शिमला। ऑकलैंड टनल के पास होटल ध्रुव के सामने HRTC की बस खराब हो गई है जिसके कारण यातायात व्यवस्था प्रभावित हो रही है। यातायात को एक तरफा चलाया हुआ है।
शिमला यातायात पुलिस ने कहा कि बस को जल्दी ही हटवा लिया जायेगा, तब तक यातायात को सुचारु रूप से चलाने में सहयोग करें।