मंडी बस हादसे के दौरान भी किया था सराहनीय कार्य
शिमला। मंडी बस हादसे के दौरान सराहनीय कार्य करने वाली हिमाचल पुलिस कांस्टेबल बिंदु ने एक बार फिर मानवता की मिसाल पेश की है। इस बार बिंदु ने एक बुजुर्ग की सहायता की है लेकिन पैसे देकर नहीं बल्कि कुछ अलग ही अंदाज में। आप भी पूरी बता जान लेंगे तो बिंदु की सराहना किए बिना नहीं रह पाएंगे।
हिमाचल में शिक्षा व्यवस्था पर मनीष सिसोदिया ने उठाए सवाल, बताया दयनीय
हुआ यूं कि शिमला में तैनात बिंदु रविवार को ड्यूटी करने के बाद रिज पर पहुंची। यहां पर उन्होंने एक बुजुर्ग व्यक्ति को देखा जो ट्रॉली में पर्यटकों के बच्चों को घुमाकर कुछ पैसे कमाने का प्रयास कर रहा था। बुजुर्ग को ट्रॉली चलाते देख कांस्टेबल बिंदु ने उनकी मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाए।
पर्यटकों के साथ फोटो भी खिंचवाए
महिला पुलिसकर्मी ने बुजुर्ग से ट्रॉली ले ली और उनको वहां बैठ दिया। इसके बाद वह ट्रॉली लेकर रिज पर निकल पड़ी। बिंदु ने पर्यटकों के बच्चों को ट्रॉली में रखा और काफी देर तक उन्हें घुमाया। पर्यटकों ने बिंदु से पूछा कि क्या वह ट्रॉली ही चलाती हैं।
उन्होंने बताया कि वह केवल मदद कर रही हैं। पर्यटकों ने भी उनके इस काम की सराहना की और उनके साथ फोटो भी खिंचवाए। ट्रॉली चलाने के बाद उनको 1,100 रुपये की कमाई हुई जो उन्होंने बुजुर्ग को दे दिए। शिमला पुलिस को जब इस बात का पता चला तो न केवल महिला कांस्टेबल को बधाई दी बल्कि ड्यूटी से हटकर किए कार्य की सराहना के लिए अपने फेसबुक पेज पर इस बात को शेयर भी किया।
असम में कुदरत का कहर : भयंकर बाढ़ से टूट गए ब्रिज, हाफलोंग रेलवे स्टेशन डूबा
मंडी हादसे में ड्यूटी पर न होते हुए भी निभाया फर्ज
बता दें कि अप्रैल माह में मंडी जिला के पंडोह में एचआरटीसी बस हादसे की शिकार हुई थी। उस दौरान भी पुलिस कांस्टेबल बिंदु ने ड्यूटी पर न होते हुए भी अपना फर्ज निभाया।
बिंदू उस दिन अपने दोस्तों संग घूमने जा रही थीं। जिस वक्त हादसा हुआ तो बिंदू अपने दोस्तों संग वहां से गुजरी और दोस्तों को छोड़ वाहन से वही उतर गई। बिंदू ने ही दो घायल महिला पुलिस कर्मियों को एंबुलेंस में बिठाया।
मंडी : होटल कर्मियों ने चुराया था नेहा कक्कड़ के पति रोहनप्रीत का कीमती सामान, दो गिरफ्तार
दोनों यह कहकर एंबुलेंस में नहीं बैठ रही थीं कि महिला कैदी कहीं भाग न जाए पर बिंदू ने उन्हें समझाया और कहा कि महिला कैदी भी घायल हुई है और चलने की हालत में नहीं है। इसके बाद वे मानी। बिंदू अस्पताल में दोनों महिला पुलिस कर्मियों के साथ रहीं और उनके टेस्ट आदि करवाए। बिंदू ने पुलिस प्रशिक्षण में सिखाए सबक को बखूबी निभाया। इस सराहनीय कार्य के लिए डीजीपी ने उन्हें सम्मानित भी किया था। EWN24 News पुलिस कांस्टेबल बिंदु के जज्बे को सलाम करता है।
आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर, ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें