Categories
Top News Himachal Latest Jobs/Career Sirmaur State News

हिमाचल में यहां 10 हजार लोगों को रोजगार की तैयारी-जानने के लिए पढ़ें खबर

नालागढ़ में विकसित होगा मेडिकल डिवाइस पार्क

शिमला। मेडिकल डिवाइस पार्क की घोषणा केंद्र सरकार द्वारा हिमाचल के पक्ष में की जा चुकी है। नालागढ़ स्थित इस पार्क को विकसित करने के लिए 2022-23 में कार्य आरंभ कर दिया जाएगा। इस पार्क के विकसित हो जाने से विदेशों पर निर्भरता कम होगी। प्रदेश में 5 हजार करोड़ का निवेश होगा, जिससे 10 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा। इस पार्क के विकास पर सरकार द्वारा 332 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। यह जानकारी मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने 4 मार्च को पेश किए बजट भाषण में दी।

हिमाचल विस में बजट पेश और अब चर्चा शुरू-विपक्ष ने आंकड़ों का मायाजाल बताया

हिमाचल में ‘औद्योगिक निवेश नीति-2019’ औद्योगिक विकास के लिए, विशेषकर सूक्ष्म, लघु व मध्यम उद्यमों के लिए, अनुकूल साबित हो रही है। यह नीति दिसंबर, 2022 के स्थान पर दिसंबर, 2025 तक जारी रहेगी।‘मुख्यमंत्री स्वावलम्बन योजना’ रोज़गार सृजन की अब तक की सर्वाधिक लोकप्रिय योजना बनकर उभरी है। इस योजना के अंतर्गत 5 हजार से अधिक प्रकरण बैंकों द्वारा स्वीकृत किए जा चुके हैं तथा 457 करोड़ रुपये के निवेश से 2 हजार 800 उद्यमों में लगभग 8 हजार युवाओं को रोज़गार के अवसर मिले हैं।

NPS कर्मियों पर FIR हो वापस, नहीं तो जन जागरण अभियान शुरू करेगा कर्मचारी वर्ग

इस योजना के अंतर्गत महिलाओं को मिलने वाले अनुदान को बढ़ाकर 35 प्रतिशत तथा अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं दिव्यांगों को मिलने वाले अनुदान को बढ़ाकर 30 प्रतिशत किया जाएगा। योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को तुरन्त भूमि उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से पायलट आधार पर जिला कांगड़ा में मुख्यमंत्री स्वावलम्बन पार्क स्थापित किया जाएगा, जिसमें 250 वर्गमीटर तक के प्लाट व शैड विकसित किए जाएंगे।

हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए facebook page like करें  –