देहरा। डीएवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल बनखंडी में आज प्रेरणार्थक सत्र का आयोजिन किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में चीफ गेस्ट ब्रिगेडियर एके सिंह, डिप्टी जनरल ऑफिसर कमांडिंग (39 माउंटेन डिविज होल्टा कैंप पालमपुर हि. प्र.) ने बच्चों को वर्चुअल ऑनलाइन गूगल मीट के द्वारा “भारतीय सेना में युवाओं का भविष्य” विषय पर जानकारी दी।
हिमाचल में आज कोरोना के 163 मामले और 138 ठीक – 4 की मृत्यु
इस ऑनलाइन सेमिनार में बच्चों को भविष्य में एक अच्छा नागरिक बन कर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया गया। ब्रिगेडियर एके सिंह ने एक श्लोक के माध्यम से बताया कि एक शिक्षक के उच्च मार्गदर्शन से बच्चे अपना भविष्य उज्जवल बना सकते हैं। प्रधानाचार्य ने उनके बताए हुए दिशानिर्देशों की प्रशंसा करते हुए कहा कि आप के बताए गए दिशानिर्देशों पर खरा उतरने का अवश्य प्रयास करेंगे।