बनखंडी। एक्ट्रेस प्रीति जिंटा शनिवार को कांगड़ा जिला के बनखंडी स्थित मां बगलामुखी मंदिर पहुंचीं। प्रीति जिंटा ने मां बगलामुखी के दरबार में शीश नवाया और पूजा-अर्चना की।
उन्होंने मां बगलामुखी से सुख-शांति व समृद्धि के लिए प्रार्थना की। मंदिर के पुजारियों ने प्रीति जिंटा की विधिवत पूजा-अर्चना करवाई व उन्हें मां की चुनरी भेंट की गई।
शिमला। मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आज शिमला के शोघी स्थित तारा देवी मंदिर में पूजा-अर्चना की और हिमाचल प्रदेश के लोगों की सुख-समृद्धि के लिए प्रार्थना की।
पूजा-अर्चना के बाद मुख्यमंत्री व अन्य ने मंदिर में लंगर प्रसाद भी ग्रहण किया।
शिमला। बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा इन दिनों हिमाचल प्रदेश के शिमला जिला में हैं और अपने परिवार के साथ समय बिता रही हैं। प्रीति जिंटा ने कुछ खूबसूरत वीडियो और फोटो फैंस के साथ शेयर की हैं। प्रीति जिंटा ने गुरुवार को एक वीडियो शेयर किया जिसमें उन्होंने हाटकोटी मंदिर का जिक्र किया।
प्रीति ने कैप्शन में उन्होंने लिखा, “जब मैं छोटी थी तो अक्सर शिमला के हाटकोटी में हाटेश्वरी माता मंदिर जाती थी। इस मंदिर ने मेरे बचपन में एक बड़ी भूमिका निभाई है और मैंने हमेशा इससे बहुत जुड़ाव महसूस किया है।
अब जब मैं एक मां हूं तो यह स्वाभाविक है कि मेरे बच्चे जिस पहले मंदिर में गए वह यह अविश्वसनीय और प्राचीन मंदिर था। मुझे यकीन है कि जय और जिया को यह यात्रा याद नहीं होगी इसलिए हमें फिर से वापस आना होगा, क्योंकि मां का बुलावा फिर से ज़रूर आएगा। यह जादुई, रहस्यमय और आश्चर्यजनक सुंदर है।”
इससे पहले उन्होंने एक फोटो शेयर की थी जिसमें वह पहाड़ी अंदाज में ढाठू और स्वेटर पहने हुए अपने पति जीन गुडइनफ के साथ नजर आ रही हैं। प्रीति का ये पहाड़ी स्वैग बेहद खूबसूरत लग रहा है। इसके साथ ही प्रीति जिंटा ने अपने बेटे जय का भी प्यारा सा वीडियो शेयर किया।
वीडियो में जय पौधों के बीच भागते नजर आ रहा है। प्रीति पीछे से आवाज लगा रही हैं। इस वीडियो के कैप्शन में एक्ट्रेस ने लिखा, “मेरी तरह का स्वर्ग… पिछले कुछ दिन अद्भुत रहे हैं। पहाड़, परिवार, स्वच्छ हवा और एक डिजिटल डिटॉक्स। बच्चों से पहली बार मम्मा सुनने से बेहतर कोई आवाज नहीं। यह वास्तव में स्वर्ग है।”
बता दें कि साल 2021 में प्रीति और उनके पति जीन गुडइनफ ने सरोगेसी के जरिये अपने जुड़वां बच्चों का वेलकम किया था। उन्होंने अभी तक इनका चेहरा नहीं दिखाया है, लेकिन एक्ट्रेस ने अपने बच्चों का नाम जय और जिया रखा है।
बता दें कि धर्मशाला स्टेडियम में आईपीएल-2023 के महासंग्राम से पहले पंजाब किंग्स की मालकिन एक्ट्रेस प्रीति जिंटा शिमला पहुंची हैं। धर्मशाला एचपीसीए स्टेडियम में 17 और 19 मई को मैच होना है। 17 मई को पंजाब किंग्स की टीम और दिल्ली की टीम से भिड़ेगी। वहीं, 19 मई को पंजाब और राजस्थान रॉयल्स की टीम के बीच मुकाबला होगा।
शिमला। धर्मशाला स्टेडियम में आईपीएल-2023 के महासंग्राम से पहले पंजाब किंग्स की मालकिन एक्ट्रेस प्रीति जिंटा शिमला पहुंची।
प्रीति जिंटा ने शिमला जिला के रोहडू क्षेत्र में स्थित शक्तिपीठ माता हाटकोटी मंदिर पहुंचकर मां हाटेश्वरी के दरबार शीश नवाया और पूजा-अर्चना की। इस दौरान प्रीति जिंटा ने फैंस के साथ फोटो भी खिंचवाई।
बता दें कि धर्मशाला एचपीसीए स्टेडियम में 17 और 19 मई को मैच होना है। 17 मई को पंजाब किंग्स की टीम और दिल्ली की टीम से भिड़ेगी। वहीं, 19 मई को पंजाब और राजस्थान रॉयल्स की टीम के बीच मुकाबला होगा।
शिमला। रामनवमी पर वीरवार को शिमला व साथ लगते क्षेत्रों के विभिन्न मंदिरों में पूजा-अर्चना व धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया और भंडारे लगाए गए। शिमला के प्रसिद्ध शक्तिपीठ तारादेवी मंदिर, कालीबाड़ी व ढिंगु माता मंदिर में श्रद्धालुओं ने मां सिद्धिदात्री की पूजा-अर्चना कर मंगलकामना की। इसके अलावा लोगों ने रामनवमी के दिन व्रत रखे और कंजक पूजन भी किया। शिमला के राम मंदिर में रामनवमी पर रामकथा का आयोजन किया गया। मंदिर में भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने शीश नवाया।
राममंदिर में रामनवमी पर राम जन्मोत्सव दोपहर 12 बजे मनाया जाएगा, फिर विशाल भंडारे का आयोजन किया। चित्रकूट धाम से आए मानस त्रिपाठी ने राम चरित मानस की कथा की। उन्होंने बताया कि मर्यादा पुरुषोत्म श्री राम के जीवन से प्रेरणा लेकर आज भारतीयों को आगे बढ़ने की जरूरत है। राम जन्मोत्सव एकता एवं भाईचारे का संदेश देता है।
शिमला। डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने आज काली माता मंदिर पधाई, भराड़ी शिमला के द्वार जाकर माथा टेका और पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर डिप्टी सीएम की पत्नी प्रो. सिम्मी अग्निहोत्री एवं बेटी आस्था अग्निहोत्री भी उनके साथ थीं।
उन्होंने कहा कि नवरात्र के पावन अवसर पर उन्हें माता के दरबार आने का अवसर मिला है। उन्होंने माता रानी से प्रदेश के लोगों की सुख, शांति, समृद्धि और उत्तम स्वास्थ्य की कामना की है।
शिमला। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आज शिमला के जाखू स्थित हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना की। उन्होंने मंदिर परिसर का भ्रमण कर इसके सुधारीकरण के लिए आवश्यक दिशानिर्देश भी दिए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी कमलेश ठाकुर और दोनों सुपुत्रियां भी उनके साथ थीं।
मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार सुनील शर्मा, विधायक रोहित ठाकुर, जगत सिंह नेगी, राजेश धर्माणी, सुंदर सिंह ठाकुर, रवि ठाकुर व केवल सिंह पठानिया, उपायुक्त आदित्य नेगी, पुलिस अधीक्षक मोनिका और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मुख्यमंत्री के साथ उपस्थित रहे।
शिमला। आज से पवित्र शारदीय नवरात्र पर्व का शुभारंभ हो गया है। नौ दिनों तक चलने वाले इस महापर्व में मां आदिशक्ति के नौ सिद्ध स्वरूपों की विधिवत पूजा की जाती है। मान्यता है कि शारदीय नवरात्र में मां भगवती की पूजा करने से भक्तों के सभी दुःख-दर्द दूर हो जाते हैं और भक्तों की सभी मनोकामना पूर्ण हो जाती है। शिमला के कालीबाड़ी मंदिर में आज सुबह से ही भक्तों की लंबी कतारें लग गई। मंदिर में नौ दिनों तक विशेष पूजा-अर्चना की जाएगी।
मंदिर के पुजारी मुक्ति चक्रवर्ती ने बताया कि मां के नौ रूपों की नौ दिन पूजा की जाती है। कालीबाड़ी मंदिर में नवरात्रि के समय विशेष पूजा-अर्चना की जाती है और श्रद्धालु दूर-दूर से मंदिर आते हैं। उन्होंने कहा कि मंदिर में मां दुर्गा की प्रतिमा बनाई गई है और अष्टमी के दिन विशेष पूजा की जाती है। कोरोना संक्रमण के दौरान मंदिर में श्रद्धालुओं को आने की अनुमति नहीं थी, लेकिन अब जब कोरोना संक्रमण धीमा पड़ गया है और सब कुछ खुल गया है एक बार फिर से कालीबाड़ी मंदिर में रौनक लौट आई है।
वहीं, मंदिर में दर्शनों के लिए आए श्रद्धालु भी आस्था से सराबोर दिखे। भक्तों का कहना हैं कि माता के नवरात्रि का विशेष महत्व है। प्रथम दिन आज माता शैलपुत्री की पूजा-अर्चना की जा रही हैं। कोरोना काल में मंदिर आने पर बंदिशे थीं लेकिन अब मामले कम होने पर सभी दर्शन कर पा रहे हैं। नवरात्रों में जो भी सच्चे मन से माता रानी की पूजा-अर्चना करते हैं उनकी मुरादें माता पूरी करती हैं।