शिमला। हिमाचल में गृह रक्षकों को दैनिक भत्ता मिलेगा। जिला और प्रदेश के बाहर पर गृह रक्षकों को दैनिक भत्ता दिया जाएगा। साथ ही गृहरक्षक विभाग के अधिकारियों का रैंक अलाउंस भी बढ़ेगा।
ब्रेकिंग : हिमाचल में अब ऑनलाइन बनेंगे लर्नर लाइसेंस, HRTC के बेड़े में शामिल होंगी 420 बसें
यह घोषणा मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बजट भाषण में की। इसके अलावा लोकतंत्र प्रहरी सम्मान राशि योजना के तहत मिलने वाली राशि भी बढ़ाई गई है। अब 8 हजार रुपए की जगह 12 हजार और 12 हजार की जगह 20 हजार मिलेंगे।
ब्रेकिंग : शास्त्री और संस्कृत शिक्षकों का पदनाम टीजीटी शास्त्री और भाषा होगा
मुख्यमंत्री ने स्वर कोकिला स्वर्गीय लता मंगेशकर के नाम पर संगीत महाविद्यालय स्थापित करने का भी ऐलान किया है। साथ ही लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि देते हुए गायन क्षेत्र में अच्छा कार्य करने वाले कलाकारों को सम्मान राशि भी दी जाएगी। हिमाचल में रोजगार मेलों का भी आयोजन होगा।
ब्रेकिंग : आउटसोर्स, SMC और IT टीचर का भी मानदेय बढ़ा, दिहाड़ी में बढ़ोतरी
हिमाचल में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा वर्कर, सिलाई अध्यापिका, वाटर कैरियर, जल रक्षकों के मानदेय में बढ़ोतरी की गई है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के मानदेय में 1700 रुपए की बढ़ोतरी की गई है। अब आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं प्रतिमाह 9 हजार मिलेंगे। मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के मानदेय में 900 रुपए की बढ़ोतरी के साथ अब उनको 6100 प्रतिमाह मिलेंगे।
आंगनबाड़ी सहायिका के मानदेय में 900 रुपए की बढ़ोतरी के साथ 4700 प्रतिमाह मिलेंगे। आशा वर्कर के मानदेय में 1825 रुपए की बढ़ोतरी के साथ 4700 तिमाह मिलेंगे। सिलाई अध्यापिकाओं का मानेदय 900 रुपए बढ़ाया गया है। साथ ही वाटर कैरियर और जल रक्षकों का भी 900-900 रुपए बढ़ाया है।
ब्रेकिंग : हिमाचल में शराब की प्रत्येक बोतल पर लगेगा 1 रुपए अतिरिक्त सेस
हिमाचल में आउटसोर्स कर्मियों के वेतन में 4,200 की प्रतिमाह वृद्धि हुई है। आउटसोर्स कर्मियों को अब 10,500 न्यूनतम वेतन मिलेगा मिलेगा। इसके अलावा एसएससी शिक्षकों के मानदेय में 1 हजार प्रति माह बढ़ोतरी की है। साथ ही इनकी सेवाओं को यथावत रखने का फैसला लिया है। यानी एसएमसी अध्यापक जहां हैं, वहां रहेंगे।
हिमाचल : गृह रक्षकों को दैनिक भत्ता, रैंक अलाउंस भी बढ़ेगा-लता मंगेशकर के नाम संगीत विवि
इसके अलावा इनके लिए नीति बनाई जाएगी। यह घोषणा मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बजट भाषण में की। हिमाचल में आईटी टीचर के मानदेय में एक हजार की बढ़ोतरी की है। हिमाचल में दिहाड़ी भी 50 रुपए बढ़ा दी है। अब 350 रुपए दिहाड़ी मिलेगी।
पैरा फिटर और पंप ऑपरेटर के मानदेय में भी 900 बढ़ोतरी की है। पंचायत चौकीदार का मानदेय भी 900 रुपए बढ़ाया है। इनके लिए नीति भी बनाई जाएगी। राजस्व चौकीदार और राजस्व लंबरदार के मानदेय में भी 900 रुपए बढ़ोतरी की है। एसपीओ का मानदेय भी 900 रुपए प्रतिमाह बढ़ाया है।