Categories
Education Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Shimla State News

हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड ने SOS की वार्षिक परीक्षाओं का शेड्यूल किया जारी

6 अप्रैल से 28 अप्रैल तक होंगी आयोजित

धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने राज्य मुक्त विद्यालय (SOS) की 8वीं, 10वीं और 12वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया है। परीक्षाएं अप्रैल माह से होंगी। 8वीं की परीक्षाएं सात अप्रैल से 18 अप्रैल तक होंगी। वहीं, 10वीं की परीक्षाएं सात अप्रैल से 20 तक आयोजित की जाएंगी। 12वीं कक्षा की परीक्षाएं छह अप्रैल से 28 अप्रैल तक होंगी। ये सायंकालीन सत्र में पौने दो बजे से पांच बजे तक आयोजित होंगी। प्रेक्टिकल परीक्षाओं के संचालन के लिए तिथियों का शेड्यूल अलग से जारी होगा। परीक्षाओं में कोविड नियमों का सख्ती से पालन किया जाएगा। साथ ही स्टाफ और छात्रों को मास्क पहनना जरूरी होगा।

HPU के पांच दिव्यांग विद्यार्थियों ने रचा इतिहास, हासिल की राष्ट्रीय फेलोशिप

आठवीं कक्षा की डेटशीट के अनुसार सात अप्रैल को अंग्रेजी, आठ को संस्कृत, नौ को कला व गृह विज्ञान, 11 को हिंदी, 13 को सामाजिक विज्ञान, 16 को गणित और 18 अप्रैल को विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विषय की परीक्षा होगी।

10वीं कक्षा की डेटशीट के अनुसार सात अप्रैल को अंग्रेजी, आठ को संस्कृत, उर्दू व पंजाबी, नौ को कंप्यूटर साइंस और 11 अप्रैल को सामाजिक विज्ञान विषय की परीक्षा होगी। 12 अप्रैल को गृह विज्ञान, जबकि 13 अप्रैल को कला-ए, वाणिज्य, अर्थशास्त्र, ऑटोमोटिव, प्राइवेट सिक्योरिटी, रिटेल, हेल्थकेयर, आईटीईएस, एग्रीकल्चर, टूरिज्म एंड हॉस्पिटेलिटी, टेलीकॉम, फिजिकल एजुकेशन, बीएफएसआई और मीडिया व एंटरटेनमेंट विषय की परीक्षा होगी। 16 को गणित, 18 को विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी और 20 अप्रैल को हिंदी विषय की परीक्षा होगी।

जयराम बोले-पन्नू की धमकियों को नहीं लेते गंभीरता से, कांग्रेस ने पूछा कनेक्शन

12वीं कक्षा की परीक्षाएं छह अप्रैल से शुरू होंगी। छह अप्रैल को अंग्रेजी, सात को होमसाइंस, आठ को गणित, 12 को बायोलाजी व बिजनेस स्टडी, 13 को पॉलिटिकल साइंस, 16 को केमिस्ट्री व हिंदी, 18 को अकाउंटेंसी, 19 को फिजिक्स व हिस्टी, 20 को उर्दु, 21 को सोशोलाजी, 22 को पब्लिक एडमिस्ट्रेशन व 23 को इकोनामिक्स विषय की परीक्षा होगी।

वहीं 25 अप्रैल को ऑटोमोटिव, प्राइवेट सिक्योरिटी, रिटेल, हेल्थकेयर, आईटीईएस, एग्रीकल्चर, टूरिज्म एंड होस्टिपेलिटी, टेलिकाम, फिजिकल एजुकेशन, बीएफएसआई और मीडिया व इंटरटेनमें, 26 को फिजिकल एजुकेशन व कम्प्यूटर साइंस, 27 को जियोग्राफी और 28 अप्रैल को संस्कृत विषय की परीक्षा आयोजित की जाएगी।

हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए facebook page like करें 
Categories
Education Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Kangra State News

HPBose: बोर्ड छात्रवृत्ति के लिए आवेदन की तिथि बढ़ाई, यह होगी लास्ट डेट

30 अप्रैल 2022 तक कर सकेंगे ऑनलाइन आवेदन

धर्मशाला। हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड ने बोर्ड छात्रवृत्ति के लिए आवेदन की तिथि बढ़ा दी है। अब छात्र 30 अप्रैल 2022 तक बोर्ड छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

बता दें कि हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 2021 को संचालित की गई 10वीं और 12वीं वार्षिक परीक्षाओं के मेधावी छात्रों को दी जाने वाली बोर्ड छात्रवृत्ति के लिए आवेदन की तिथि 22 मार्च तक निर्धारित की थी। लेकिन, किंही कारणों से आवेदन न करने वाले छात्रों के दृष्टिगत ऑनलाइन आवेदन तिथि 30 अप्रैल तक बढ़ाने का निर्णय लिया है। 30 अप्रैल के बाद कोई भी आवेदन स्वीकार्य नहीं होगा। जिसका पूर्ण उत्तरदायित्व संबंधित छात्र और प्रधानाचार्य का होगा। बाकी शर्तें 19 मार्च को जारी अधिसूचना के अनुसार रहेंगी।

हिमाचल विधानसभा चुनाव में युवा कांग्रेस लड़ेगी टिकट की लड़ाई, पढ़ें पूरी खबर

वहीं, हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने डॉ. राधाकृष्णन छात्रवृत्ति के लिए आवेदन मांगें हैं। आवेदन 30 अप्रैल 2022 तक बोर्ड कार्यालय में पहुंच जाने चाहिए। बता दें कि हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा 2021 में संचालित 10वीं और 12वीं परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले 14-14 मेधावी छात्रों को डॉ. राधाकृष्णन छात्रवृत्ति प्रदान की जानी है। छात्रवृत्ति के लिए पात्र छात्रों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।

डॉ. सिकंदर कुमार निर्विरोध पहुंचे राज्यसभा, भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा ने निकाली रैली

छात्रवृत्ति से संबंधित परीक्षार्थी सहमति पत्र और बिल प्रपत्र व दिशा निर्देश बोर्ड की वेबसाइट www.hpbose.org पर उपलब्ध हैं। समस्त योग्य छात्र अपने आवेदन/सहमति प्रपत्र तथा बिल प्रपत्र बोर्ड की वेबसाइट से डाउनलोड करने के बाद अपने अध्ययनरत शिक्षण संस्थानों के प्रधानाचार्यों/संस्था के मुखिया से सत्यापित करवाकर 30 अप्रैल 2022 तक बोर्ड कार्यालय को भेजें। निर्धारित तिथि के बाद प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा।

हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए facebook page like करें

Categories
Top News Himachal Latest Result Shimla State News

एचपीयू ने बीएससी नर्सिंग की वार्षिक परीक्षाओं का शेड्यूल किया जारी-जानिए

27 दिसंबर से शुरू होकर 11 जनवरी तक चलेंगी

शिमला। एचपीयू ने बीएससी नर्सिंग कोर्स की वार्षिक परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया है। 27 दिसंबर से बीएससी नर्सिंग की परीक्षाएं शुरू होंगी और परीक्षाएं 11 जनवरी तक चलेंगी। परीक्षाओं का शेड्यूल जारी होने से बीएससी नर्सिंग के प्रशिक्षुओं को बड़ी राहत मिली है। अब नर्सिंग प्रशिक्षुओं की समय से परीक्षा हो सकेंगी। साथ ही समय से नतीजे घोषित होने की उम्मीद भी रहेगी। उनकी समय से प्लेसमेंट भी संभव हो सकेगी।

हिमाचल में आज कोरोना के 39 केस और 64 ठीक-एक्टिव केस 510 पहुंचे

 

बता दें कि नर्सिंग प्रशिक्षु लंबे समय से परीक्षाओं का शेड्यूल जारी करने की मांग कर रहे थे। अब इनकी मांग पूरी हो गई है। एचपीयू के जारी शेड्यूल के अनुसार  एमएससी नर्सिंग की प्रथम वर्ष की परीक्षाएं 27 दिसंबर से शुरू होंगी और तीन जनवरी तक चलेंगी। दूसरे वर्ष की परीक्षाएं 28 दिसंबर और 30 दिसंबर को आयोजित की जाएंगी।

भारत में ओमिक्रॉन के 122 मामले : चंडीगढ़ में स्कूल बंद, दिल्ली सरकार ने लिया बड़ा फैसला

बीएससी पैरामेडिकल टेक्नॉलॉजी कोर्स की परीक्षाएं 27 दिसंबर से शुरू होंगी और 31 जनवरी तक चलेंगी। इन परीक्षाओं का शेड्यूल एचपीयू की वेबसाइट पर उपलब्ध करवाया गया है। इसे छात्र देख और डाउनलोड कर सकते हैं।

हमीरपुरः सांसद खेल महाकुंभ शुरू, सेमीफाइनल राउंड से दूरदर्शन पर हो सकता है प्रसारण

वहीं, एचपीयू ने बीएचएमएस कोर्स की परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन फार्म भरने को पोर्टल खोल दिया है। इस कोर्स के विद्यार्थी बीस दिसंबर तक ऑनलाइन परीक्षा फार्म भर सकते हैं। इसके बाद लेट फीस का साथ आवेदन स्वीकार किए जाएंगे।

अनुबंध पर आएंगे एचआरटीसी पीस मील वर्कर, ड्राइवर-कंडक्टर के आश्रितों को 3 माह में नौकरी

हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए facebook page like करें