17 नवंबर को पुलिस कर्मियों को चकमा देकर हुआ था फरार
शिमला। जंगल में टहल रहा फरार कैदी, दूसरी तरफ से पुलिस की टीम आती। जैसे ही कैदी की नजर पुलिस टीम पर पड़ी तो वह उल्ट पांव जंगल में भागा। कैदी को भागता देखकर पुलिस जवानो ने भी मोर्चा संभालते हुए उसके पीछे दौड़ लगा दी और कुछ दूरी पर कैदी को दबोच लिया। जी हां यह कोई फिल्मी स्टोरी नहीं बल्कि शिमला में हत्यारोपी अंडर ट्रायल कैदी को पकड़ने का मामला है। जंगल में कैदी को पकड़ने की सारी घटना ड्रोन कैमरे में कैद हुई है। इसमें देखा जा सकता है कि कैदी पुलिस कर्मियों को देखकर कैसे भागा और पुलिस कर्मियों ने कैदी को कैसे दबोचा।
हिमाचल: पुलिस कर्मियों को चकमा देकर फिल्मी स्टाइल में हत्या आरोपी फरार-दबिश जारी
बता दें कि पिछले कल पुलिस ने पुलिस कर्मियों को चकमा देकर भागे सास की हत्या के आरोपी कैदी को दबोच लिया है। हत्या के आरोप में विचाराधीन कैदी को तारादेवी के जंगल से दबोचा है। बता दें कि नेपाली मूल के ढाडी राम (35) पुत्र टिलू राम ने जुलाई 2020 में ठियोग क्षेत्र में अपनी सास के साथ अप्राकृतिक दुराचार किया, जिसके बाद उसने दम तोड़ दिया था। ठियोग पुलिस ने इस मामले में धारा 302 के तहत केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के बाद वह कंडा जेल में बंद था।
शिमलाः तारादेवी के जंगल में छिपा था सास की हत्या का आरोपी कैदी, दबोचा
क्या था मामला
17 नवंबर को उसकी चक्कर कोर्ट में पेशी थी। पुलिस कर्मी सुबह 11 बजे आरोपी को कंडा जेल से चक्कर कोर्ट में पेशी के लिए ले जा रहे थे। हैड कांस्टेबल और कांस्टेबल स्तर के जवान आरोपी को कंडा जेल से तवी मोड़ तक बस में लाए। तवी मोड़ से दूसरी बस में जाना था। तवी मोड़ पर मौका देखकर आरोपी ने सड़क से जंगल की तरफ छलांग मारी और भाग गया। पुलिस के जवानों ने उसका पीछा किया पर वह करने हाथ नहीं आया।
मामले की सूचना तुरंत बालूगंज थाना पुलिस को दी गई। आरोपी के फरार होने के बाद पुलिस ने जगह जगह नाके लगाए और तलाशी शुरू की। साथ ही शिमला पुलिस और कंडा जेल में तैनात छठी आईआरबी बटालियन ने आरोपी की तलाश शुरू की।
आरोपी के फरार होने की घटना तवी मोड़ में लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई थी। सर्च ऑपरेशन में पता चला कि फरार अंडर ट्रायल कैदी की लोकेशन शोघी के दूरस्थ इलाके के मोबाइल टावरों के नजदीक हो सकती है। वहीं, कैदी को इस बात की भनक लग गई थी कि पुलिस को उसकी लोकेशन का अंदाजा हो गया है। इसके कारण वह जंगल ही में छिप गया था। पुलिस टीम खोजी कुत्ते व ड्रोन कैमरे आदि से आरोपी तक पहुंची।