Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Crime Shimla State News

शिमला : न लिंक खोला न मैसेज आया, खाते से उड़ गए 3 लाख रुपए

कोटखाई के बागवान ने दर्ज करवाया केस

शिमला। जिला शिमला के कोटखाई में एक बागवान के खाते से तीन लाख रुपए गायब होने का मामला सामने आया है। अक्षय नाम के बागवान ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि उसके अकाउंट से 2,99,997 रुपए गायब हो गए। इतना बड़ा अमाउंट कैसे गायब हुआ उसको इसके बारे में कोई भी आइडिया नहीं है।

वाटर सेस पर बोले सुक्खू – पड़ोसी राज्यों के जल अधिकार का नहीं हो रहा उल्लंघन

अक्षय ने कोटखाई थाना में शिकायत दर्ज कराई गई है। पुलिस ने IPC की धारा 420 के तहत मामला दर्ज किया है। बागवान अक्षय मूल रूप से कोटखाई के महासु का रहने वाला है। एक साथ अकाउंट से सारे पैसे उड़ जाने का उसे न कोई मैसेज नहीं और न बैंक ने बताया।

मानहानि केस में राहुल गांधी को दो साल की सजा, जमानत भी मिली

कोटखाई पुलिस ने कहा कि यह शिकायत पुलिस के साइबर सेल को फॉरवर्ड कर दी गई है। अक्षय के बैंक खाते की स्टेटमेंट, ट्रांजेक्शन संबंधी जानकारी जुटाई जा रही है। उसके फोन को भी चेक किया गया है कि किसी लिंक पर क्लिक या आईडी हैक करके तो अमाउंट नहीं उड़ाया गया।

हिमाचल : 60 अस्पतालों में धूल फांक रहीं अल्ट्रासाउंड मशीनें, चलाने वाला कोई नहीं

एएसपी सिटी रमेश शर्मा ने कहा कि मामले की जांच जारी है। पुलिस जल्द से जल्द केस को सुलझाने का प्रयास कर रही है। उन्होंने लोगों से ऑनलाइन ठगी के प्रति सावधान रहने की भी अपील की है।

Three lakh rupees missing from the gardener account in Kotkhai Shimla district

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें 
Categories
TRENDING NEWS Top News Himachal Latest Crime Kangra State News

कांगड़ा : खाली घर देख घुसे चोर, 8 हजार कैश और 3.5 लाख के गहने ले उड़े

वारदात के समय दिल्ली में था पूरा परिवार

कांगड़ा। जिला कांगड़ा के भदरोआ में रहने वाला एक परिवार दिल्ली गया था और जब वापस लौटा तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। उनके घर का सारा सामान बिखरा हुआ था और नकदी व ज्वेलरी चोरी हो गई थी। इस घऱ से चोरों ने आठ हजार की नकदी और साढ़े तीन लाख रुपये के गहनों पर हाथ साफ किया है। परिवार ने पुलिस थाने में इस बारे में मामला दर्ज करवाया है।

कुल्लू : सड़क से बाहर निकली HRTC की बस-खाई में गिरने से बची, 40 यात्री थे सवार

डमटाल थाना प्रभारी कल्याण सिंह ने बताया कि पुलिस थाना डमटाल के तहत गांव भदरोआ में कृष्ण आश्रम के पास एक घर में चोरी हुई है। दिव्यांशु कुमार पुत्र क्रांति ने शिकायत दर्ज करवाई कि वह अपने पूरे परिवार के साथ 15 नवंबर को दिल्ली में समागम के लिए गए हुए थे।

काजा सड़क एनएच-505 वाहनों की आवाजाही के लिए बंद

जब वह 20 नवंबर को शाम आठ बजे अपने घर वापस आए तो घर के मुख्य द्वार पर लगा ताला टूटा पड़ा था। जब अंदर जाकर देखा तो कमरे से आठ हजार की नकदी और तीन लाख पचास हजार के गहने गायब थे। फिलहाल चोरों का कोई सुराग नहीं मिला है। पुलिस जांच में जुटी है।

शिमला : टूटीकंडी-मैहली बाईपास रोड पर ट्रक पलटा, लगा लंबा जाम

पुलिस अधीक्षक नूरपुर अशोक रत्न नूरपुर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि चोरी का मामला पुलिस थाना डमटाल में दर्ज कर लिया गया है और पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है। चोर जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे।

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें  

 

Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Kangra State News

गगरेट में ढाबे पर रोकी HRTC की बस, खराब खाना देने पर पंजाब पुलिस के अधिकारी ने की शिकायत

खाने के बाद सफर के दौरान बेटे की तबीयत हो गई खराब

कांगड़ा/बैजनाथ। HRTC की बसों में सफर करने वालों को ढाबों में खराब खाना देने की काफी शिकायतें आती रहती हैं। कुछ दिन पहले ही पंजाब के एक व्यक्ति ने HRTC के शिकायत नंबर पर ढलियारा में खराब खाना परोसने की शिकायत की थी। इस पर निगम ने उक्त ढाबे को निगम का अधिकृत ढाबा न होने का हवाला देकर शिकायत को नजरअंदाज कर दिया था।

कुल्लू : सतलुज नदी में जा गिरा ट्रक, दो लोग लापता, तलाश जारी

अब एक बार फिर ऐसा ही मामला सामने आया है। बैजनाथ डिपो की बस में सफर कर रहे पंजाब पुलिस के एक अधिकारी ने गगरेट में निगम की बस के रुकने वाले ढाबे के संबंध में शिकायत दर्ज करवाई है।

शिकायतकर्ता एडीसीपी लुधियाना मनीश सूद ने बताया कि वह 13 जून को लुधियाना से नगरोटा बगवां अपने परिवार के साथ आ रहे थे। कार के खराब होने के कारण रात 8 बजे लुधियाना-बैजनाथ रूट की बस में सवार हुए।

रात को गगरेट बस स्टैंड के समीप ढाबे पर बस रोकी गई और चालक-परिचालक ने यात्रियों को खाने-पीने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि ढाबे में खराब खाना परोसा गया। उन्होंने बस चालक व परिचालक से गाड़ी रोकने पर आपत्ति जताई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।

कांगड़ा की युवती ने चंडीगढ़ में खुदकुशी, घर आए थे मां-बाप, पीछे फंदे पर लटक गई बेटी

उन्होंने बताया सफर के दौरान बेटे की तबीयत खराब हो गई। कांगड़ा में बस से उतरकर निजी अस्पताल में बेटे का उपचार करवाने के बाद घर नगरोटा बगवां पहुंचे। उन्होंने कहा निगम की बसों के लिए जो ढाबे अधिकृत किए गए हैं उनकी जांच होनी चाहिए।

मामले को लेकर परिवहन निगम के बैजनाथ डिपो के क्षेत्रीय प्रबंधक नितेश शर्मा ने बताया कि बैजनाथ-लुधियाना रूट पर जाने वाली बस सुबह गगरेट में ब्रेकफास्ट के लिए रुकती है।

कांगड़ा : 10वीं पास को रोजगार का मौका, सिक्योरिटी गार्ड के भरे जाएंगे 200 पद

यह नॉन स्टाप बस सेवा है और रात को आठ बजे बैजनाथ के लिए आती है। गगरेट में खाने-पीने और रुकने के लिए कोई भी ढाबा अधिकृत नहीं है। मामला ध्यान में आया है और इसकी जांच की जाएगी।

 

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें  
Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Crime Shimla

शिमलाः ऑनलाइन ठगी मामलों में वापस करवाए 85 हजार रुपए, यहां करें शिकायत

बैंक खातों की जानकारी न करें साझा

शिमला। कुछ लोग मेहनत से पैसे कमाते हैं तो कुछ पैसे कमाने के लिए शॉर्टकट अपनाते हैं। साथ ही लोगों को सांझे में लेकर उनकी मेहनत की कमाई पर हाथ साफ कर जाते हैं। वर्तमान में ऑनलाइन ठगी का प्रचलन काफी बढ़ गया है। जनवरी माह में शिमला साइबर सेल को पुलिस थाना सदर, कोटखाई व बालूगंज से ऑनलाइन ठगी की 5 शिकायतें प्राप्त हुई थीं। इसमें शातिरों ने दोस्त व रिश्तेदार बनकर शिकायतकर्ताओं से ठगी करके राशि को कैशफ्री गेटवे के द्वारा ऑनलाइन गेम प्लेटफॉर्म, जैसे की बैट बॉल 11, ऑनलाइन रम्मी आदि पर लगा दिया था। जिस पर साइबर सेल शिमला ने त्वरित कार्रवाई करते हुए करीब 85 हजार रुपए को होल्ड करवा के शिकायतकर्ताओं के खाते में वापस करवा दिया है।

सोलन : निजी मकान के निर्माण में इस्तेमाल कर रहा था सरकारी सीमेंट, 22 बोरी जब्त

अतः शिमला पुलिस जनता से आग्रह करती है कि किसी भी अनजान फोन कॉल आने पर उस नंबर की बिना जांच किए किसी भी प्रकार की बैंक खाते संबंधी जानकारी ओटीपी/सीवीवी आदि साझा न करें। न ही राशि को बिना जांच किए अनजान खाता में ट्रांसफर करें। किसी भी प्रकार की ऑनलाइन धोखाधड़ी होने पर इसकी सूचना तुरंत नज़दीकी पुलिस थाना में दें या पुलिस कंट्रोल रूम नंबर 112 पर भी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं।

हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए facebook page like करें

Categories
Top News Himachal Latest Crime Kullu

हिमाचल : ब्यास नदी में कूदे युवक और युवती, अभी तक नहीं मिले शव

दोनों मामले अलग-अलग, दोनों में लग रहा कनेक्शन

कुल्लू। जिला कुल्लू में चौंकाने वाला मामला सामने आया है। युवक और युवती ने ब्यास नदी में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। हालांकि, यह दोनों मामले अलग-अलग है, लेकिन पुलिस यह जांच करने में जुटी है कि कि कहीं दोनों का कोई कनेक्शन तो नहीं है। इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।

कांगड़ा में दर्दनाक सड़क हादसा, नाबालिग सहित दो की गई जान

जानकारी के मुताबिक परिजनों ने कुछ दिन पहले युवती की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई है। शिकायत में बताया गया कि युवती मनाली की रहने वाली है और मौहल क्षेत्र में पीजी में रह रही थी। पिछले कुछ दिनों से युवती का परिजनों से संपर्क नहीं हुआ था। परिजनों ने उसके लापता होने की शिकायत दर्ज करवाई थी। इसी बीच पुलिस को युवती का सुसाइड नोट भी बरामद हुआ। युवती ने रामशिला पुल के ऊपर से ब्यास नदी में छलांग लगाकर आत्महत्या की है। अभी तक युवती का शव बरामद नहीं हुआ है।

हिमाचल : ट्रिपलिंग कर रहे युवकों को रोका तो बाइक के साथ पुलिस कर्मी को घसीटते ले गए

वहीं, शुक्रवार को बालाबेहड़ के एक युवक ने भूतनाथ पुल से ब्यास नदी में छलांग लगा दी। मृतक की पहचान शुभम निवासी बालाबहेर, ढालपुर के रूप में हुई है। पुलिस को मौके से मोबाइल फोन, बैग और अन्य सामान बरामद हुआ है। अभी तक युवक का भी शव नहीं मिल पाया है। अब पुलिस इस मामले की जांच कर रही है कि कहीं इन दोनों मामलों में कोई कनेक्शन तो नहीं। पुलिस दोनों के शवों की तलाशने में कर रही है। इसके बाद ही मामले का खुलासा होगा।

हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Ewn24News का whatsapp Group करें Join

 

Categories
Top News Himachal Latest Crime Shimla

हिमाचल के इन पूर्व विधायक के घर पर चोरी का प्रयास, मामला दर्ज

खिड़की तोड़कर घुसे चोर, कमरे में बिखरा पड़ा था सामान

शिमला। राजधानी शिमला में एक पूर्व विधायक के घर पर चोरी की कोशिश का मामला सामने आया है। चोर उनके निजी आवास में खिड़की तोड़कर घुसे और पूरे कमरे का सामान अस्त-व्यस्त कर दिया, हालांकि कमरे में रखा गया सारा सामान सुरक्षित है और चोरों के हाथ कोई कीमती सामान नहीं लगा। मामला छोटा शिमला का है। यहां पर चंबा के पूर्व विधायक बीके चौहान के घर चोरी की कोशिश की गई है।

हिमाचल में इस माह अब तक कोरोना की क्या स्थिति, कितने मामले-जानें

छोटा शिमला में कार्ट रोड के नीचे टालैंड हाउस के पास बीके चौहान का निजी मकान है। यह मकान पिछले चार-पांच महीने से बंद है। मकान के केयर टेकर रमेश कुमार निवासी स्ट्रॉबरी हिल, छोटा शिमला ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है कि सुबह जब वह इस मकान में आया, तो एक खिड़की टूटी हुई थी औेर चोर खिड़की तोड़कर मकान में घुसे। कमरे का ताला भी उखड़ा हुआ था। कमरों में बिस्तर पर सामान बिखरा हुआ था और मकान से कोई भी सामान नहीं चुराया गया। पूर्व विधायक के मकान के केयर टेकर की शिकायत पर छोटा शिमला थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Ewn24News का whatsapp Group करें Join