Categories
Top News SPORTS NEWS

विराट कोहली की नई उपलब्धि, सचिन और गावस्कर की लिस्ट में जुड़ा नाम

नई दिल्ली। पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ने नई उपलब्धि हासिल की है जिसकी वजह से उनका नाम सचिन तेंदुलकर, सुनील गावस्कर और राहुल द्रविड़ जैसे दिग्गजों की लिस्ट में शामिल हो गया है। विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में अपने आठ हजार रन पूरे कर लिए हैं। विराट छठें भारतीय खिलाड़ी हैं, जिन्होंने यह उपलब्धि हासिल की है। उनसे पहले सचिन तेंदुलकर, सुनील गावस्कर और राहुल द्रविड़ जैसे दिग्गज यह उपलब्धि हासिल कर चुके हैं। अपने 100वें टेस्ट में विराट ने ये उपलब्धि पाई है।

अब बिना इंटरनेट कनेक्शन के भी चला सकेंगे WhatsApp, जानिए नए फीचर के बारे में

टेस्ट क्रिकेट में अपने आठ हजार रन पूरे करने के लिए विराट ने 169 पारियां ली हैं। भारत के लिए सबसे तेज आठ हजार टेस्ट रन बनाने के मामले में विराट पांचवें नंबर पर हैं। उनसे पहले सचिन तेंदुलकर 154, राहुल द्रविड़ 158, वीरेन्द्र सहवाग 160 और सुनील गावस्कर 166 पारियों में यह कारनामा कर चुके हैं। वहीं वीवीएस लक्ष्मण भी भारत के लिए टेस्ट में आठ हजार रन बना चुके हैं।

जबरदस्त धमाके के साथ राख के ढेर में बदली तीन मंजिला इमारत, 10 की मौत, कई घायल

वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने टेस्ट करियर की शुरुआत करने वाले विराट अब तक 27 शतक और 28 अर्धशतक लगा चुके हैं। इस बीच उन्होंने सात बार 200 का आंकड़ा भी पार किया है। वहीं वनडे में कोहली 43 शतक लगा चुके हैं। विराट टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में छठें स्थान पर आ चुके हैं।

दांत में रहता है दर्द तो जरूर ट्राई करें ये घरेलू उपाय, मिलेगा तुरंत आराम

टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन

बल्लेबाज मैच रन औसत शतक
सचिन तेंदुलकर 200 15921 53.78 51
राहुल द्रविड़ 163 13265 52.63 36
सुनील गावस्कर 125 10122 51.12 34
वीवीएस लक्ष्मण 134 8781 45.97 17
वीरेन्द्र सहवाग 103 8503 49.43 23
विराट कोहली 100* 8000 50.63 27

हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Ewn24News का whatsapp Group करें Join