दिनभर बर्फीली हवाएं, रात को कड़ाके की हो रही कड़ाके ठंड
शिमला। पहाड़ों में बर्फबारी के चलते पूरा प्रदेश शीत लहर की चपेट में आ गया है। राजधानी शिमला धर्मशाला सहित कई शहरों का तापमान शून्य से नीचे लुढ़क जाने के कारण कड़ाके की ठंड पड़ रही है।
मौसम विभाग की मानें तो आगामी दो दिनों तक इस ठंड से निजात मिलने की संभावना नहीं है। मौसम विभाग ने आगामी दिनों के लिए शीत लहर का अलर्ट भी जारी किया है। वहीं आने वाले दिनों में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से व्हाइट क्रिसमस की संभावना भी है।
कला अध्यापकों के शेड्यूल में बदलाव, अब डाइट धर्मशाला नहीं ये होगी काउंसलिंग
प्रदेश में जहां रातों को कड़ाके की ठंड पड़ रही है वहीं दिनभर बर्फीली हवाओं से लोगों को दो चार होना पड़ रहा है। शुक्रवार देर शाम चंबा के भरमौर लाहुल स्पीति में बर्फबारी हुई है। हालांकि आज निचले क्षेत्रों में धूप है और कुछ दिन मौसम साफ रहने की संभावना है लेकिन 23 दिसंबर से फिर पश्चमी विक्षोभ सक्रिय होने से बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई गई है।
हिमाचल : NHM में भरे जाएंगे 34 पद, यह आवेदन की अंतिम तिथि
मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पाल सिंह ने कहा कि बीते 24 घंटे के दौरान प्रदेश के चंबा भरमौर ओर कुफरी में बर्फबारी हुई। शिमला में तापमान माइसन में चला गया है और 2015 के बाद बुधवार रात्रि -0.2 तापमान दर्ज किया गया। प्रदेश के कई हिस्सों में 5 डिग्री तक तापमान में गिरावट आई है और जिससे शीतलहर चल रही है।
कांगड़ा : बैंक में नौकरी दिलाने के नाम पर युवती से ठग लिए 16 हजार रुपए
उन्होंने कहा कि पश्चिमी विक्षोभ थोड़ा कमजोर है जिससे ज्यादा असर नही होगा लेकिन आने वाले दिनों में 23 दिसंबर से एक बार फिर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा जिसके ज्यादा सक्रिय रहने की संभावना है और व्हाइट क्रिसमस की संभावना हो सकती है।