Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Shimla business

Himachal Budget Live : वृद्धावस्था पेंशन को आयु सीमा 60 वर्ष हुई, दूध खरीद मूल्य में 2 रुपए की वृद्धि

शिमला। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर अपने कार्यकाल का आखिरी एवं पांचवां बजट विधानसभा में पेश कर रहे हैं। हिमाचल में वृद्धावस्था पेंशन के लिए आयु सीमा 60 वर्ष की गई है। दूध खरीद मूल्य में 2 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि की गई है। गौ सदनों में प्रति गाय अनुदान पांच सौ से सात सौ रुपए किया गया है।

ब्रेकिंग : पंचायत प्रतिनिधियों का मानदेय बढ़ा, मुख्यमंत्री ने बजट भाषण में की घोषणा

हिमाचल में एक और फूल मंडी स्थापित होगी जिसमें 3 करोड़ खर्च होंगे। हिमाचल में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा वर्कर, सिलाई अध्यापिका, वाटर कैरियर, जल रक्षकों के मानदेय में बढ़ोतरी की गई है। विभिन्न विभागों में 30 हजार नौकरियां दी जाएगी । 780 नई आशा कार्यकर्ता के पद भरे जाएंगे।

Himachal Budget : नगर निगम और नगर पंचायत के प्रतिनिधियों का मानदेय भी बढ़ाया

विस्तार से पढ़िए बजट में क्या है खास –

  • वर्ष 2022 में 30 हजार को रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे। इसमें स्वास्थ्य विभाग, जल शक्ति विभाग, शिक्षा विभाग, एचआरटीसी, शहरी विकास विभाग, पीडब्ल्यूडी, राजस्व विभाग, होमगार्ड, पंचायत विभाग, पुलिस आदि में भर्तियां की जाएगी।
  • हिमाचल में डॉक्टर, नर्स, पुलिस कांस्टेबल, शिक्षकों, होमगार्ड, पंचायत सचिव, जेओए, चालक, परिचालक, लाइनमैन, टीमेट, ग्राम रोजगार सहायक आदि के पदों को भरे जाएंगे।
  • वर्ष 2022 में होमगार्ड के पदों को भी भरा जाएगा। आशा कार्यकर्ताओं के 780 पद भरे जाएंगे। आशा फेस्लिटेट के 437 पदों पर भर्ती होगी। इसके अलावा कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर के 870 पदों पर भर्ती होगी।
  • आउटसोर्स कर्मियों के वेतन में 4,200 की प्रतिमाह वृद्धि हुई है। आउटसोर्स कर्मियों को अब  10,500 न्यूनतम वेतन मिलेगा मिलेगा।
  • एसएससी शिक्षकों के मानदेय में 1 हजार प्रति माह बढ़ोतरी की है। साथ ही इनकी सेवाओं को यथावत रखने का फैसला लिया है। यानी एसएमसी अध्यापक जहां हैं, वहां रहेंगे।
  • आईटी टीचर के मानदेय में एक हजार की बढ़ोतरी की है। हिमाचल में दिहाड़ी भी 50 रुपए बढ़ा दी है। अब 350 रुपए दिहाड़ी मिलेगी।
  • पैरा फिटर और पंप ऑपरेटर के मानदेय में भी 900 बढ़ोतरी की है। पंचायत चौकीदार का मानदेय भी 900 रुपए बढ़ाया है। इनके लिए नीति भी बनाई जाएगी।
  • राजस्व चौकीदार और राजस्व लंबरदार के मानदेय में भी 900 रुपए बढ़ोतरी की है। एसपीओ का मानदेय भी 900 रुपए प्रतिमाह बढ़ाया है।
ब्रेकिंग : आंगनबाड़ी-आशा वर्कर, सिलाई अध्यापिका, वाटर कैरियर, जल रक्षकों के मानदेय में बढ़ोतरी
  • हिमाचल में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा वर्कर, सिलाई अध्यापिका, वाटर कैरियर, जल रक्षकों के मानदेय में बढ़ोतरी की गई है।
  • आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के मानदेय में 1700 रुपए की बढ़ोतरी की गई है। अब आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं प्रतिमाह 9 हजार मिलेंगे।
  • मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के मानदेय में 900 रुपए की बढ़ोतरी के साथ अब उनको 6100 प्रतिमाह मिलेंगे।
  • आंगनबाड़ी सहायिका के मानदेय में 900 रुपए की बढ़ोतरी के साथ 4700 प्रतिमाह मिलेंगे।
  • आशा वर्कर के मानदेय में 1825 रुपए की बढ़ोतरी के साथ 4700  प्रतिमाह मिलेंगे।
  • सिलाई अध्यापिकाओं का  मानेदय 900 रुपए बढ़ाया गया है। साथ ही वाटर कैरियर और जल रक्षकों का भी 900-900 रुपए बढ़ाया है।

 

ब्रेकिंग : आउटसोर्स, SMC और IT टीचर का भी मानदेय बढ़ा, दिहाड़ी में बढ़ोतरी

 

  • विभिन्न विभागों में 30 हजार नौकरियां दी जाएगी । 780 नई आशा कार्यकर्ता के पद भरे जाएंगे।
  • हिमाचल में गौ वंश संरक्षण और संवर्धन के लिए शराब की बिक्री पर 1 रुपए अतिरिक्त सेस लगाया जाएगा।
  • हिमाचल में गृह रक्षकों को दैनिक भत्ता मिलेगा। जिला और प्रदेश के बाहर पर गृह रक्षकों को दैनिक भत्ता दिया जाएगा। साथ ही गृहरक्षक विभाग के अधिकारियों का रैंक अलाउंस भी बढ़ेगा।
  • मुख्यमंत्री ने स्वर कोकिला स्वर्गीय लता मंगेशकर के नाम पर संगीत महाविद्यालय स्थापित करने का भी ऐलान किया है।
  • गायन क्षेत्र में अच्छा कार्य करने वाले कलाकारों को सम्मान राशि भी दी जाएगी। हिमाचल में रोजगार मेलों का भी आयोजन होगा।
ब्रेकिंग : हिमाचल में शराब की प्रत्येक बोतल पर लगेगा 1 रुपए अतिरिक्त सेस
  • हिमाचल में खेल डाइट मनी को 120 से 240 प्रति दिन करने का निर्णय
  • रज्जू मार्ग केंलिये एक व्यापक योजना बनाई जाएगी।
  • हिमाचल के बल्ह में ग्रीन फील्ड हवाई अड्डे के लिए भारतीय विमान प्राधिकरण ने सैद्धांतिक मजूरी मिलने के साथ भूमि अधिग्रहण कार्य शुरू के दिया जायेगा
  • हिमाचल में सरकार के इस वित्त वर्ष के दौरान 12789 आवासीय सुविधा देने का लक्ष्य रखा है
  • अक्षय ऊर्जा और ग्रीन एनर्जी वाला देश का पहला राज्य बनने के लिए प्रयास।
  • बिजली के घरेलू उपभोक्ताओं को जिनका 60 यूनिट खर्च होता है उनको याब ज़ीरो बिल दिया जाएगा, यानि नि:शुल्क बिजली सुविधा प्रदान की जाएगी।
  • 12765 उपभोक्ताओं को सीएम रोशनी योजना के तहत निःशुल्क योजना दी जा रही है।
  • जल जीवन मिशन में 17 लाख 28 हज़ार ग्रामीण परिवारों में से 15 लाख 69 हज़ार परिवारों को नल के कनेक्शन दिए गए है।
  • सेंसर आधारित रियल टाइम पेयजल सुविधा प्रदान करने का अगला लक्ष्य रखा गया है
हिमाचल : गृह रक्षकों को दैनिक भत्ता, रैंक अलाउंस भी बढ़ेगा-लता मंगेशकर के नाम संगीत विवि
  • 2022-23 के लिए 4373 करोड़ लोक निर्माण में बजट का प्रावधान किया गया है
  • “मुख्यमंत्री असहाय बाल पुनर्वास” योजना शुरू होगी।
  • मुख्यमंत्री हिमकेयर योजना के तहत अब वर्षभर पंजीकरण होता रहेगा।
  • जल शक्ति क्षेत्र के लिए 2,772 करोड़ रुपए का बजट प्रावधान किया गया है।
  • हिमाचल में डॉक्टरों के 500 नए पद सृजित होंगे।
  • हिमाचल में मुख्यमंत्री मोबाइल क्लीनिक योजना होगी शुरू
  • सभी विधानसभा क्षेत्रों में मोबाइल क्लीनिक चलेगा
  • डॉक्टर अपनी टीम के साथ गांव में लोगों को देंगे सुविधा
  • एक पारिवारिक डॉक्टर की तरह काम करेगा डॉक्टर
  • स्वास्थ्य सेवाओं पर आगमी वित्त वर्ष में 2752 करोड़ की राशि रखी गई है।
  • टांडा मेडिकल कॉलेज में पेट स्कैन और हमीरपुर नाहन मेडिकल कॉलेज में कैथ लैब की स्थापना 20 करोड़ की लागत से की जाएगी।
ब्रेकिंग : हिमाचल में डॉक्टरों के 500 पद होंगे सृजित, मुख्यमंत्री मोबाइल क्लीनिक योजना होगी शुरू

 

  • हिमाचल में मुख्यमंत्री मोबाइल क्लीनिक योजना शुरू करने की घोषणा की है। यह योजना पायलट के आधार पर सभी 68 विधानसभा क्षेत्रों में शुरू होगी।
  • हिमकेयर योजना में जेल बंदी भी शामिल होंगे।
  • भाषा और शास्त्री का LT से पदनाम TGT किया गया
  • स्वस्थ्य सेवाओं के लिए 419 करोड़ । 2023 में 848 करोड़ को मिलाकर 1267 करोड़ की सहायता केंद्र से प्राप्त होगी।
  • अब 3 साल बाद होगा हिमकेयर कार्ड रिन्यू
  • जिला परिषद को 10000 रुपये, सदस्य जिला परिषद को 6000, पंचायत समिति को 9000, उपाध्यक्ष पंचायत समिति को 6550,सदस्य पंचायत समिति को 5550, प्रधान ग्राम पंचायत 5550 रुपये, उप प्रधान ग्राम पंचायत को 3500 रुपये मानदेय और सदस्य ग्राम पंचायत को प्रति बैठक अब 300 रुपये मिलेंगे।
  • नगर निगम महापौर को 15 हजार, उपमहापौर को 10 हजार मिलेगा
  • मुख्यमंत्री महिला सशक्तिकरण योजना की घोषणा। इस योजना के तहत महिलाओं के स्वयं सहायता समूहों को 25 हजार की वन टाइम अतिरिक्त राशि टॉपअप के रूप में दी जाएगी।
ब्रेकिंग : शास्त्री और संस्कृत शिक्षकों का पदनाम टीजीटी शास्त्री और भाषा होगा 
  • जिला परिषद अध्यक्ष-उपाध्यक्ष मानदेय में बढ़ोतरी
  • पुनर्विवाह करने वाले दंपति को 65 हजार राशि दी जाएगी।
  • हिमाचल में 12,607 आंगनबाड़ी केंद्र बनेंगे मॉडल, 32 करोड़ रुपए व्यय होंगे।
  • उज्ज्वला और गृहिणी सुविधा योजना के तहत अब 3 निशुल्क सिलेंडर उपलब्ध करवाए जाएंगे।
  • पहाड़ी गाय के संरक्षण हेतु उत्कृष्ट फार्म स्थापित किया जाएगा।
  • सामाजिक सुरक्षा पेंशन बढ़ाई गई
  • विधवाओं एकल नारियों की पेंशन 1000 से 1150
  • 70 से ऊपर वालों व विकलांगों को 1500 से बढ़ाकर 1700 पेंशन
  • कुष्ठ रोगी व ट्रांसजेंडर 850 से बढ़कर 1000
  • एक हजार नये आंगनबाड़ी भवनों का निर्माण किया जाएगा।

हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Ewn24News का whatsapp Group करें Join