बनोई में एक सुनार के साथ हुई लूटपाट का था आरोपी
धर्मशाला। कांगड़ा जिला में पुलिस जवानों की लापरवाही का मामला सामने आया है। धर्मशाला पुलिस लाइन के दो कांस्टेबल रैंक के जवान पठानकोट पेशी के लिए ले जा रहे एक कैदी को भी नहीं संभाल पाए और वो दोनों को चकमा देकर फरार हो गया। पुलिस थाना गगल के तहत बनोई में एक सुनार के साथ हुई लूटपाट का ये आरोपी जिला कारागार धर्मशाला में था।
ब्रेकिंग न्यूज : कांगड़ा जिला में ये होगी स्कूलों की टाइमिंग, आदेश जारी
कैदी को पठानकोट में एक मामले के पेशी के लिए ले जाया जा रहा था। रास्ते से कैदी फरार हो गया। कांगड़ा पुलिस ने पठानकोट डीएसपी के सहयोग से फरार कैदी की तलाश शुरू कर दी है, जबकि डीएसपी नूरपुर को इसके लिए भेजा है।
शिमला : शहर में रोज पीने को नहीं मिल रहा पानी, रिज-मालरोड पर किया जा रहा बर्बाद
जानकारी के मुताबिक धर्मशाला जेल में कैद आरोपी प्रिंस की पठानकोट के एक मामले में पेशी थी। पेशी के लिए कांगड़ा पुलिस ने धर्मशाला पुलिस लाइन के दो कांस्टेबल रैंक के जवानों को उसके साथ भेजा था। जवानों की लापरवाही के चलते ही प्रिंस फरार हो गया है। इस लापरवाही के लिए उक्त दोनों जवानों पर कार्रवाई की गाज गिरना तय है।
बिलासपुर : नाबालिग को जंगल में ले जाकर करता था दुष्कर्म, मां ने पुलिस से मांगी मदद
चोरी के मामले में जिला कारागार में बंद 5 कैदियों को पेशी के लिए पठानकोट कोर्ट ले जाया गया था, जहां इनके खिलाफ मामले दर्ज थे। इस दौरान 4 कैदी तो पेशी के उपरांत पुलिस स्टाफ के साथ वापस आ गए, जबकि एक कैदी जिसका नाम प्रिंस है पठानकोट में पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। पुलिस को इस बात का यकीन है कि कैदी प्रिंस निवासी सांबा जम्मू का स्थायी निवासी है तो वह छोटे-मोटे रास्तों से जम्मू की ओर ही भागा है।
कुपवी के छाड़ियार जंगल में मिला गाय के बछड़े का सिर, खाल सहित कंकाल भी बरामद
बता दें कि वर्ष 22 अप्रैल को बनोई में ज्वैलर्स से करोड़ों रुपये के लूटपाट मामले में उक्त 5 कैदियों को जेल हुई है जिन्हें जिला कारागार धर्मशाला में रखा गया था। पेशी के लिए ले जाए गए सभी कैदी जम्मू-कश्मीर से संबंधित हैं, जिन पर पंजाब में भी लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देने के चलते मामले दर्ज हैं। इसी कड़ी में इन कैदियों को पठानकोट कोर्ट में पेशी के लिए ले जाया गया था, जहां से एक कैदी फरार हो गया।
पीएम मोदी के दौरे से पहले SPG पहुंची शिमला, रिज पर तैयारियों का लिया जायज़ा
हालांकि पुलिस ने उसकी तलाश आरंभ कर दी है साथ ही अलर्ट जारी करके विभिन्न पुलिस थानों में उसकी फोटो भी भेज दी गई है। एसपी कांगड़ा डा. खुशहाल शर्मा ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंन बताया कि कैदी को ढूंढा जा रहा है। अलर्ट जारी किया गया है तथा कैदी की फोटो पुलिस थानों को भेजी गई है। जो पुलिस अधिकारी कैदी को लेकर गए थे उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर, ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें