कुल्लू। हिमाचल में सड़क हादसों का सिलसिला थम नहीं रहा है। कुल्लू जिले की रघुपुर घाटी में कार हादसे में एक युवक की मौत हो गई है। बता दें कि राकेश कुमार (32) पुत्र बेली राम निवासी जैबाग किसी कार्य के लिए कार में सवार होकर जैबाग से आनी की तरफ जा रहा था। टकरासी पंचायत के जैबाग गांव के पास कार वीरवार सुबह सड़क से लुढ़कते हुए करीब 100 मीटर नीचे दूसरी सड़क पर जा गिरी।
हादसे में चालक राकेश कुमार को घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया गया पर उसके रास्ते में दम तोड़ दिया। मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
भरमौर। हिमाचल में चंबा जिला में कार के खाई में गिरने से एक युवक की मौत हो गई है। मामला चंबा जिला के भरमौर क्षेत्र की पुलिस चौकी गैहरा के अधीन क्षेत्र का है। पुलिस सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है। शव को पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के हवाले कर दिया है।
बता दें कि बटवाड़ा निवासी संजीव कुमार (33) पुत्र भक्त राम कार में सवार होकर चूड़ी की तरफ आ रहा था। घुमा में कार पर से नियंत्रण खो बैठा और कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। हादसे में संजीव कुमार की मौत हो गई। मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस चौकी गैहरा की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी।
नादौन। हमीरपुर जिला के नादौन शहर में एक दर्दनाक हादसा पेश आया है। यहां पर बुधवार रात एक टिप्पर और स्कूटी में जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में एक युवक की मौत गई वहीं तीन अन्य गंभीर रूप में घायल हुए हैं। स्कूटी पर तीन लोग सवार थे और किसी ने भी हेलमेट नहीं पहना था।
जानकारी के अनुसार बजरी से भरा हुआ टिप्पर (HP-83 A 1268) नादौन शहर में नेशनल हाईवे से गुजर रहा था। पीछे से आ रही एक अप्लाइड फॉर स्कूटी टिप्पर के पिछले टायर से टकरा गई। हादसे में स्कूटी पर सवार अजय कुमार निवासी गांव डोडरू सिल्ह, अश्वनी कुमार निवासी गांव दबकेड़ मझीण और संदीप कुमार बुरी तरह घायल हो गए।
तीनों को उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल पहुंचाया गया। यहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज टांडा रेफर कर दिया। स्कूटी चालक अजय कुमार ने मेडिकल कॉलेज टांडा में दम तोड़ दिया, वहीं अश्वनी कुमार को उसके परिजन होशियारपुर में उपचार के लिए ले गए हैं जहां वह उपचाराधीन है।
पुलिस ने इस आरोप में टिप्पर चालक किशोरी लाल निवासी दाहड़ पालमपुर के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि करते हुए एसएचओ योगराज चंदेल ने बताया कि शव का पोस्टमॉर्टम करवाया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मौके पर उपस्थित लोगों ने बताया कि स्कूटी चालक ने यदि हेलमेट पहना होता तो शायद उसकी जान बच जाती।
कुल्लू। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिला में मौहल के पास एक सड़क हादसा पेश आया है। यहां कार ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बाइक पर सवार एक युवक की मौत हो गई जबकि दूसरे युवक की हालत गंभीर है।
हादसा रविवार देर रात पेश आया है। युवक की पहचान प्रवीण कुमार पुत्र इंद्रजीत सिंह निवासी डंढाल डाकघर समराहन तहसील कोटली जिला मंडी के रूप में हुई है। हादसे के बाद से कार चालक फरार है जिसकी तलाश पुलिस कर रही है।
जानकारी के अनुसार रविवार देर रात कुल्लू से भुंतर की ओर जा रही कार (एचपी 01 के-7476) ने मौहल के पास मंडी से मनाली की ओर जा रही बाइक (एचपी 33एए-0119) को टक्कर मार दी। बाइक में दो युवक सवार थे। राकेश कुमार बाइक चला रहा था और प्रवीण कुमार पीछे बैठा था। जैसे ही बाइक मौहल में पेट्रोल पंप के पास से गुजरी उसी समय कुल्लू की ओर से तेज रफ्तार में गलत दिशा में कार आई और बाइक को टक्कर मार दी।
हादसे में बाइक सवार दोनों युवक बुरी तरह से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने दोनों को उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू पहुंचाया जहां पर प्रवीण कुमार ने दम तोड़ दिया और राकेश कुमार की गंभीर हालत को देखते हुए उसे नेरचौक मंडी के लिए रेफर कर दिया गया है।
हादसे के तुरंत बाद कार चालक मौके से फरार हो गया है। पुलिस कार चालक को तलाश कर रही है। खबर लिखे जाने तक कार चालक का कोई पता नहीं चल पाया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कुल्लू आशीष शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। आरोपी चालक को जल्द पकड़ लिया जाएगा।
भरमौर। हिमाचल के चंबा जिला के भरमौर में मणिमहेश यात्रा के दौरान पत्थर लगने से एक युवक की मौत हो गई है। साथ ही दो युवक आंशिक रूप से घायल हुए हैं। युवक चंबा जिला के मैहला का निवासी है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है।
बता दें कि आज सुबह सवेरे करीब चार बजे मैहला निवासी संजीव कुमार (27) अन्य युवकों के साथ सामान लेकर धनछो की तरफ जा रहा था। इन्होंने धनछो में दुकान लगाई है। हड़सर और दुनाली के बीच अचानक पहाड़ी से पत्थर आ गिरा। पत्थर की चपेट में संजीव कुमार और अन्य दो युवक आ गए। संजीव कुमार की मौत हो गई। साथ ही दो युवकों को भी चोट आई। मामले की सूचना मिलने के बाद भरमौर पुलिस मौके पहुंची आर शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी।
उधर, हड़सर से करीब 100 मीटर ऊपर मणिमहेश जाते पगडंडी से गिर कर मरने वाले श्रद्धालु की अभी पहचान नहीं हो पाई है। शव को चंबा में रखा गया है। हालांकि, 112 पर आई एक लापता की शिकायत को वेरिफाई किया जा रहा है। मोहाली पंजाब के किसी व्यक्ति ने लापता की शिकायत की है। मोहाली थाने संपर्क किया जा रहा है।
बता दें कि श्रद्धालु के सिर पर चोट आई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर श्रद्धालु को पहचानने वाला कोई नहीं था। साथ ही श्रद्धालु के पास भी कोई पहचान नहीं मिली। यह भी पता नहीं चल पाया है कि श्रद्धालु मणिमहेश के दर्शन कर लौट रहा था या फिर जा रहा था।
श्रद्धालु की उम्र 30 से 32 साल की लग रही है। श्रद्धालु ने लाल लंग की जैकेट और पीले लंग की टीशर्ट पहनी है। काले रंग का पंजामा डाला है। श्रद्धालु की दोनों बाजुएं पर टैटू हैं। इसमें एक पर MS और दूसरी पर Lovely लिखा है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। शव चंबा में रखा जाएगा।
जवाली। हिमाचल के कांगड़ा जिला के जवाली में एक हादसे में युवक की मौत हुई है। बीड़ी पीने की तलब युवक को मौत तक ले गई। ट्रैक्टर से गिरकर युवक ने दम तोड़ दिया। मामला जवाली के भोल खास का है।
बता दें कि सोमवार को भोल खास का अश्वनी कुमार (41) घर से कुछ दूरी पर दुकान में बीड़ी पीने गया। घर वापसी के लिए उसने अपने एक दोस्त को फोन कर बाइक लेकर बुला लिया। पर जब तक दोस्त बाइक लेकर पहुंचता अश्वनी को अपने ही गांव का एक ट्रैक्टर आता दिख गया। उसने ट्रैक्टर में लिफ्ट ले ली। ट्रैक्टर में चालक ही सवार था। दोनों भोल खास की तरफ चल पड़े। जैसे ही अश्वनी कुमार का घर आया तो चालक ने ट्रैक्टर रोक दिया। पर अश्वनी कुमार नियंत्रण नहीं रख सका और सड़क पर जा गिरा। गिरने से उसे चोट आई। परिजन अश्वनी को पठानकोट के निजी अस्पताल ले गए। पर रात को अश्वनी ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
प्रारंभिक जांच में इसमें ट्रैक्टर चालक की किसी प्रकार की गलती या लापरवाही नहीं पाई गई है। पुलिस 174 के तहत कार्रवाई अमल ला रही है। अश्वनी कुमार दिहाड़ी मजदूरी करता था। इसके दो बच्चे हैं। अश्वनी की मौत से परिवार वालों पर दुखों का पहाड़ टूट गया है।
ऊना। हिमाचल प्रदेश के ऊना जिला मुख्यालय के साथ लगते लालसिंगी में एक दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया है। हादसे में एक युवक की मौत हो गई हैं, वहीं दो लोग घायल हुए हैं जिनको गंभीर हालत में PGI रेफर किया गया है। हादसा रविवार देर रात पेश आया है। पुलिस सोमवार सुबह भी मौके पर पहुंची घटनास्थल का जायजा लिया।
जानकारी के अनुसार लालसिंगी में झलेड़ा की तरफ से आ रहे कैंटर के साथ कार की जोरदार टक्कर हो गई। हादसा इतना खतरनाक था कि कैंटर और कार दोनों के परखच्चे उड़ गए।
कैंटर सामने एक पोल से जा टकराया और कार वहीं पर पलट गई। हादसे में हरियाणा (कालका) निवासी युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना राहगीरों से पुलिस और एंबुलेंस को दी।
कड़ी मशक्कत के बाद युवक के शव को गाड़ी से बाहर निकाला गया। वहीं हादसे में कैंटर और कार चालक भी गंभीर रूप से घायल हुए हैं जिनको पीजीआई रेफर किया गया है। हालांकि हादसे के कारणों का पता नहीं चला है लेकिन इसके पीछे की वजह तेज रफ्तार को माना जा रहा है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।
चंबा। हिमाचल के जिला चंबा में सोमवार शाम एक सड़क हादसा पेश आया है। चंबा-जोत मार्ग पर गेट के पास एक आल्टो कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में एक युवक की मौत हुई है। युवक बद्दी में निजी कंपनी में काम करता था। हादसे में सूचना पलिस को दी गई जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची।
जानकारी के अनुसार हादसा चंबा-जोत मार्ग पर साउ नाली के पास पेश आया है। होली निवासी अनिल कुमार बद्दी में निजी कंपनी में सिक्योरिटी गार्ड का काम करता था।
अनिल कार में सवार होकर बद्दी से वापस होली लौट रहा था। शाम करीब पौने छह बजे साउ नाली के पास कार अचानक अनियंत्रित हो सड़क से नीचे लुढ़क गई। वाहन गिरने की आवाज सुनकर ग्रामीण उस तरफ दौड़े। हादसे की सूचना पुलिस को दी गई।
एसडीएम चंबा नवीन तंवर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि गेट पास वाहन दुर्घटना की सूचना मिली जिसके बाद रेस्कयू अभियान चलाया गया लेकिन युवक की जान नहीं बचाई जा सकी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।
शिमला/ऊना। हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसे बढ़ गए हैं। शिमला और ऊना जिला में हुए दो सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हुई है, वहीं एक वृद्ध महिला सहित चार लोग घायल हुए हैं। हादसों की पूरी जानकारी आपको देते हैं विस्तार से ….
पहला मामला राजधानी शिमला का है जहां कार के दुर्घटनाग्रस्त होने से एक महिला की मौत हो गई जबकि दो लोग घायल हुए हैं। हादसा शिमला के तहत आते दिव्या नगर का बताया जा रहा है। मृतक महिला की पहचान आशा देवी पत्नी राजेंद्र धीमान निवासी कुनिहार के तौर पर हुई है, जबकि घायल पति राजेंद्र धीमान तथा चालक वीरेंद्र कुमार को उपचार के लिए आईजीएमसी में भर्ती करवाया गया है।
जानकारी के मुताबिक कार नंबर (एचपी 11 सी 0116) में सवार होकर राजेंद्र धीमान अपनी पत्नी आशा देवी के साथ अपनी बेटी समृद्धि से मिलकर शिमला से कुसुम्पटी वापस घर लौट रहे थे। इस बीच जब वे दिव्या नगर के पास पहुंचे तो अचानक चालक वीरेंद्र कुमार कार पर से अपना नियंत्रण खो बैठा। कार अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में आशा देवी की मौत हो गई, जबकि कार सवार महिला का पति तथा कार चालक घायल हुए हैं।
वहीं, घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। इसके साथ ही हादसे के संबंध में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
दूसरा मामला जिला ऊना का है। ऊना सदर थाना के तहत चढ़तगढ़ में दो बाइकों की टक्कर में एक युवक की मौत हो गई, जबकि एक वृद्ध महिला सहित दो लोग घायल हुए हैं। मृतक की पहचान अभिषेक के रूप में हुई है। शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, वहीं दो घायलों का क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में उपचार जारी है।
जानकारी के मुताबिक सोमवार देर रात चढ़तगढ़ में फतेहपुर व बहडाला की ओर से आ रहे दो बाइकों की टक्कर हो गई। हादसे में एक बाइक पर सवार अभिषेक व दूसरी बाइक पर सवार चेतन शर्मा निवासी भडोलिया कलां व धलुंबी देवी घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से तीनों को क्षेत्रीय लेकर गए, जहां पर अभिषेक कुमार को मृत घोषित कर दिया गया। वहीं अन्य दो का उपचार जारी है।
एएसपी प्रवीण धीमान ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। वहीं, चेतन शर्मा के खिलाफ लापरवाही से बाइक चलाने पर मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
नादौन। हिमाचल के हमीरपुर जिला के नादौन में दो बाइक की टक्कर में एक युवक की मौत हो गई है। साथ ही एक युवक गंभीर रूप से घायल है। युवक को मेडिकल कॉलेज टांडा रेफर कर दिया है। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। हादसा नादौन बाजार के पास ही हुआ है।
बता दें कि नादौन निवासी उमेश (30) और नरेश धीमान बाइक पर सवार होकर कहीं जा रहे थे। नागौन बाजार में बाइक में जोरदार टक्कर हो गई। इस टक्कर में उमेश ने दम तोड़ दिया। साथ ही नरेश कुमार गंभीर घायल हुआ। घायल को नादौन अस्पताल ले जाया गया। जहां से उसे मेडिकल कॉलेज टांडा कांगड़ा रेफर कर दिया है।
बताया जा रहा है कि दोनों बाइक में टक्कर होने के वक्त एक स्कूटी सवार भी अनियंत्रित होकर सड़क में गिर गया। गनीमत यह रही कि स्कूटी सवार को चोट नहीं लगी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है।