Categories
TRENDING NEWS Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Kangra State News

हरिपुर: 3 पंचायतों में गंदे पानी की होती रही सप्लाई, आंख मूंद बैठा रहा विभाग

तीन पंचायतों में लोगों की सेहत से  लवाड़

हरिपुर। हिमाचल के कांगड़ा जिला के देहरा विधानसभा क्षेत्र के जल शक्ति विभाग हरिपुर के अंतर्गत आने वाली तीन पंचायतों बंगोली, भटोली फकोरियां व झकलेहड़ के लोग पिछले कुछ दिन से मटमैला और गंदा पानी पीने को मजबूर हैं। सभी पंचायतों में अधिकतर बूढ़े, बच्चे व महिलाएं जल जनित रोगों से ग्रसित होकर बीमार पड़े हैं।

इससे सरकारी और निजी अस्पतालों में लाइन लग रही है। तीन पंचायत के लोगों को गंदे पानी की सप्लाई होती रही और विभाग आंख मूंद बैठा रहा। लोगों की सेहत से खिलवाड़ किया गया। जब लोगों ने शिकायत की तो सप्लाई बंद की और टैंक साफ करने के आदेश दिए गए।

जसप्रीत बुमराह होंगे परफॉर्मैक्स एक्टिव वियर के ब्रांड एम्बेसडर

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भारी बारिश के कारण मटमैला व गंदा पानी पेयजल सप्लाई टैंकों में आ गया और विभाग पानी की सप्लाई करता रहा। कुछ लोगों द्वारा शिकायत किए जाने के बाद विभाग ने लोगों को पीने वाले पानी की सप्लाई आनन-फानन में बंद कर दी और कर्मचारियों को टैंक साफ करने के आदेश दिए।

स्थानीय निवासियों का कहना है कि उन्हें हरिपुर स्थित जल शक्ति विभाग के कुएं से पिछले लगभग 10- 15 वर्ष से पीने के पानी की सप्लाई दी जा रही है, जिससे बरसात के दिनों में भी कभी गंदा पानी नहीं आया। इस बार विभागीय कर्मचारियों ने ऐसा क्या किया कि हमारे नलों में पीने के लिए सप्लाई किए जाने वाला पानी मटमैला हो गया। लोगों ने विभाग को चेतावनी देते हुए कहा है कि ऐसा दोबारा हुआ तो मटका फोड़ धरना प्रदर्शन विभागीय कार्यालय के बाहर करना पड़ेगा, जिसकी सारी जिम्मेदारी विभाग की होगी।

पझौता वासियों की कोई मांग नहीं हुई पूरी, सीएम जयराम ने बताया कारण

बीएमओ ज्वालामुखी डॉ. संजय बजाज ने बताया कि गंदा पानी पीने से कई बीमारियां हो सकती हैं, जिनमें पीलिया, हैजा, पथरी और अंतरशोध प्रमुख हैं। अगर समय पर इन बीमारियों का इलाज नहीं किया गया तो यह घातक हो सकती हैं।

जल शक्ति विभाग हरिपुर के एसडीओ मनीष कुमार का कहना है कि इस बारे में कल ही पता चला है और उन्होंने टैंकों की सफाई के लिए कर्मचारियों को आदेश दिए हैं। शीघ्र ही साफ व स्वच्छ जल लोगों को सप्लाई कर दिया जाएगा।

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें