मामले की जांच में जुटी पुलिस, एसपी भी मौके पर पहुंचे
कुल्लू। हिमाचल के कुल्लू जिला में एक बुजुर्ग महिला की हत्या करने का मामला सामने आया है। गड़सा घाटी में महिला में पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। बताया जा रहा है कि शकुंतला (60) पत्नी बिहारी लाल निवासी गड़सा तहसील भुंतर कुल्लू घर पर अकेली रहती थी। रात को किसी ने महिला को पीट-पीटकर मौत से घाट उतार दिया।
चंबा में दरकी पहाड़ी, टैक्सी चालक की मौत- लुधियाना निवासी सहित 7 घायल
जब इस बात का पता लोगों को चला तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। साथ ही एरिया को सील कर दिया। महिला के शरीर पर डंडों से पीटने के निशान हैं। साथ ही सिर पर गहरी चोट लगी है। वहीं, एसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा भी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। मंडी से फोरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर, ता