Categories
ACCIDENT Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Bilaspur State News

हिमाचल घूमने आए थे हरियाणा के युवक, खाई में गिरी गाड़ी, तीन की मौत

गंभरपुल पर काली माता मंदिर के समीप हुआ हादसा

स्वारघाट। हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिला के स्वारघाट में चंडीगढ़-मनाली एनएच 205 पर एक दर्दनाक हादसा पेश आया है। गंभरपुल पर काली माता मंदिर के समीप एक बोलेरो गाड़ी (HR33-F2255) सड़क से नीचे करीब 500 फीट गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में गा़ड़ी में सवार हरियाणा के तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई है।

मुख्यमंत्री जयराम ने लिया पीएम मोदी की चंबा रैली की तैयारियों का जायजा

जानकारी के अनुसार थाना रामशहर के तहत यह हादसा मंगलवार देर रात पेश आया है। तीनों युवक गाड़ी में सवार होकर कीरतपुर की तरफ से मनाली की ओर जा रहे थे तभी स्वारघाट के पास ये हादसा पेश आय़ा। पुलिस को बुधवार सुबह क़रीब 11 बजे हादसे की सूचना मिली।

हादसे में जान गंवाने वालों की पहचान संदीप सिंह पुत्र रोशन सिंह निवासी गांव मूसेपुर, करनाल हरियाणा, विशाल शर्मा पुत्र संजय शर्मा निवासी मूसेपुर व महावीर उर्फ़ शालू पुत्र राजवीर निवास गांव मूसेवाल के रूप में हुई है। नालागढ़ अस्पताल में शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।

एसडीएम नालागढ़ महेंद्र पाल ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। एसएचओ स्वारघाट बलबीर सिंह ने बताया कि हादसा देर रात हुआ था, लेकिन घटना की जानकारी सुबह लगी। पुलिस जांच कर रही है।

हिमाचल में कब हो सकते हैं विधानसभा चुनाव, क्या कहते हैं आंकड़े-पढ़ें विशेष रिपोर्ट

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें