Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Shimla State News

शिमला : फ्यूज बदलते हुए बिजली के पोल से गिरा टीमेट, गई जान

मंडी जिला का रहने वाला था खेमेन्द्र

शिमला। जिला शिमला के डढेवग में एक दुखद हादसा पेश आया है। यहां पर बिजली के पोल से गिरने के कारण 26 वर्षीय विद्युत कर्मी की मौत हो गई। बिजली बोर्ड की ओर से इस मामले के बारे में पुलिस को भी सूचना दी गई है। यह घटना मंगलवार देर शाम की है। जानकारी के अनुसार टीमेट खेमेन्द्र निवासी गांव थली, तहसील करसोग, जिला मंडी इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड सेक्शन डढेवग में फ्यूज बदलने के लिए बिजली के पोल पर चढ़ा था। काम करते समय अचानक उसका पांव फिसल गया और वह पोल से नीचे गिर गया।

जंगल बचाते हुए जान गंवाने वाले वनरक्षक राजेश कुमार का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार

वहां पर उपस्थित अन्य कर्मचारियों ने खेमेन्द्र को घायल हालत में नागरिक अस्पताल सुन्नी पहुंचाया जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अस्पताल में पोस्टमार्टम करने के बाद शव परिजनों को सौंपा दिया गया है। सुन्नी बिजली बोर्ड के एक्सईएन जितेंद्र बिष्ट ने बताया कि काम करते वक्त शटडाउन लिया गया था। हादसे की जांच के लिए बोर्ड द्वारा कमेटी गठित की जा रही है। फिलहाल मृतक के परिजनों को 50 हजार रुपए की फौरी राहत दी गई है।

कांगड़ा : सरीन कम्युनिकेशन में तीसरी बार चोरी, दुकान से मोबाइल और नकदी साफ

थाना पुलिस सुन्नी ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। ऐसा कहा जा रहा है कि पिछले दो दिन से लगातार हो रही बारिश के चलते काफी ज्यादा फिसलन हो गई थी। लोहे का पोल होने के चलते कर्मचारी का पांव फिसल गया और उसकी जान चली गई। पुलिस इस मामले में काम पर गए अन्य कर्मचारियों से भी पूछताछ कर रही है।

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें