अहमदपुर भाखड़ा नहर के पुल पर हुआ हादसा
रूपनगर। मैदानी क्षेत्रों में प्रचंड गर्मी पड़ रही है। इसके चलते बाहरी राज्यों के पर्यटक हिमाचल का रुख कर रहे हैं। राजस्थान के सीकर जिले के श्रीमाधोपुर ठीकरिया बाउड़ी गांव के सतीश पूनिया ने अपने साले राजेश के साथ परिवार सहित हिमाचल घूमने का प्लान बनाया, ताकि हिमाचल की हसीन वादियों की अवलोकन भी कर सकें और गर्मी से भी राहत मिल सके।
प्लान बनने के बाद सतीश, उसकी पत्नी, दो बच्चों, राजेश, उसकी पत्नी और एक बच्चा खुशी खुशी क्रिएटा कार में सवार होकर हिमाचल की तरफ निकल पड़े। उन्होंने दोनों परिवारों ने रोहतांग में खूब मस्ती की। पर उन्हें क्या पता था कि वे अब कभी घर नहीं लौट सकेंगे और अहमदपुर में काल उनका इंतजार कर रहा है।
बस की टक्कर से भाखड़ा नहर में गिरी राजस्थान नंबर कार, पांच की मौत
रोहतांग से लौटते पंजाब के रूपनगर के अहमदपुर में एक बस ने पुल पर ओवरटेक करते हुए उनकी कार को जोरदार टक्कर मार दी। कार पुल की रेलिंग तोड़ते हुए भाखड़ा नहर में जा गिरी।
कार के नहर में गिरने से पांच की मौत हो गई और कार की डिग्गी खुल जाने से दो बच्चे पानी के बहाव में बह गए हैं, जिनकी तलाश जारी है। कार में से सतीश पूनिया, उनकी पत्नी सरिता पूनिया और उनके बेटे राजा व उनके साले राजेश और उसकी पत्नी का शव मिला है। सतीश पूनिया और राजेश का एक-एक बच्चा पानी के तेज बहाव में बह गए।
जयराम बोले-केजरीवाल की गलतफहमी जनता करेगी दूर, 22 को नड्डा करेंगे रोड शो
यह हादसा आज सुबह करीब 10 बजे हुआ है। मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार कार के नहर में गिरने के बाद सवारों खिड़कियां खोलकर शोर मचाने की कोशिश की। पर इससे पहले लोग कुछ कर पाते कार पानी में डूब गई। इसके बाद हाइड्रा मशीन से कार को नहर से निकाला गया। कार के अंदर 5 शव बरामद हुए हैं।
नहर में एक महिला का पर्स लोगों को मिला। पर्स से मिले पहचान पत्र से कार सवारों की पहचान हुई। कार सवारों की पहचान होने के बाद पुलिस ने सतीश के घरवालों को हादसे की सूचना दी। अब परिजनों के आने के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि सतीश पूनिया डॉक्टर थे और सीएचसी रींगस (सीकर) में कार्यरत थे। उनकी पत्नी सरिता पूनिया किशनपुरा में शिक्षक थीं।