

-
Himachal Latest
-
-
-
-
-
-
-
Trending News
-
-
-
-
शिमला। हिमाचल में मेल/फीमेल हेल्थ वर्कर की भर्ती बैच वाइज करने का सरकार को कोई विचार नहीं है। यह जानकारी हिमाचल विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान ज्वालामुखी के विधायक संजय रत्न के सवाल के जवाब में स्वास्थ्य मंत्री डॉ धनी राम शांडिल ने दी है।
जानकारी में बताया कि वर्तमान में स्टाफ नर्सिज, फार्मासिस्ट और लैब तकनीशियनों की भांति मेल/फीमेल हेल्थ वर्कर के भर्ती और पदोन्नति नियमों में बैचवाइज के प्रावधान से संबंधित संशोधन करने के लिए कोई भी प्रस्ताव सरकार के विचाराधीन नहीं है।
हिमाचल के कांगड़ा जिला के फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक भवानी पठानिया के सवाल के जवाब में शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने जानकारी दी है कि फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र में स्कूलों में 238 पद रिक्त चल रहे हैं। इसमें प्रिंसिपल का 1, लेक्चरर स्कूल न्यू के 35, डिप्लोमा इन फिजिकल एजुकेशन के 5, सुपरिटेंडेंट ग्रेड दो को 5, सीनियर असिस्टेंट के 12, क्लर्क/जेओए आईटी के 17, लेबोरेटरी अटेंडेंट के 16, क्लास फोर के 9, टीजीटी का 1, क्लासिकल और वर्नाकुलर टीचर के 81, हेड टीचर के पांच, जेबीटी के 51 पद खाली हैं। जानकारी में बताया कि रिक्तियों को भरना और नए पद सृजित करना एक सतत प्रक्रिया है। राज्य सरकार आरएंडपी नियमों के प्रावधानों के अनुसार रिक्त पदों को भरने का पूरा प्रयास कर रही है।
सरकाघाट के विधायक दलीप ठाकुर से सवाल के जवाब में डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने जानकारी दी है कि एचआरटीसी सरकाघाट डिपो में कुल 75 बसें हैं। इसमें 11 बसें लंबे रूटों और 109 बसें लोकल रूट पर चलती हैं। भद्रोता से एम्स बिलासपुर और पीजीआई चंडीगढ़ के लिए बस सेवाओं का संचालन संसाधनों की उपलब्धता होने पर संभव है।
सुजानपुर के विधायक राजेंद्र राणा के सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने जानकारी दी है कि एक जनवरी 2023 से 31 अगस्त 2023 तक साइबर क्राइम के 49 मामले दर्ज हुए हैं। सरकार ने रेंज स्तर पर तीन साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन मंडी, धर्मशाला और शिमला में खोले हैं। स्कूलों और कॉलेजों में जागरूकता कार्यक्रम तथा सोशल मीडिया पेज पर एडवाइजरी जारी करके, नए स्कैम और फ्रॉड के बारे में जागरूक किया जाता है। इसके अतिरिक्त साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 भी खोला गया है।
वहीं, ऊना के विधायक सतपाल सिंह सत्ती के सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने जानकारी दी है कि 1 जनवरी 2023 से 31 अगस्त 2023 तक 4 नए शराब के ठेके खोले गए और 176 उप ठेके खोले गए हैं। यह ठेके सरकारी राजस्व के हित और संबंधित क्षेत्र में शराब की अवैध बिक्री को रोकने के लिए खोले गए हैं। इस वित्तीय वर्ष शराब के ठेकों की नीलामी हो चुकी है।
अब इस वित्त वर्ष 2023-24 में नए ठेके खोलने का कोई विचार नहीं है। इसके अतिरिक्त आबकारी नीति वर्ष 2023-24 की शर्त 2.51 के अनुसार उप ठेके को खोलने का प्रावधान है। लाइसेंसी इसके लिए आवेदन कर सकता है और यदि आवेदन नियमानुसार हो तो विभाग उप ठेके को खोलने की अनुमति प्रदान कर सकता है।
बैच वाइज आधार पर भरे जाएंगे पद, 2 मार्च तक करें आवेदन
मंडी। क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी मंडी ने जानकारी दी है कि उप-निदेशक, प्रारंभिक शिक्षा विभाग मंडी जिला में 46 जेबीटी टैट पास के विविध श्रेणियों में बैच वाइज आधार पर पद भरने जा रहा है। बताया कि ये पद अनुबंध आधार पर भरे जाएंगे।
इनमें सामान्य अनारक्षित वर्ग में 15 पद साल-2007 बैच के, सामान्य में आर्थिक रुप से कमजोर वर्ग में छः पद साल 2011 बैच के, सामान्य वर्ग में स्वतंत्रता सेनानियों के आश्रितों का एक पद, अनुसूचित जाति में 8 पद साल 2011 बैच के, अनुसूचित जाति में गरीबी रेखा से नीचे के वर्ग के 2 पद साल 2020 बैच के, अनुसूचित जाति में स्वतंत्रता सेनानियों के आश्रितों का एक पद, अन्य पिछड़ा वर्ग में 8 पद साल 2011 बैच के, अन्य पिछड़ा वर्ग में गरीबी रेखा से नीचे के वर्ग के 2 पद साल 2020 बैच के, अनुसूचित जनजाति के 2 पद साल 2013 बैच के तथा अनुसूचित जनजाति में गरीबी रेखा से नीचे के वर्ग का एक पद भरे जाएंगे।
उन्होंने बताया कि मंडी जिला में ये पद बैच वाइज आधार पर भरे जाएंगे। बताया कि जिला के संबंधित आवेदक अधिक जानकारी के लिए आगामी 2 मार्च तक अपने जनदीकी रोजगार कार्यालय से संपर्क करें। इसके अलावा उनके कार्यालय के दूरभाष नंबर 01905-235508 व मोबाइल नंबर 94189-46437 पर भी संपर्क कर सकते हैं।
हमीरपुर। जिला हमीरपुर में JBT के 41 खाली पदों के लिए होने वाली बैचवाइज भर्ती के साक्षात्कार की तिथियों में बदलाव किया गया है। प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक कुलभूषण राकेश धीमान ने बताया कि ये साक्षात्कार 9 और 10 मार्च के बजाय अब 8 मार्च को सुबह 10 बजे निर्धारित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि आरएंडपी नियमों के तहत योग्यता रखने वाले और जेबीटी/डीएड/डीएलएड/बीएड और JBT टेट पास करने वाले अभ्यर्थी इस चयन प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं।
इन 41 पदों में जनरल वर्ग के 16 पद और जनरल ईडब्ल्यूएस के 8 पद हैं। इनके लिए वर्ष 2010 तक के बैच के पात्र अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जा रहा है। एससी के 7 पदों के लिए वर्ष 2012 तक, एससी आईआरडीपी के 2 पदों के लिए नवीनतम बैच तक, ओबीसी के 2 पदों के लिए वर्ष 2012, ओबीसी आईआरडीपी के एक पद के लिए भी 2012 और एसटी के 5 पदों के लिए नवीनतम बैच तक के अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जा रहा है।
उपनिदेशक ने बताया कि उच्च न्यायालय के आदेशों के अनुसार रोजगार कार्यालय में पंजीकृत अन्य जिलों के पात्र उम्मीदवार भी साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि आवेदन पत्र, आवश्यक दस्तावेजों और शैक्षणिक योग्यता से संबंधित जानकारी उपनिदेशक कार्यालय की वेबसाइट ddeehamirpur.org.in डीडीईईहमीरपुर डॉट ओआरजी डॉट इन और प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय की वेबसाइट himachal.nic.in/elementary education हिमाचल डॉट एनआईसी डॉट इन एलीमेंटरी एजूकेशन पर उपलब्ध करवा दी गई है।
पात्र उम्मीदवार वेबसाइट से बायोडाटा फार्म डाउनलोड करके निर्धारित तिथि को साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए दूरभाष नंबर 01972-222749 पर संपर्क किया जा सकता है।