शिमला। मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बैंकों से हिमाचल सरकार की जन-कल्याणकारी योजनाओं के लिए उदारतापूर्वक व रियायती ब्याज दरों पर ऋण उपलब्ध करवाने का आग्रह किया है, ताकि अधिक से अधिक व्यक्ति इन योजनाओं का लाभ उठा सकें।
मुख्यमंत्री ने यहां सार्वजनिक व सहकारी क्षेत्र तथा निजी बैंकों के प्रतिनिधियों की एक बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हिमाचल के युवाओं को स्वरोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए प्रदेश सरकार ने 680 करोड़ रुपये की राजीव गांधी स्वरोजगार स्टार्ट-अप योजना के प्रथम चरण की शुरूआत की है।
इसके तहत ई-टैक्सी की खरीद पर 50 प्रतिशत सब्सिडी प्रदान की जा रही है। उन्होंने कहा कि ई-टैक्सियों को सरकारी कार्यालयों में भी लगाया जाएगा, ताकि युवाओं को एक निश्चित आय का साधन भी उपलब्ध हो सके।
ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि इस योजना के तहत बैंक युवाओं को रियायती दरों पर ऋण उपलब्ध करवाना चाहिए, ताकि उन पर ईएमआई का बोझ कम हो सके। उन्होंने कहा कि इस ऋण के लिए गारंटी सरकार देगी। उन्होंने कहा कि दूसरे चरण में हिमाचल में पंचायत स्तर पर सौर ऊर्जा परियोजनाएं स्थापित कर युवाओं को स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध करवाए जाएंगे। उन्होंने सभी बैंकों को ब्याज की दरें राज्य सरकार को शीघ्र भेजने को भी कहा।
उन्होंने कहा कि हिमाचल सरकार प्रथम चरण में 500 ई-टैक्सी के परमिट जारी करेगी तथा मांग के आधार पर निकट भविष्य में इनकी संख्या में बढ़ोतरी की जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा विभागों में डीजल गाड़ियों को भी चरणबद्ध तरीके से कम किया जाएगा तथा ई-टैक्सी को बढ़ावा दिया जाएगा।
बैठक में मुख्यमंत्री के सचिव डॉ. अभिषेक जैन, मुख्यमंत्री के प्रधान निजी सचिव विवेक भाटिया, ओएसडी गोपाल शर्मा सहित सहकारी, निजी व सार्वजनिक क्षेत्र के 27 बैंकों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
प्रतिनिधिमंडल को मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू ने दिया आश्वासन
शिमला। मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू से दृष्टिबाधित व्यक्तियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने शिष्टाचार भेंट कर उन्हें अपनी विभिन्न मांगों से अवगत करवाया।
मुख्यमंत्री ने उनकी मांगों को ध्यानपूर्वक सुना और सभी उचित मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि सरकार विभिन्न सरकारी विभागों, बोर्डों और निगमों में उन्हें रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए उपयुक्त पदों की पहचान करेगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार समाज के कमजोर वर्गों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है और आगामी बजट में इन वर्गों के उत्थान के लिए योजनाएं शामिल की जाएंगी।
इस अवसर पर लोक निर्माण मंत्रीकमजोर वर्गों , मुख्य संसदीय सचिव राम कुमार चौधरी, विधायक नीरज नैय्यर और सुरेश कुमार, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव भरत खेड़ा और मुख्यमंत्री के प्रधान निजी सचिव विवेक भाटिया भी उपस्थित थे।
मेष – राशिफल के अनुसार मेष राशि के लोगों के लिए धन की स्थिति फिलहाल, कमजोर रहने वाली है। इसे मजबूत बनाने का हर प्रयास आज बेकार साबित हो सकता है। माता पक्ष के किसी कार्यक्रम में बाधा उपस्थित होगी। लेकिन, आज दोपहर बाद स्थिति में कुछ सुधार होगा।
वृषभ – वृषभ राशि के जातकों आज भाग्य का पूरा साथ मिलेगा। फिर भी कुछ क्षेत्रों में असफलता के योग हैं। लेकिन, निराश न हो क्योंकि, आपके लिए लाभ प्राप्ति की संभावनाएं अधिक रहेंगी। इसलिए रिस्क लेने की कोशिश की जा सकती है ,पर लक्ष्य को लेकर काफी गंभीर नहीं रहेगी।
मिथुन – राशिफल के अनुसार मिथुन राशि के लोगों के लिए आज रोजगार प्राप्ति के संकेत मिलेंगे। व्यवसाय में लाभ के अवसर प्राप्त होंगे। मनोनुकूल खर्च का वातावरण तैयार होगा, इसलिए शापिंग करके सुख मिलेगा, किसी बाहरी व्यक्ति या बाहरी स्थान से लाभ हो सकता है।
कर्क – कर्क राशि के लोगों को आज फिलहाल, अपनी समस्याओं पर ध्यान देने की जरूरत है। दूसरों की समस्याओं में पड़ने से हानि हो सकती है। शुरूआत में पारिवारिक सदस्यों से मतभेद और विवाद बढे़गा।
सिंह – राशिफल के अनुसार सिंह राशि के लोगों के लिए फिलहाल, धन-व्यय और लाभ में कमी होने के कारण मानसिक अशांति होगी। साथ ही आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा। आज विरोधियों से परेशानी होगी। अकारण विवाद कर आशंका रहेगी। धन संबंधी चिंतन बना रहेगा। व्यवसाय में सामान्य लाभ होगा।
कन्या – कन्या राशि के जातकों के मन में उदासी रहेगी। साथ ही आज आपकी राजनीतिक महत्वाकांक्षा की पूर्ति होगी। आर्थिक दृष्टि से दिन अनुकूल रहेगा। नौकरी में प्रभाव बना रहेगा। व्यवसाय के लाभ से उत्साहित रहेंगे।
तुला -राशिफल के अनुसार तुला राशि के लोगों को आज प्रयासों में समय रहते सफलता मिलेगी। आजीविका प्राप्ति के नए मार्ग मिलेंगे। शुभ चिंतकों का सहयोग मिलेगा। व्यवसाय के लाभ में वृद्धि होगी। मन में कुछ निराशा रहेगी।
वृश्चिक – वृश्चिक राशि के लोगों के कुछ झंझट उपस्थित होंगे , झंझटों को सुलझाने में प्रभाव की कमजोर स्थिति के कारण दिक्कत आएगी। इसलिए शॉर्टकट का सहारा न लेकर सुरक्षित राह पर चलें। परीक्षा-प्रतियोगिता में सफलता मिलने के आसार हैं।
धनु – राशिफल के अनुसार धनु राशि के लोगों को कार्यक्षेत्र से जुड़े कई मसले सुलझ सकते हैं। फिलहाल, समय नए निवेश के लिए अच्छा नहीं है, किसी भी प्रकार का निवेश फायदेमंद नहीं होगा। पारिवारिक संबंध अच्छे रहेंगे। कठिन समय में आपको अपने परिवार के सदस्यों से समर्थन प्राप्त होगा।
मकर – मकर राशि के लोगों के लिए फिलहाल, घरेलू माहौल अनुकूल बना रहेगा, जो लोग धन संबंधी या वित्तीय सहायता पाना चाहते हैं, उनके लिए भी समय बहुत अच्छा है।
कुंभ- कुंभ राशि के लोग यदि नौकरी ढूंढ रहे हैं तो आज इंटरव्यू में आपको सफलता प्राप्त होगी। अति लोभ से बचें, बाहर के खाने से बचें ।
मीन – राशिफल के अनुसार मीन राशि के लोगों के लिए आज समय अपने परिवार और दोस्तों के साथ एक खुशमिजाज माहौल में बीतेगा जो आपको नयी ऊर्जा व स्फूर्ति से भर देगा।
धर्मशाला। कांगड़ा जिला के युवाओं के लिए निजी क्षेत्र में रोजगार का सुनहरा मौका है। जिला में सिक्योरिटी गार्ड और सिक्योरिटी सुपरवाइजर के 320 पदों के लिए साक्षात्कार होने हैं। ईवान सिक्योरिटी फंग्शन प्राइवेट लिमिटेड भर्ती करेगी। eemis पोर्टल पर डाली जॉब अपडेट के अनुसार कांगड़ा जिला के उप रोजगार कार्यालय लंबागांव में सिक्योरिटी गार्ड के 100 और सिक्योरिटी सुपरवाइजर के 30 पदों के लिए 28 नवंबर को साक्षात्कार होंगे।
उप रोजगार कार्यालय जवाली जिला कांगड़ा में सिक्योरिटी सुपरवाइजर के 30 पदों के लिए 7 दिसंबर को साक्षात्कार होंगे। सब रोजगार कार्यालय देहरा में सिक्योरिटी सुपरवाइजर के 30 पदों के लिए इंटरव्यू होंगे। साक्षात्कार 8 दिसंबर 2023 को लिए जाएंगे। सब रोजगार कार्यालय ज्वालामुखी में सिक्योरिटी गार्ड और सुपरवाइजर के 130 पदों के लिए 11 दिसंबर 2023 को साक्षात्कार होंगे।
सिक्योरिटी गार्ड के पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास और सिक्योरिटी सुपरवाइजर के पदों के लिए बीए पास जरूरी है। साथ ही 12 हजार 500 रुपए से 14 हजार 500 रुपए वेतन मिलेगा। पदों के लिए आयु 21 से 37 वर्ष चाहिए।
इच्छुक अभ्यर्थी हिमाचल श्रम और रोजगार विभाग के पोर्टल eemis पर जाकर पंजीकरण करवाएं और पदों के लिए आवेदन करें। eemis पोर्टल पर पदों दिशा निर्देश और पदों को लेकर जानकारी हासिल भी की जा सकती है।
चंबा। हिमाचल के चंबा जिला में बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार का सुनहरा मौका है। जिला में क्लर्क, कुक, वेटर, कैप्टन किचन असिस्टेंट और अकाउंटेंट के पदों पर साक्षात्कार होंगे। इसमें 15 पदों पर इंटरव्यू होने हैं। इन पदों के लिए एमसीसी कम जिला रोजगार कार्यालय चंबा में 23 नवंबर 2023 को साक्षात्कार होंगे। चयनित उम्मीदवारों को चंबा में तैनाती मिलेगी।
10वीं, 12वीं और आईटीआई पास भी इन पदों के लिए आयोजित होने वाले साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं। चयनित उम्मीदवारों को 10 हजार रुपए वेतन मिलेगा।
इच्छुक अभ्यर्थी इन पदों में साक्षात्कार में भाग लेने से पहले हिमाचल प्रदेश श्रम एवं रोजगार विभाग (Himachal Pradesh Labor and Employment Department) के पोर्टल पर पंजीकरण करवाएं। इसके लिए https://eemis.hp.nic.in/ पर लॉग इन करना होगा। पदों को लेकर जानकारी भी इस पोर्टल से प्राप्त की जा सकती है।
शिमला। रोजगार की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। हिमाचल में आगामी 6 दिन निजी क्षेत्र में करीब 508 पद के लिए साक्षात्कार होंगे। यह भर्ती सोलन, हमीरपुर, ऊना, शिमला और बिलासपुर में होगी।
ऑपरेटिव इंजीनियर, ऑटो मोबाइल इंजीनियरिंग, बुनकर, मशीन मैन, वाइंडर ऑपरेटर, सिक्योरिटी गार्ड, सिक्टोरिटी सुपरवाइजर, प्रबंधक, वेटर, ट्रेनी, रूम अटेंडेंट, एडमिशन काउंसलर , बिजनेस डेवलपर एग्जीक्यूटिव आदि के पद भरे जाएंगे।
बता दें कि ऑपरेटिव इंजीनियर तीन पद भरे जाने हैं। इसके लिए योग्यता 12वीं पास, डिप्लोमा मैकेनिकल जरूरी है। साक्षात्कार 30 अक्टूबर को हिमाचल के जिला रोजगार अधिकारी कार्यालय सोलन में आयोजित होंगे। इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 14500 रुपए वेतन मिलेगा।
डिप्लोमा ऑटो मोबाइल इंजीनियरिंग की दो पोस्ट हैं। 12वीं पास और डिप्लोमा ऑटोमोबाइल वाले अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं। साक्षात्कार 30 अक्टूबर को जिला रोजगार कार्यालय सोलन में होगा। इन पदों के लिए वेतन 14500 रुपए मिलेगा। परवाणू में पोस्टिंग होगी।
डिप्लोमा मैकेनिकल /ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग के 8 पद भरे जाएंगे। आईटीआई/सीटीआई/एटीआई/ मैकेनिकल आवेदन कर सकते हैं। साक्षात्कार 30 अक्टूबर को सोलन में होंगे।
वेतन 11250 रुपए मिलेगा। ऑपरेटर इंजीनियर के दो पद के लिए साक्षात्कार हिमाचल के सोलन में होंगे। पीजी डिप्लोमा, कंप्यूटर एप्लीकेशन(पीजीडीसीए) आवेदन कर सकते हैं। साक्षात्कार 30 अक्टूबर को होंगे। चयनित उम्मीदवारों को 14500 रुपए वेतन मिलेगा।
सिक्योरिटी गार्ड के 50 पद भरे जाने हैं। योग्यता 10वीं, 12वीं, आईटीआई पास है। साक्षात्कार 31 अक्टूबर को उपरोजगार कार्यालय ऊना में होंगे। वेतन 19000 रुपए मिलेगा।
हिमाचल के बद्दी में वर्धमान टेक्सटाइल्स लिमिटेड की एक कंपनी ऑरो टेक्सटाइल्स में बुनकर, फेब्रिक चेकर, रीवाइंडर और मशीन ऑपरेटर के कुल 150 पद भरेगी। पदों को भरने के लिए 27 अक्टूबर को सुबह 10 बजे जिला रोजगार कार्यालय हमीरपुर में साक्षात्कार लिए जाएंगे। इन पदों के लिए 18 से 26 वर्ष तक के 10वीं और बारहवीं पास युवा पात्र हैं।
साक्षात्कार में चयनित उम्मीदवारों को मौके पर ही ऑफर लेटर प्रदान किए जाएंगे। उन्हें पहले महीने दस हजार रुपये का स्टाइपेंड, दूसरे महीने 10,200 रुपये और तीसरे महीने से 12,284 रुपये मासिक वेतन दिया जाएगा। इनका चयन स्थाई आधार पर किया जाएगा।
हिमाचल के रोजगार कार्यालय बंगाणा ऊना में सिक्योरिटी गार्ड के 100 पद के लिए 30 अक्टूबर को साक्षात्कार होंगे। योग्यता 10वीं, 12वीं, आईटीआई है। हिमाचल और चंडीगढ़ में तैनाती मिलेगी। वेतन 19000 रुपए मिलेगा।
रोजगार कार्यालय बिलासपुर में सिक्योरिटी गार्ड के 150 पदों के लिए 27 अक्टूबर को साक्षात्कार होंगे। 10वीं 12वीं व आईटीआई पास युवा भाग ले सकते हैं। चयनित युवाओं को 19000 रुपए वेतन मिलेगा।
वर्ल्ड प्रैस/पीएचपी डेवलपर के 5 पद भरे जाएंगे। स्नातक, बीसीए, एमसीए व एमबीए पास युवा आवेदन कर सकते हैं। साक्षात्कार 27 अक्टूबर को होंगे और तैनाती शिमला में मिलेगी। यूएस क्लब शिमला में साक्षात्कार होंगे।
चयनित उम्मीदवारों को 25 हजार सैलरी मिलेगी। यूएस क्लब शिमला में एडमिशन काउंसलर के तीन पद के लिए साक्षात्कार होंगे। 12वीं, बीएससी, कंप्यूटर साइंस डिप्लोमा, बीटैक, एमसीए आदि आवेदन कर सकते हैं। साक्षात्कार 27 अक्टूबर को होंगे। चयनित उम्मीदवारों को 12000 वेतन मिलेगा।
मर्केटिंग/टेलीकॉलर के 8 पदों के लिए यूएस क्लब शिमला में साक्षात्कार होंगे। स्नातक, बीबीए,एमबीए मार्केटिंग भाग ले सकते हैं। साक्षात्कार 27 अक्टूबर को होंगे और चयनित उम्मीदवारों को 12000 रुपए वेतन मिलेगा।
बिजनेस डेवलपर एग्जीक्यूटिव के पांच पद के लिए भी शिमला में साक्षात्कार होंगे। पोस्ट ग्रेजुएट, एमबीए, बीबीए भाग ले सकते हैं। 27 अक्टूबर को ही साक्षात्कार होंगे। चयनित उम्मीदवारों को 15000 रुपए वेतन मिलेगा।
प्रबंधक/वेटर के पांच पद भरे जाने हैं। 12वीं पास, होटल मैनेजमेंट डिप्लोमा/हॉस्पिटैलिटी, बीएससी इन हॉस्पिटैलिटी/ होटल एडमिनिस्ट्रेशन साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं। साक्षात्कार 30 अक्टूबर को रोजगार कार्यालय सोलन में होंगे। वेतन 15000 रुपए मिलेगा। ट्रेनी के 10 पद के लिए 30 अक्टूबर को रोजगार कार्याल सोलन में इंटरव्यू होंगे।
इसके अलावा रूम अटेंडेंट के 5 पद भरे जाएंगे। 12वीं पास, डिप्लोमा होटल मैनेजमेंट/हॉस्पिटैलिटी, बीएससी हॉस्पिटैलिटी और होटल एडमिनिस्ट्रेश वाले अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं। साक्षात्कार 30 अक्टूबर को रोजगार कार्यालय सोलन में आयोजित किए जाएंगे।
चयनित उम्मीदवारों को 13000 रुपए वेतन मिलेगा। हाउसमैन के दो पद भरे जाने हैं। योग्यता 10वीं पास है। साक्षात्कार 30 अक्टूबर को सोलन में होंगे। चयनित उम्मीदवारों को 12000 रुपए वेतन मिलेगा।
साक्षात्कार में भाग लेने वाले इच्छुक अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे eemis.hp.nic.in वेबसाइट पर जाकर सारी जानकारी हासिल करें। वेबसाइट पर आवेदन करें।
हमीरपुर। रोजगार तलाश रहे युवाओं के लिए बढ़िया खबर है। जिला हमीरपुर में सिक्योरिटी सुपरवाइजरों और गार्ड्स के 100 पदों के लिए भर्ती होने जा रही है।
मैसर्स सिक्योरिटी एंड इंटेलिजेंस सर्विसेज इंडिया लिमिटेड बिलासपुर सिक्योरिटी सुपरवाइजरों और गार्ड्स के 100 पदों के लिए 10 अक्तूबर को जिला रोजगार कार्यालय हमीरपुर और 11 अक्तूबर को उप रोजगार कार्यालय भोरंज में सुबह 10 बजे साक्षात्कार लेगी।
जिला रोजगार अधिकारी राजेश मेहता ने बताया कि सुरक्षा जवान एवं सुपरवाइजर पद के लिए उम्मीदवार की लंबाई 168 सेंटीमीटर, उम्र 21 से 37 वर्ष के बीच और वजन 56 किलोग्राम से ज्यादा व 95 किलोग्राम से कम होना चाहिए तथा शैक्षणिक योग्यता कम से कम मैट्रिक (10वीं) पास हो।
जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि चयनित उम्मीदवारों को साढ़े 16 हजार से साढ़े 18 हजार रुपए तक मासिक वेतन दिया जाएगा।
जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि किसी भी रोजगार कार्यालय में पंजीकृत उम्मीदवार हिमाचली स्थायी निवासी प्रमाण पत्र और अपने मूल प्रमाण पत्रों सहित साक्षात्कार में भाग ले सकता है। अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 78072-22237 पर संपर्क किया जा सकता है।
शिमला।हिमाचल में भांग की खेती को वैध करने के लिए गठित कमेटी की रिपोर्ट शुक्रवार को हिमाचल विधानसभा के पटल पर रखी गई। कमेटी की रिपोर्ट के अनुसार हिमाचल में नशा मुक्त भांग की खेती को लीगल करने से सरकार को अच्छी आय हो सकती है। कमेटी की रिपोर्ट में उम्मीद जताई है कि राज्य में भांग की खेती के वैधीकरण के सफल कार्यान्वयन से प्रारंभिक वर्षों में लगभग 400 से 500 करोड़ रुपए का राजस्व प्राप्त होगा और बाद में इसमें वृद्धि होने की पूर्ण संभावना है।
इसके अलावा अतिरिक्त कार्य करने के लिए राज्य आबकारी व कराधान विभाग को मौजूदा संख्या से अधिक विशेष कर्मचारी उपलब्ध करवाने की सिफारिश कमेटी कि रिपोर्ट में की गई है। ऐसे में कहा जा सकता है कि हिमाचल में भांग की खेती लीगल करने से आमदनी भी होगी और युवाओं को रोजगार भी मिलेगा।
रिपोर्ट के अनुसार उत्तराखंड देश का पहला राज्य है, जिसने सरकारी दिशा निर्देशों के अनुसार बड़े पैमाने पर औद्योगिक भांग की खेती को अनुमति दी है। राज्य के आबकारी अधिकारियों के साथ बैठक में समिति के सदस्यों को उनके सामने आने वाली चुनौतियों और नई परियोजना से राज्य के लिए पैदा अवसरों से परिचित करवाया गया।
उत्तराखंड ने 0.3 प्रतिशत THC से कम या इससे बराबर वाले औद्योगिक भांग की खेती की अनुमति के लिए एनडीपीएस अधिनियम 1985 की धारा 14 के तहत आदेश जारी किया है। हालांकि, उद्योग के प्रतिनिधियों और आबकारी विभाग के अधिकारियों के साथ चर्चा के दौरान यह भी पता चला कि THC सामग्री को 0.3 फीसदी तय करना भांग नीति के सफल कार्यान्वन में बड़ी बाधा साबित हुई है।
0.3 प्रतिशत THC वाले ऐसे बीज को प्राप्त करना मुश्किल था और आगे क्रांस परागण के कारण 0.3 फीसदी THC की वांछित सामग्री को बनाए रखना मुश्किल हो गया था। CAP सेलाकुई को औद्योगिक भांग की खेती के लिए नोडल एजेंसी बनाया गया है।
हिमाचल प्रदेश में कृषि विभाग के साथ मिलकर इस परियोजना को शुरू किया जा सकता है, जिसमें किसानों को उपयोग किए जाने वाले बीजों और खेती से संबंधित अन्य मुद्दों पर सहायता प्रदान की जाएगी, ताकि उच्च गुणवत्ता वाली भांग उगाई जा सके। राज्य में बागवानी और कृषि विश्वविद्यालयों को वैज्ञानिक और चिकित्सा अनुसंधान करने के लिए शामिल किया जा सकता है। उत्तराखंड के अनुभवों से सीखकर 0.3 फीसदी THC की आवश्यकता को खत्म किया जा सकता है।
मध्य प्रदेश में भांग की खेती को वैध बनाने के लिए आवश्यक नियमों के संबंध में आबकारी अधिकारियों और एनसीबी के अधिकारियों के साथ चर्चा की गई। एनसीबी के अधिकारियों ने भांग की खेती पर सख्त निगरानी की आवश्यकता पर जोर दिया ताकि मादक पदार्थों के उपयोग के लिए भांग के उपयोग को रोका जा सके।
ग्वालियर स्थित उत्पादन इकाई साई फाइटोस्यूटिकल्स को भांग की दवा बनाने के लिए नए संशोधित भांग नियमों के तहत लाइसेंस दिया गया है। अब तक राज्य ने भांग की खेती की इजाजत नहीं दी है। जम्मू ने सीएसआईआर-आईआईआईएम द्वारा एक कनाडाई फर्म के साथ निजी सार्वजनिक भागीदारी में एक पायलट प्रोजेक्ट के रूप में जम्मू में एक फार्म में खेती की जा रही है। यह भारत की पहली कैनबिस दवा परियोजना है।
रिपोर्ट में वर्णित चुनौतियों की बात करें संबंधित विभागों/हितधारकों के अधिकारियों को अधिक जागरूकता, शिक्षा और जानकारी प्रदान करने की आवश्यकता है। जनशक्ति की कमी, अच्छी गणवत्ता वाले बीज विकसित करने के लिए विशेष प्रयोगशालाओं की स्थापना और नियंत्रण और विनियमन तंत्र भी चुनौती है।
वहीं आर्थिक पहलू की बात करें तो हिमाचल भौगोलिक और जलवायु रूप से भांग की खेती के लिए अनुकूल है। यह पौधा राज्य के लगभग सभी जिलों में जंगली रूप से उगता है, जिसे नशीली दवाओं के प्रयोजनों के लिए संभावित उपयोग के कारण प्रवर्तन एजेंसियों द्वारा नष्ट किया जा रहा है। राज्य सरकार इस अप्रयुक्त क्षमता का दोहन कर सकती है और गैर मादक प्रयोजन के लिए भांग की खेती को विनियमित करके किसानों को लाभ पहुंचा सकती है।
औद्योगिक भांग की खेती में पर्यावरण पर कार्बन प्रभाव की मात्रा को कम करने की क्षमता है और इसकी खेती रसायनिक कीटनाशकों या उर्वरकों के बहुत कम या बिना उपयोग के की जा सकती है। औद्योगिक भांग एक विविध पौधा है, जिससे बड़ी संख्या में लगाया जा सकता है। इसके डंठल, बीज और पत्तियों का उपयोग विभिन्न निर्माण सामग्री, कपड़ा, कागज, भोजन, फर्नीचर, सौंदर्य प्रसाधन, स्वास्थ्य देखभाल उत्पाद, जैव इंधन आदि में परिवर्तित किया जाता है।
भांग से संबंधित उत्पादों के उत्पादन में शामिल उद्योग को आकर्षित करने से राज्य के राजस्व संसाधन में बढ़ोतरी होगी। उत्तराखंड राज्य ने पहले ही औद्योगिक भांग की खेती करने की अनुमति दे दी है। पौधे में पाए जाने वाले CBD Compound कैंसर, मिर्गी और पुराने दर्द आदि जैसी बीमारियों में प्रभावी है।
कानून पहलू की बात करें तो भांग की खेती की अनुमति देने की शक्तियां नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोटोपिक सब्सटेंस अधिनियम 1985 की धारा 10 और 14 द्वारा प्रदेश को प्रदान की गई हैं। एनडीपीएस अधिनियम 1985 की धारा 10 के तहत राज्य सरकार को प्रदत शक्तियों के आधार पर किसी भी भांग के पौधे की खेती, उत्पादन, निर्माण, कब्जा, परिवहन, अंतर राज्य आयात व निर्यात, बिक्री, खरीद खपत या भांग (चरस को छोड़कर) का उपयोग नियंत्रित वातावरण में औषधीय और वैज्ञानिक उद्देश्यों के लिए अनुमति, नियंत्रण और विनियमन के लिए एचपी एनडीपीएस नियम, 1989 में संशोधन किया जाएगा।
एनडीपीएस अधिनियम 1985 की धारा 14 के तहत फाइबर या बीज प्राप्त करने या बागवानी और औद्योगिक उद्देश्यों के लिए किसी भी भांग के पौधे की खेती की अनुमति देने के लिए कुछ शर्तों के अधीन एक सामान्य या विशेष आदेश पारित किया जाना चाहिए।
कमेटी की सिफारिशें
एनडीपीएस अधिनियम 1985 की धारा 10 के तहत राज्य सरकार को प्रदत्त शक्तियों के आधार पर नियंत्रित वातावरण में औषधीय औऱ वैज्ञानिक उद्देश्यों के लिए किसी भी भांग के पौधे की खेती, उत्पादन, निर्माण, कब्जा. परिवहन, आयात अंतर राज्य, निर्यात अंतर राज्य, बिक्री, खरीद खपत या भांग (चरस को छोड़कर) की खेती की अनुमति, नियंत्रण और विनियमन के लिए हिमाचल प्रदेश एनडीपीएस नियम 1989 में संशोधन किया जाएगा। एनडीपीएस अधियनियम 1985 की धारा 14 के तहत केवल फाइबर या बीज प्राप्त करने या बागवानी और औद्योगिक उद्देश्यों के लिए किसी भी भांग के पौधे की अनुमति देने के लिए कुछ शर्तों के अधीन सामान्य या विशेष आदेश पारित किया जाना चाहिए।
खेती को लेकर उत्पादों के निर्माण की प्रक्रियाओं के लिए मानक संचालन प्रक्रियाएं विकसित की जाएगी। एक राज्य स्तरीय प्राधिकरण का गठन किया जाएगा जो गैर मादक उद्देश्यों के लिए भांग की खेती को विनियमित करने में शामिल प्रक्रियाओं (बीज बैंक की स्थापना, बीज वितरण, उपज की खरीद और औद्योगिक और फार्मा इकाइयां की स्थापना) के संबंध में निर्णय लेने के लिए एकल खिड़की प्रणाली प्रदान करेगा।
कृषि/बागवानी विभाग द्वारा अनुसंधान एवं विकास विशेषज्ञ व विश्वविद्यालयों के समन्वय से बीज बैंक विकसित किए जा सकते हैं। सीएसके कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर और डॉ वाईएस परमार विश्वविद्यालय नौणी की सेवाओं का उपयोग कर अनुसंधान एवं विकास तकनीक विकसित की जा सकती है। भूमि की जियो टैगिंग राजस्व, आईटी और पर्यावरण विज्ञान प्रौद्योगिकी और जलवायु परिवर्तन विभाग द्वारा की जाएगी।
आय का कुछ प्रतिशत अनुसंधान और विकास जागरूकता अभियान और क्षमता निर्माण अभ्यास के लिए अलग रखा जाना चाहिए। अतिरिक्त कार्य करने के लिए राज्य आबकारी व कराधान विभाग को मौजूदा संख्या से अधिक विशेष कर्मचारी उपलब्ध करवाए जाएं।
ऊना। हरजिन्दर हॉस्पिटल ऊना 20 सितंबर को सुबह 11 बजे जिला रोजगार कार्यालय ऊना में साक्षात्कार का आयोजन करेगा। जिला रोजगार अधिकारी अक्षय शर्मा ने बताया कि साक्षात्कार में विभिन्न पद भरे जाएंगे, जिसके लिए शैक्षणिक योग्यता जीएनएम, एएनएम व बीएससी नर्सिंग निर्धारित की गई है। उन्होंने बताया कि एक साल की ट्रेनिंग के दौरान 9 हजार रुपए तथा ट्रेनिंग पूर्ण होने के उपरांत 10 से 11 हजार रुपए सैलरी देय होगी।
उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी दो पासपोर्ट साइज फोटो, मूल प्रमाण पत्र व बायोडाटा सहित साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय के दूरभाष नंबर 01975-226063 पर संपर्क किया जा सकता है।