भूस्खलन होने से बडी-बड़ी चट्टानें व मलबा सड़क पर आ गया
शिमला। हिमाचल के शिमला जिला के तहत रामपुर बुशहर के ज्यूरी-सराहन सड़क मार्ग पर लैंडस्लाइड होने से यातायात प्रभावित हुआ है। इससे ज्यूरी- सराहन
सड़क मार्ग बंद हो गया है । यह घटना सुबह के समय घटी और लैंडस्लाइड के कारण विद्युत लाइन भी क्षतिग्रस्त हो गई हैं। जिस कारण जिला किन्नौर व शिमला जिला के कई गांवों की बिजली भी गुल हो गई है।
बताया जा रहा है कि लैंडस्लाइड होने से बडी-बड़ी चट्टानें व मलबा सड़क पर आ गया है। चट्टानों की चपेट में आने से सड़क पर खड़ी गाड़ियों को नुकसान पहुंचा, वहीं बिजली की तारें भी टूट गईं। उधर,
लोक निर्माण विभाग ने सड़क बहाल करने के प्रयास शुरू कर दिए हैं। सड़क को बहाल करने के लिए मशीनों को लाने का प्रयास किया जा रहा है।
बता दें कि हिमाचल में आज भी
मौसम खराब बना हुआ है। कांगड़ा सहित अन्य जगहों पर हल्की बारिश हो रही है। ऊंचाई वाले कुछ क्षेत्रों में बर्फबारी का दौर जारी है। मौसम विज्ञान केंद्र ने आज के लिए हिमाचल में येलो अलर्ट जारी किया है। प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में चार अप्रैल तक मौसम खराब बना रहने का पूर्वानुमान है।
अटल टनल रोहतांग के पास सुबह 4 इंच ताजा बर्फबारी हुई है। नेशनल हाईवे अटल टनल रोहतांग नोर्थ पोर्टल से दारचा तक खुला है। बरालाचा बंद है। दारचा-शंकुला-जस्कर, नेशनल हाईवे 505 कोकसर से लोसर और स्टेट हाईवे 26 तिंदी से कधु नाला बंद है।