्लास्टिंग/फोल्डिंग कुर्सी (4 से 6), साइकिल, डेस्कटॉप कंप्यूटर के साथ LCD/LED मॉनिटर, 21 से 40 इंच तक LCD/LED TV और LCD/LED मॉनिटर, सेब की पेटी (फुल पेटी), पैकेड डिब्बे/बोरी में फल और सब्जियां(40 किलोग्राम तक), किसी भी प्रकार का बैग/बैगेज/बॉक्स जिसमें ऑटोमोबाइल स्पेयर पार्ट्स/इलेक्ट्रॉनिक आइटम/इलेक्ट्रिकल आइटम/सूखे फल/नए बर्तन/कॉस्मेटिक आइटम/होजरी आइटम/दवाएं/मेडिकल उपकरण(40 किलोग्राम), विशाल सामग्री(10 किलोग्राम तक) और अन्य सामान(सारणी में नहीं दर्शाया गया है)(40 किलोग्राम तक) के लिए एक यात्री किराये की आधी टिकट लगेगी।
डाइनिंग टेबल/ऑफिस टेबल और 3 फीट लंबाई तक सेंटर टेबल(लकड़ी/लोहा), सोफा चेयर तीन सीटर, सिंगल बेड बॉक्स, प्लास्टिक/फोल्डिंग कुर्सी (संख्या 10 से 12), अलमारी मध्यम और छोटी, 40 इंच से ज्यादा LCD/LED TV और LCD/LED मॉनिटर , कपड़े धोने की मशीन, पैकेड डिब्बे/बोरी में फल और सब्जियां(80 किलोग्राम तक) किसी भी आकार का बैग/बैगेज/बॉक्स जिसमें ऑटोमोबाइल स्पेयर पार्ट्स/इलेक्ट्रॉनिक आइटम/इलेक्ट्रिकल आइटम/सूखे फल/नए बर्तन/कॉस्मेटिक आइटम/होजरी आइटम/दवाएं/मेडिकल उपकरण(41 से 80 किलोग्राम तक), विशाल सामग्री(11 से 20 किलोग्राम तक), नॉन एसी बसों में पालतू जानवर और अन्य सामान(सारणी में नहीं दर्शाया गया है (80 किलोग्राम तक) का पूरा टिकट लगेगा। सोफा सेट 5 सीटर 3 (पीस), डबल बेड बॉक्स और अलमारी बड़ी का दो यात्री किराये का पूरा टिकट लगेगा।
प्लास्टिक/फोल्डिंग कुर्सी (संख्या 7 से 9) एक यात्री किराए का 3/4 भाग और फूलों का बॉक्स (3 1/2 X1 1/2 X 1 फीट) भार लगभग 35 किलोग्राम तक का एक यात्री किराए का 1/5 भाग लगेगा।
बिना यात्री सामान ले जाने की बात करें तो नई सामान दरों में ऑफिस चेयर/डाइनिंग चेयर(लोहा/लकड़ी), सिलाई मशीन/पंखा किसी भी प्रकार का, प्लास्टिक/फोल्डिंग कुर्सी (संख्या एक से तीन), व्हील चेयर, सेब का बॉक्स (एक उपहार पैक) और पैकेड डिब्बे/बोरी में फल और सब्जियां(20 किलोग्राम तक) का एक यात्री किराए का आधा टिकट लगेगा।
सोफा चेयर सिंगल सीट, फोल्डिंग बेड/सिंगल बेड (लकड़ी/लोहा), प्लास्टिक/फोल्डिंग कुर्सी(4 से 6), साइकिल, डेस्कटॉप कंप्यूटर के साथ LCD/LED मॉनिटर, लैपटॉप, 21 इंच तक LCD/LED Tv और LCD/LED मॉनिटर, सेब की पेटी(फुल पेटी), सामान/सामग्री जिसमें केवल घरेलू सामान हो, पैकेड डिब्बे/बोरी में फल और सब्जियां(40 किलोग्राम तक), किसी भी प्रकार का बैग/बैगेज/बॉक्स जिसमें ऑटोमोबाइल स्पेयर पार्ट्स/इलेक्ट्रॉनिक आइटम/इलेक्ट्रिकल आइटम/सूखे फल/ नए बर्तन/कॉस्मेटिक आइटम/होजरी आइटम/दवाएं/मेडिकल उपकरण(40 किलोग्राम तक) और विशाल सामग्री(10 किलोग्राम) का पूरा टिकट लगेगा।
डाइनिंग टेबल/ऑफिस टेबल और 3 फीट लंबाई तक सेंटर टेबल(लकड़ी/लोहा), सिंगल बेड बॉक्स, सोफा चेयर 3 सीटर, प्लास्टिक/फोल्डिंग कुर्सी(संख्या 10 से 12), 21 इंच से ज्यादा LCD/LED TV और LCD/LED मॉनिटर, कपड़े धोने की मशीन, पैकेड डिब्बे/बोरी में फल और सब्जियां(80 किलोग्राम तक), किसी भी आकार का बैग/बै गेज/बॉक्स जिसमें ऑटोमोबाइल स्पेयर पार्ट्स/इलेक्ट्रॉनिक आइटम/इलेक्ट्रिकल आइटम/सूखे फल/ नए बर्तन/कॉस्मेटिक आइटम/होजरी आइटम/दवाएं/मेडिकल उपकरण(41 से 80 किलोग्राम तक), विशाल सामग्री(11 से 20 किलोग्राम तक) और अलमारी मध्यम और छोटी का दो यात्री किराए का पूरा टिकट लगेगा।
एक सोफा सेट 5 सीटर(3 पीस), डबल बेड बॉक्स, अलमारी (बड़ी) का चार यात्री किराए का पूरा टिकट और फूलों का बॉक्स (3 1/2 X1 1/2 X 1 फीट) भार लगभग 35 किलोग्राम तक का एक यात्री किराए का 1/5 भाग किराया चुकाना होगा। प्लास्टिक/फोल्डिंग कुर्सी (संख्या 7 से 9) का एक पूरा और आधा टिकट लगेगा।
पेट्रोल, डीजल, मिट्टी का तेल, मैथिलेटिड स्पिरिट, तारपीन, एसिड, गंधक, कोलतार, गन पाउडर, बंदूकें (भरी हुई) और कारतूस, Un Tanned चमड़ा, त्वचा, पंख और खाल, पटाखे/विस्फोटक, एलपीजी सहित गैस सिलेंडर, इंसानों और जानवरों के शव, प्रतिबंधित सामग्री, हड्डियां/सींग, बैटरी(क्रेटेड नहीं), लकड़ी का कोयला, ऊनी सामान (Unpacked Woolen Goods) , अफीम, नशीली दवाएं/ड्रग्स और गांजा, कच्ची लकड़ी सहित प्रतिबंधित वन उपज, तंबाकू और निकोटीन युक्त गुटखा, पान मसाला, स्कूटर/मोटरसाइकिल, समय-समय पर कानून द्वारा निषिद्ध कोई अन्य वस्तु एचआरटीसी बस में नहीं ले जाई जा सकती है।
बच्चों की ट्रॉली और तिपहिया साइकिल फ्री ले जा सकते हैं
शिमला। हिमाचल पथ परिवहन निगम (HRTC) की बसों में लगेज पॉलिसी को लेकर फाइनल लिस्ट जारी कर दी गई है। इस लिस्ट में हर सामान की विस्तार से जानकारी दी गई है कि HRTC की बसों में किस सामान का कितना टिकट लगेगा और किस सामान का टिकट नहीं लगेगा। आपको विस्तार से आपको बताते हैं फाइनल लगेज लिस्ट के बारे में …
HRTC लगेज पॉलिसी के तहत किसी भी यात्री के साथ घरेलू सामान 30 किलोग्राम तक अथवा किसी भी आकार के दो बैग फ्री ले जाए जा सकते हैं।बच्चों की ट्रॉली और बच्चों की तिपहिया साइकिल, यात्री के लिए व्हील चेयर, यात्री के साथ लैपटॉप (अधिकतम 2) और सेब का बॉक्स (उपहार पैक), सेब की एक पेटी (फुल पेटी) भी निशुल्क ले जा सकते हैं।
एक यात्री के साथ एक फुल सेब की पेटी या सेब का बॉक्स उपहार पैक ही मान्य है। यदि सेब की एक फुल पेटी व सेब का बॉक्स उपहार पैक यात्री के साथ होने पर सेब की एक पेटी (फुल) को ही निशुल्क माना जाएगा।
नई सामान दरों में ऑफिस चेयर/डाइनिंग चेयर(लोहा/लकड़ी), सिलाई मशीन/पंखा किसी भी प्रकार का, प्लास्टिक/फोल्डिंग कुर्सी(संख्या एक से तीन), बिना यात्री व्हील चेयर, यात्री के साथ लैपटॉप(दो से ज्यादा), 21 इंच तक एलसीडी/एलईडी टीवी और एलसीडी/एलईडी मॉनिटर, सेब का बॉक्स (एक उपहार पैक) एक यात्री के साथ एक से ज्यादा, पैकेड डिब्बे/बोरी में फल और सब्जियां(20 किलोग्राम तक) और पिंजरे में बंद पक्षी के लिए एक यात्री किराए का चौथा भाग किराया देना होगा।
वहीं, सोफा चेयर सिंगल सीट, फोल्डिंग बेड/सिंगल बेड (लकड़ी/लोहा), प्लास्टिंग/फोल्डिंग कुर्सी (4 से 6), साइकिल, डेस्कटॉप कंप्यूटर के साथ LCD/LED मॉनिटर, 21 से 40 इंच तक LCD/LED TV और LCD/LED मॉनिटर, सेब की पेटी (फुटी पेटी), पैकेड डिब्बे/बोरी में फल और सब्जियां (40 किलोग्राम तक), किसी भी प्रकार का बैग/बैगेज/बॉक्स जिसमें ऑटोमोबाइल स्पेटर पार्ट्स/इलेक्ट्रॉनिक आइटम/इलेक्ट्रिकल आइटम/सूखे फल/नए बर्तन/कॉस्मेटिक आइटम/होजरी आइटम/दवाएं/मेडिकल उपकरण (40 किलोग्राम), विशाल सामग्री (10 किलोग्राम तक) के लिए एक यात्री किराये की आधी टिकट लगेगी।
डाइनिंग टेबल/ऑफिस टेबल और 3 फीट लंबाई तक सेंटर टेबल(लकड़ी/लोहा), सोफा चेयर तीन सीटर, सिंगल बेड बॉक्स, प्लास्टिक/फोल्डिंग कुर्सी (संख्या 10 से 12), अलमारी मध्यम और छोटी, 40 इंच से ज्यादा LCD/LED TV और LCD/LED मॉनिटर , कपड़े धोने की मशीन, पैकेड डिब्बे/बोरी में फल और सब्जियां (80 किलोग्राम तक) किसी भी आकार का बैग/बैगेज/बॉक्स जिसमें ऑटोमोबाइल स्पेयर पार्ट्स/इलेक्ट्रॉनिक आइटम/इलेक्ट्रिकल आइटम/सूखे फल/नए बर्तन/कॉस्मेटिक आइटम/होजरी आइटम/दवाएं/मेडिकल उपकरण (41 से 80 किलोग्राम तक), विशाल सामग्री (11 से 20 किलोग्राम तक), नॉन एसी बसों में पालतू जानवर और अन्य सामान (सारणी में नहीं दर्शाया गया है (80 किलोग्राम तक) का पूरा टिकट लगेगा।
सोफा सेट 5 सीटर 3 (पीस), डबल बेड बॉक्स और अलमारी बड़ी का दो यात्री किराये का पूरा टिकट लगेगा। प्लास्टिक/फोल्डिंग कुर्सी (संख्या 7 से 9) एक यात्री किराए का 3/4 भाग और फूलों का बॉक्स (3 1/2 X1 1/2 X 1 फीट) भार लगभग 35 किलोग्राम तक का एक यात्री किराए का 1/5 भाग लगेगा।
बिना यात्री सामान ले जाने की बात करें तो नई सामान दरों में ऑफिस चेयर/डाइनिंग चेयर(लोहा/लकड़ी), सिलाई मशीन/पंखा किसी भी प्रकार का, प्लास्टिक/फोल्डिंग कुर्सी (संख्या एक से तीन), व्हील चेयर, सेब का बॉक्स (एक उपहार पैक) और पैकेड डिब्बे/बोरी में फल और सब्जियां (20 किलोग्राम तक) का एक यात्री किराए का आधा टिकट लगेगा।
सोफा चेयर सिंगल सीट, फोल्डिंग बेड/सिंगल बेड (लकड़ी/लोहा), प्लास्टिक/फोल्डिंग कुर्सी (4 से 6), साइकिल, डेस्कटॉप कंप्यूटर के साथ LCD/LED मॉनिटर, लैपटॉप, 21 इंच तक LCD/LED Tv और LCD/LED मॉनिटर, सेब की पेटी (फुल पेटी), सामान/सामग्री जिसमें केवल घरेलू सामान हो, पैकेड डिब्बे/बोरी में फल और सब्जियां (40 किलोग्राम तक), किसी भी प्रकार का बैग/बैगेज/बॉक्स जिसमें ऑटोमोबाइल स्पेयर पार्ट्स/इलेक्ट्रॉनिक आइटम/इलेक्ट्रिकल आइटम/सूखे फल/ नए बर्तन/कॉस्मेटिक आइटम/होजरी आइटम/दवाएं/मेडिकल उपकरण (40 किलोग्राम तक) और विशाल सामग्री (10 किलोग्राम) का पूरा टिकट लगेगा।
डाइनिंग टेबल/ऑफिस टेबल और 3 फीट लंबाई तक सेंट्रल टेबल(लकड़ी/लोहा), सिंगल बेड बॉक्स, सोफा चेयर 3 सीटर, प्लास्टिक/फोल्डिंग कुर्सी (संख्या 10 से 12), 21 इंच से ज्यादा LCD/LED TV और LCD/LED मॉनिटर, कपड़े धोने की मशीन, पैकेड डिब्बे/बोरी में फल और सब्जियां(80 किलोग्राम तक), किसी भी आकार का बैग/बै गेज/बॉक्स जिसमें ऑटोमोबाइल स्पेयर पार्ट्स/इलेक्ट्रॉनिक आइटम/इलेक्ट्रिकल आइटम/सूखे फल/ नए बर्तन/कॉस्मेटिक आइटम/होजरी आइटम/दवाएं/मेडिकल उपकरण (41 से 80 किलोग्राम तक), विशाल सामग्री (11 से 20 किलोग्राम तक) और अलमारी मध्यम और छोटी का दो यात्री किराए का पूरा टिकट लगेगा।
एक सोफा सेट 5 सीटर(3 पीस), डबल बेड बॉक्स, अलमारी (बड़ी) का चार यात्री किराए का पूरा टिकट और फूलों का बॉक्स (3 1/2 X1 1/2 X 1 फीट) भार लगभग 35 किलोग्राम तक का एक यात्री किराए का 1/5 भाग किराया चुकाना होगा। प्लास्टिक/फोल्डिंग कुर्सी (संख्या 7 से 9) का एक पूरा और आधा टिकट लगेगा।
पेट्रोल, डीजल, मिट्टी का तेल, मैथलेटेड स्पिरिट, तारपीन, एसिड, गंधक, कोलतार, गन पाउडर, बंदूकें (भरी हुई) और कारतूस, Un Tanned चमड़ा, त्वचा, पंख और खाल, पटाखे/विस्फोटक, एलपीजी सहित गैस सिलेंडर, इंसानों और जानवरों के शव, प्रतिबंधित सामग्री, हड्डियां/सींग, बैटरिया (क्रेटेड नहीं), लकड़ी का कोयला, ऊनी सामान (Unpacked Woolen Goods) , अफीम, नशीली दवाएं/ड्रग्स और गांजा, कच्ची लकड़ी सहित प्रतिबंधित वन उपज, तंबाकू और निकोटीन युक्त गुटखा, पान मसाला, स्कूटर/मोटरसाइकिल, समय-समय पर कानून द्वारा निषिद्द कोई अन्य वस्तु एचआरटीसी बस में नहीं ले जाई जा सकती है।
शिमला। HRTC ने सम्वाहक द्वारा यात्री के बिना सामान ले जाने के आदेश पारित किए हैं। यात्री के बिना सामान ले जाने की दरें यात्री के साथ सामान ले जाने से भिन्न हैं। पूर्व में स्मवाहक को यात्री के बिना सामान ले जाने की अनुमति नहीं थी।
एचआरटीसी (HRTC) के प्रबंध निदेशक रोहन चंद ठाकुर ने कहा कि सोशल मीडिया पोस्ट में भ्रामक जानकारी दी जा रही है कि यात्री को लेपटॉप का भी किराया देना पड़ेगा। इस संदर्भ में यह सूचित किया जाता है कि यात्री के साथ दो लैपटॉप ले जाने का कोई भी किराया नहीं देना पड़ेगा। यात्री के पास दो से अधिक लैपटॉप होने पर ही यात्री किराए का चौथा हिस्सा अतिरिक्त प्रति लैपटॉप किराया लगेगा।
इसके अतिरिक्त एचआरटीसी (HRTC) ने बस अड्डे से बस अड्डे तक पत्र/दस्तावेज/पार्सल ले जाने के आदेश दरों सहित पारित किए हैं। अब जिस बस अड्डा से दूसरे बस अड्डा तक जहां पर अड्डा इंचार्ज बैठते हैं के माध्यम से पत्र/दस्तावेज/पार्सल भेजे जा सकते हैं।
शिमला। हिमाचल पथ परिवहन निगम (HRTC) बसों में अब बिना सफर किए सामान भेजने की सुविधा मिलेगी। निगम प्रबंधन ने लोगों की सुविधा, आय बढ़ाने और परिचालकों की मनमानी रोकने के लिए बसों में ले जाने वाले सामान के टिकट की दरें तय कर दी हैं। हालांकि, कुछ लोग इस जानकारी को गलत तरीके से सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं।
कुछ लोग ये भी कह रहे हैं कि छोटे से सामान का भी किराया देना होगा या फिर लैपटॉप ले जाने के पैसे देने होंगे और न जाने किस तरह की अफवाहें फैलाई जा रही हैं जिससे आम जनता काफी परेशान और कन्फ्यूज है।
आपकी परेशानी को हल करने के लिए हम आपको विस्तार से बताते हैं कि किस तरह का सामान आप HRTC बस में भेज सकेंगे और कितना किराया आपको देना होगा ….
HRTC बस में अब आप सब्जी, फल, फूल सहित ऑफिस और डाइनिंग चेयर, टेबल, सोफा सेट, बेड बॉक्स और अलमारी भी ले जा सकेंगे। नई दरों के अनुसार यात्री अब सफर के दौरान बिना अतिरिक्त किराया चुकाए 30 किलो घरेलू सामान या दो बैग साथ ले जा सकेंगे। पहले 30 किलो सामान ही मुफ्त जाता था।
40 किलो का आधा टिकट और 80 किलो का पूरा टिकट बनता था। अब 30 किलो से अधिक सामान के लिए 15 किलो का एक चौथाई टिकट लेना होगा। पहले 25 किलो पर एक चौथाई टिकट लेना होता था। सेब का हाफ बॉक्स मुफ्त जाएगा। फुल बॉक्स के लिए आधा टिकट लगेगा।
बिना यात्री हाफ बॉक्स के लिए आधा टिकट, फुल बॉक्स के लिए पूरा टिकट लगेगा। अब तक एक यात्री अपने साथ सेब का एक फुल बॉक्स मुफ्त ले जा सकता था। पेट्रोल, डीजल, केरोसिन, एसिड, गन पाउडर, गुटका, पान मसाला सहित 25 अन्य सामान ले जाने पर प्रतिबंध लगाया गया है।
एचआरटीसी की नई रेट लिस्ट के अनुसार, 70 प्रकार के सामान का जिक्र किया गया है, जिसका अतिरिक्त किराया लिया जाएगा। छोटी बड़ी अलमारी का डबल किराया (दो टिकट), सिलाई मशीन और पंखे का आधा टिकट, सोफा सेट चार सीटर का किराया चार गुणा लगेगा।
साइकिल का एक टिकट का किराया, व्हीलचेयर का आधा टिकट, डेस्कटॉप, एलईडी या मॉनिटर का आधा टिकट, एप्पल बॉक्स गिफ्ट का आधा किराया, चालीस किलो तक के बैग का किराया एक टिकट और इससे अधिक भार होने पर दो टिकट का किराया वसूल किया जाएगा।
नॉन एसी बसों में पालतू जानवर जैसे कुत्ते को ले जाने की इजाजत रहेगी। लेकिन यदि एसी बसों में पालतु जानवरों को ले जाते हुए पकड़े गए तो दो सवारी से बस टिकट से दोगुना किराया लिया जाएगा।
इसी तरह यदि आप दो लैपटॉप के साथ सफर कर रहे हैं तो आपसे कोई किराया नहीं लिया जाएगा। यदि आपके पास दो से अधिक लैपटॉप हैं तो फिर टिकट का एक चौथाई अतिरिक्त वहन करना पड़ेगा। 21 से 40 इंच की एलईडी का आधा किराया लगेगा।
एचआरटीसी के प्रबंध निदेशक रोहन चंद ठाकुर का कहना है कि यात्रियों की सुविधा, आय में बढ़ोतरी और गड़बड़ी करने वालों पर नकेल के लिए व्यवस्था लागू की है।
कुछ लोग बिना यात्रा किए बसों से सामान भेजते हैं, लेकिन निगम को इससे आय नहीं हो रही, अब यात्री साथ हो या न हो सामान की टिकट अनिवार्य होगी। इसके साथ ही नई व्यवस्था के तहत अब अगर बस में बिना टिकट सामान मिला कंडक्टर, ड्राइवर पर कार्रवाई होगी। दोषी पाए जाने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई का प्रावधान किया गया है।
कुल्लू। डीसी कुल्लू आशुतोष गर्ग ने कहा है कि जिला प्रशासन जिला के मुख्य सड़क और संपर्क मार्गों को खोलने और इन पर परिवहन सेवाएं बहाल करने के लिए लगातार प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन विभिन्न परिवहन सेवाओं की बहाली के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है।
इसी कड़ी में कुछ महत्वपूर्ण रूट परिवहन निगम की ओर से बहाल कर दिए गए हैं। डीसी ने जानकारी देते हुए कहा कि हिमाचल पथ परिवहन निगम कुल्लू द्वारा कुल्लू से मनाली वाया पतलीकूहल नग्गर से होकर बस सेवा आरंभ कर दी है। यह बस कुल्लू से पतलीकूहल नग्गर पुल तक जा रही है।
इस स्थान से यात्री पैदल नग्गर पुल पार करके पुल के दूसरी तरफ माहिली नामक स्थान से मनाली तक जा सकते हैं। इन दोनों बसों के बीच के बीच सामंजस्य स्थापित कर जुड़ाव रखा गया है।
उन्होंने कहा कि बंदरोल से मौहल मुद्रिका बस सेवा आरंभ कर दी गई है। भुंतर से गड़सा व औट मार्ग पर बस सेवा भी आरंभ कर दी गई है। इसके अलावा औट से बंजार के मध्य 30 सीटर बस के साथ ट्रायल किया गया व पाया गया कि मार्ग अभी छोटी बस के साथ संचालन हेतु उचित है। बंजार से ओट तक इस बस के साथ रूट संचालन आरंभ कर दिया है।
गर्ग ने कहा कि कुल्लू-मंडी के मध्य बंद एनएच अब खुल चुका है। इसके चलते साधारण बसों के साथ इस मार्ग पर परिवहन सेवा संचालन आरंभ किया जा रहा है, जबकि वोल्वो बसों का संचालन अभी मंडी से ही किया जा रहा है, क्योंकि मार्ग अभी तक पूरी तरह ठीक नहीं है।
जबकि लगभग 3 दिन के भीतर वोल्वो बसों का संचालन भी कुल्लू से आरंभ कर दिया जाएगा। अन्य रूटों पर भी बसों का संचालन मार्ग खुलने के उपरांत क्रमबद्ध रूप से आरंभ कर दिया जाएगा।
आशुतोष गर्ग ने कहा कि कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के मार्गदर्शन में विभिन्न सेवाओं की बहाली के लिए जिला प्रशासन लगातार कार्यरत है। उन्होंने कहा कि सभी विभागों को समय समय पर विभिन्न दिशा निर्देश जारी किए जा रहे हैं। आपदा प्रभावित लोगों को जिला प्रशासन की ओर से हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है। उन्होंने सभी जिला वासियों से सहयोग की अपील की है।
शिमला। हिमाचल पथ परिवहन निगम (HRTC) बोर्ड ऑफ डायरेक्टर को पुनर्गठित किया गया है। इस बारे अधिसूचना जारी कर दी है। इसमें डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री चेयरमैन होंगे।
प्रिसिंपल सेक्रेटरी ट्रांसपोर्ट, मुख्यमंत्री के प्रिंसिपल सेक्रेटरी, प्रिंसिपल सेक्रेटरी फाइनांस, संयुक्त सचिव रोड ट्रांसपोर्ट, हाईवे भारत सरकार नई दिल्ली, एमडी एचआरटीसी और निदेशक ट्रांसपोर्ट निदेशक होंगे।
गैर सरकारी सदस्यों में ऊना की सब तहसील ईसपुर के गांव पंजावर के रंजीत सिंह राणा पुत्र हंस राज, अप्पर दाड़ी धर्मशाला के राम गोपाल शर्मा पुत्र स्वर्गीय बीर चंद शर्मा, हमीरपुर नादौन के गांव कोट के मोहिंद्र संधु पुत्र संतोष कुमार, मंडी के धर्मेंद्र (धामी) पुत्र कृष्ण पाल शर्मा, सिरमौर नौहराधार के गांव चुनवी के प्रदीप सूर्या पुत्र विरेंद्र सूर्या शामिल हैं।
शाहपुर कांगड़ा के दरगेला गांव के विवेक सिंह राणा पुत्र रसल सिंह,समरोटी शिमला के निशांत ठाकुर पुत्र शेर सिंह ठाकुर, भरमौर चंबा के सुरजीत सिंह भरमौरी पुत्र बली राम, इंदौरा कांगड़ा के मनमोहन कटोच पुत्र एचएस कटोच और रोहड़ू शिमला के छत्तर सिंह ठाकुर पुत्र सूरज सिंह ठाकुर को गैर सरकारी सदस्य मनोनीत किया है।
शिमला। हिमाचल पथ परिवहन निगम (HRTC) 1,355 करोड़ के घाटे में चल रहा है। निगम की मासिक आय 65 करोड़ है, जबकि खर्च 144 करोड़ रुपये होते हैं। HRTC के 4,100 से ज्यादा रूट चल रहे हैं।
HRTC की 1,199 बस अपना जीवन पूरा कर चुकी हैं, जिनमें से 369 बसों को बेड़े से हटाया जा रहा है। उनके स्थान पर 600 नई बसें खरीदी जाएंगी। HRTC के बेड़े में 196 नई बसें शामिल की गई हैं। 75 ई सिटी बस का ऑर्डर दे दिया गया है। 225 और नई इलेक्ट्रिक बसें खरीदी जाएंगी।
यह बात डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने शिमला में आयोजित पत्रकार वार्ता में कही। उन्होंने बताया कि नई बसें आने से HRTC के बेड़े 300 इलेक्ट्रिक बसें हो जाएंगी। इसके साथ डीजल बसें भी रखनी पड़ेंगी।
कर्मचरियों को हर माह 7 तारीख को वेतन दे दिया जाएगा। 7,700 पेंशनरों को पेंशन देने में देरी हो रही है। सरकार 9 करोड़ पेंशन के लिए दे रही है। 39 माह का रात्रि भत्ता लंबित पड़ा है, उसका भी प्रावधान किया जा रहा है।
एचआरटीसी में ओपीएस लागू करने का फैसला लिया गया है। एचआरटीसी को घाटे से निकालने के लिए आने वाले समय में कड़े नियम बनाए जाएंगे। घाटे के रूटों को बंद करने सहित रियायतें देने वाले फैसलों पर विचार किया जाएगा।
राजनीतिक आधार पर लगी शून्य आय की बसों को रिव्यू किया जाएगा। जिन ढाबों में सस्ती व अच्छी रोटी मिलेगी, वहां HRTC बसें खड़ी होंगी। उन्होंने कहा कि 69 करोड़ यदि हर माह सरकार HRTC को दे देगी, तो कर्मियों के वेतन व पेंशन की समस्या खत्म हो जाएगी।
उन्होंने कहा कि सरकार ने अवैध वोल्वो बस माफिया पर नकेल कसने के लिए कैबिनेट बैठक में फैसला ले लिया है। उनसे अब 5 हजार प्रति दिन के हिसाब से टैक्स वसूला जाएगा। इससे 9 लाख सालाना आय होगी।
शिमला । हिमाचल पथ परिवहन निगम (HRTC) में ड्राइवरों के 276 पदों पर भर्ती के लिए नए नियम तय हो गए हैं। आवेदनकर्ता की लंबाई जहां 160 सेंटीमीटर निर्धारित की गई है, वहीं ऐसे उम्मीदवार को एंट्री नहीं दी जाएगी, जिन्हें पहले किसी ऑफिस से निष्कासित किया गया हो। इसके अलावा कोर्ट का कोई भी मामला लंबित नहीं होना चाहिए। HRTC प्रबंधन की ओर से इस बार की भर्ती में इन नियमों को शामिल किया गया है।
आवेदन करने वाले उम्मीदवार को फिजिकल और मेंटल दोनों तरह के सर्टिफिकेट देने होंगे। भर्ती में पारदर्शिता लाने के लिए HRTC प्रबंधन की ओर से इस तरह के कदम उठाए गए हैं। हालांकि, यह सर्टिफिकेट सिर्फ उन्हीं उम्मीदवारों से लिए जाएंगे, जो सभी तरह के टेस्ट पास कर भर्ती हो चुके होंगे।
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए 300 रुपये फीस रहेगी। शिमला, मंडी, हमीरपुर, धर्मशाला के ऑफिस में फार्म जमा करवाए जा सकते हैं।
10वीं पास, HTV लाइसेंस, 3 साल का अनुभव जरूरी
HRTC में ड्राइवर बनने के लिए 10वीं पास होना जरूरी है। भारी वाहन यानि HTV का लाइसेंस होना जरूरी है। इसी तरह किसी भी बड़े वाहन को चलाते हुए 3 साल का अनुभव भी जरूरी है। MD संदीप कुमार ने बताया कि निगम में कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर 276 पदों पर पर ड्राइवरों की भर्तियां निकली है। इसकी जानकारी वेबसाइट पर भी उपलब्ध करवा दी गई है।
2 साल का कॉन्ट्रैक्ट, 15360 रुपए सैलरी
हिमाचल पथ परिवहन निगम (HRTC) में ड्राइवरों का 2 साल का कॉन्ट्रैक्ट होगा। इसके बाद इन्हें रेगुलर कर दिया जाएगा। 15360 रुपए मासिक सैलरी दी जाएगी। हिमाचल के किसी भी डिपो में नौकरी जॉइन करनी होगी।
7 मार्च तक कर सकते हैं आवेदन
इच्छुक अभ्यर्थी 7 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं। जनजातीय क्षेत्रों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 14 मार्च रखी है। नियुक्ति के बाद 15 हजार 360 रुपए वेतन मिलेगा। 276 पदों में 98 सामान्य वर्ग, 50 अनुसूचित जाति, 11 अनुसूचित जनजाति और 28 ओबीसी के अभ्यर्थियों के लिए आरक्षित हैं।