Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Kullu State News

कुल्लू: पार्वती नदी में युवक ने लगाई छलांग, रेहड़ी वालों ने देखा- तलाश जारी

पुलिस ने रेस्क्यू टीम को बुलाया, चला है सर्च ऑपरेशन

कुल्लू। हिमाचल के कुल्लू जिला में एक युवक ने पार्वती नदी में छलांग लगा दी है। सूचना मिलने पर पुलिस थाना कुल्लू के तहत पड़ती पुलिस चौकी जरी की टीम ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू टीम के साथ युवक की तलाश शुरू कर दी है। युवक की अभी पहचान नहीं हो पाई है। पर बैग मिली डायरी में पंजाबी में लिखा गया है, इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि युवक पंजाब का हो सकता है।

जयराम ने ओच्छघाट-नेरीपुल-छैला सड़क की PWD से मांगी रिपोर्ट

बता दें कि जिला कुल्लू की पार्वती घाटी के सुमारोपा क्षेत्र में रेहड़ी वालों ने पुलिस को युवक द्वारा पार्वती नदी में छलांग लगाने की सूचना दी। रेहड़ी वालों ने बताया कि एक युवक पार्वती नदी में डूबता दिखा है। युवक ने शायद दूसरी तरफ से छलांग लगाई है। सूचना मिलने पर पुलिस चौकी जरी की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस को मौके पर युवक का मोबाइल, बैग और जूते मिले हैं। मोबाइल में सिम नहीं है। मोबाइल भी साधारण है।

हिमाचल: चुनावी दौड़ में चाय वाला डीके भाई, कांग्रेस की टिकट को किया आवेदन

युवक के बैग में पहचान के लिए किसी प्रकार का दस्तावेज नहीं मिला है। बैग से डायरी मिली है, जिसमें पंजाबी में कुछ लिखा है। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि युवक पंजाब से हो सकता है। पुलिस ने रेस्क्यू टीम को मौके पर बुलाया और युवक की तलाश को सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है।

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें