खरीदारी के लिए भी पहुंचने लगे हैं लोग
शिमला। रंगों का त्योहार होली आ गया है। बाजार भी हर तरह के गुलाल से सच चुके हैं। कहीं लाल, कहीं गुलाबी तो कहीं पीला रंग बाजारों की खूबसूरती में चार चांद लगा रहा है। होली का त्योहार इस बार आठ मार्च को मनाया जाएगा। कहीं-कहीं पर तो आज और कल भी गुलाल उड़ाने का क्रम जारी है। हिमाचल की राजधानी शिमला में भी बाजार सजे हुए हैं। बाजारों में लोग खरीदारी करने के लिए पहुंच रहे हैं। कोरोना काल में फीके पड़े होली के रंग इस बार गूढ़े होने की उम्मीद है। व्यापारियों को भी इस बार होली पर अच्छे कारोबार की उम्मीद है।
हिमाचल कैबिनेट की 5वीं बैठक शुरू, इन मुद्दों पर होगी चर्चा
लोअर बाजार शिमला में होली के रंग दुकानों पर सज गए हैं। हर्बल रंगों की पैकिंग दस से पचास रुपए, पिचकारियां दस से 250 रुपए और गुलाल 60 से 250 रुपए प्रति पैकेट मिल रहा है। सारे रंग जयपुर से मंगवाए जा रहे हैं। कोरोना के चलते दो साल से होली काफी फीकी ही रही। लोअर बाजार में दुकानदारों का कहना है कि इस बार होली अच्छी रहने की उम्मीद है। कलर कैप्सूल व कलर बॉम्ब के प्रति लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है खासकर बच्चों में इस तरह की नई आइटम को लेकर काफी क्रेज देखा जा रहा है।