परीक्षा केंद्र में नहीं किया जाएगा बदलाव
हमीरपुर। हिमाचल कर्मचारी चयन हमीरपुर (HPSSC) लिपिक पोस्ट कोड 962 के पदों को भरने के लिए 18 सितंबर को लिखित परीक्षा लेगा। अभ्यर्थियों को रोल नंबर और परीक्षा केंद्र आयोग की वेबसाइट के माध्यम से आवंटित कर दिए गए हैं। उक्त परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड करने होंगे।
HP Cabinet: इन पदों पर रोजगार का मौका, 141 पद नए होंगे सृजित
यदि कोई अभ्यर्थी किसी अपरिहार्य कारणों से एडमिट कार्ड डाउनलोड न कर पाए तो वह आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध एप्लीकेशन स्टेटस से अपने रोल नंबर परीक्षा केंद्र की जानकारी प्राप्त करके सरकार द्वारा मान्य किसी फोटोयुक्त पहचान पत्र के साथ अपने नवीनतम फोटो सहित संबंधित परीक्षा केंद्र में रिपोर्ट कर सकता है।
आयोग ने कहा है कि विभिन्न परीक्षा केंद्रों में सीमित क्षमता और अभ्यर्थियों की बहुत ज्यादा संख्या होने के कारण किसी भी अभ्यर्थी को वेबसाइट के माध्यम से आवंटित परीक्षा केंद्र में किसी भी स्थिति में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। इसलिए अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र बदलने के लिए आवेदन न करे।
कांगड़ा: मुर्गी पालन के बाद मोमबत्ती बनाने, ब्यूटी पार्लर का मिलेगा प्रशिक्षण
एडमिट कार्ड पर दर्शाई गई शर्तों का कड़ाई से पालन करना जरूरी होगा अन्यथा उल्लंघनकर्ता के खिलाफ संबंधित परीक्षा केंद्र अधीक्षक द्वारा आपराधिक मामला दर्ज करवाया जा सकता है। यह जानकारी आयोग के सचिव डॉ. जितेंद्र कंवर ने दी है।
आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर, ता