Categories
Top News Himachal Latest Sirmaur State News

सेना भर्ती : सिरमौर से ग्राउंड और मेडिकल में सफल उम्मीदवारों की लिखित परीक्षा 25 को

गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल पोर्टमोर, शिमला में आयोजित होगी परीक्षा

नाहन। शारीरिक मापदण्ड और मेडिकल परीक्षण में सफल सिरमौर जिला के उम्मीदवारों की भारतीय थल सेना भर्ती की लिखित परीक्षा 25 जुलाई को होनी है। भारतीय थल सेना के प्रवक्ता ने यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि भारतीय थल सेना की 28 मार्च से 03 अप्रैल, 2021 तक इन्दिरा गांधी खेल मैदान, ऊना में हुई सैनिक जनरल ड्युटी और सैनिक लिपिक/स्टोर कीपर तकनीकी भर्ती में सिरमौर जिला से जो उम्मीदवार शारीरिक मापदण्ड और मेडिकल परीक्षण में सफल हुए हैं उन उम्मीदवारों की लिखित परीक्षा 25 जुलाई, 2021 को गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल, पोर्टमोर, शिमला में आयोजित होगी।

उन्होंने बताया कि लिखित परीक्षा में भाग लेने के लिए सभी उम्मीदवारों को प्रवेश पत्र भर्ती कार्यालय शिमला से प्राप्त होंगे। आर. एम. डी. एस. क्रमांक 1001 से 1400 तक के उम्मीदवारों को प्रवेश पत्र 12 जुलाई को प्राप्त होंगे जबकि आर. एम. डी. एस. क्रमांक 1401 से 1800 तक के उम्मीदवारों को प्रवेश पत्र 13 जुलाई को और आर. एम. डी. एस. कमांक 1801 से 2300 तक के उम्मीदवारों को प्रवेश पत्र 14 जुलाई 2021 को प्राप्त होंगे। उन्होंने बताया कि लिखित परीक्षा में भाग लेने के लिए प्रवेश पत्र अनिवार्य है। जिन उम्मीदवारों के पास प्रवेश पत्र नहीं होंगे वह उम्मीदवार लिखित परीक्षा में भाग नहीं ले सकेंगे।

हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए facebook page like करें