Categories
ACCIDENT Top News State News

जबरदस्त धमाके के साथ राख के ढेर में बदली तीन मंजिला इमारत, 10 की मौत, कई घायल

बिहार के भागलपुर में हुआ हादसा, हो रहा था अवैध बम निर्माण

नई दिल्ली। बिहार के भागलपुर में शुकवार को हुए जोरदार धमाके ने सबको हिला रख दिया। यहां तीन मंजिला इमारत में जबरदस्त धमाका हुआ है। हादसे में अब तक 10 लोगों की मौत हो गई है वहीं 9 लोग घायल बताए जा रहे हैं। मरने वालों में दो महिलाएं भी शामिल हैं।

पाकिस्तान : मस्जिद में नमाज के दौरान आत्मघाती हमला, 30 की मौत, 50 घायल

बताया जा रहा है कि जहां पर धमाका हुआ, वहां बारूद का काम होता था। अवैध देसी बम भी बनाए जाते थे। आतिशबाजी के आड़ में यह कारोबार चल रहा था। हालांकि, अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है। पुलिस जांच कर रही है।

बजट भाषण में पुरानी पेंशन को लेकर क्या बोले मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर- जानिए

मामला भागलपुर जिला के तातारपुर पुलिस थाना क्षेत्र का है। धमाके के कारण आसपास के 2-3 घरों को नुकसान पहुंचा है। जिस बिल्डिंग में ये धमाका हुआ वो कोतवाली से सिर्फ 100 मीटर की दूरी पर थी। आशंका जताई जा रही है कि बम विस्फोट की वजह से धमाका हुआ। धमाके में तीन मंजिला इमारत ढह गई। घटना के बाद मौके पर पुलिस मौके पर पहुंच गई है। जमींदोज हुए मकानों के मलबे को हटाया जा रहा है। मलबे में और भी लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है।

ब्रेकिंग : आउटसोर्स, SMC और IT टीचर का भी मानदेय बढ़ा, दिहाड़ी में बढ़ोतरी

धमाका इतना जोरदार था कि कई किलोमीटर तक इसकी आवाज सुनाई दी और लोगों ने हल्के झटके महसूस किए। धमाके से कई घरों की खिड़कियों के शीशे भी टूटकर गिर गए। प्रशासन राहत और बचाव कार्यों में लगा हुआ है और पीड़ितों को हर संभव सहायता दी जा रही है।

ईद पर सिनेमाघरों में दस्तक देगा “टाइगर”, जबरदस्त टीजर के साथ रिलीज डेट कन्फर्म

भागलपुर डीआईजी सुजीत कुमार ने कहा कि शुरुआती जांच में बारूद और अवैध पटाखा और देसी बम से धमाके की बात सामने आई है। उन्होंने कहा, एफएसएल की टीम की जांच के बाद तय होगा कि ब्लास्ट किस वजह से हुआ। घायलों का भागलपुर के मायागंज अस्पताल में इलाज चल रहा है। मकान के मलबे में लापता लोगों की तलाश की जा रही है।

हिमाचल : गृह रक्षकों को दैनिक भत्ता, रैंक अलाउंस भी बढ़ेगा-लता मंगेशकर के नाम संगीत विवि

पीएम मोदी नरेंद्र मोदी ने घटना को लेकर चिंता जताई है। पीएम ने ट्वीट कर कहा, “बिहार के भागलपुर में धमाके से हुई जनहानि की खबर पीड़ा देने वाली है। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। घटना से जुड़े हालातों पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बात हुई है।”

हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Ewn24News का whatsapp Group करें Join