Categories
ACCIDENT Top News KHAS KHABAR National News State News

रोहतांग घूम कर लौट रहे थे राजस्थान के दो परिवार, पांच की मौत-दो बच्चे बहे

अहमदपुर भाखड़ा नहर के पुल पर हुआ हादसा

रूपनगर। मैदानी क्षेत्रों में प्रचंड गर्मी पड़ रही है। इसके चलते बाहरी राज्यों के पर्यटक हिमाचल का रुख कर रहे हैं। राजस्थान के सीकर जिले के श्रीमाधोपुर ठीकरिया बाउड़ी गांव के सतीश पूनिया ने अपने साले राजेश के साथ परिवार सहित हिमाचल घूमने का प्लान बनाया, ताकि हिमाचल की हसीन वादियों की अवलोकन भी कर सकें और गर्मी से भी राहत मिल सके।

प्लान बनने के बाद सतीश, उसकी पत्नी, दो बच्चों, राजेश, उसकी पत्नी और एक बच्चा खुशी खुशी क्रिएटा कार में सवार होकर हिमाचल की तरफ निकल पड़े। उन्होंने दोनों परिवारों ने रोहतांग में खूब मस्ती की। पर उन्हें क्या पता था कि वे अब कभी घर नहीं लौट सकेंगे और अहमदपुर में काल उनका इंतजार कर रहा है।

बस की टक्कर से भाखड़ा नहर में गिरी राजस्थान नंबर कार, पांच की मौत

रोहतांग से लौटते पंजाब के रूपनगर के अहमदपुर में एक बस ने पुल पर ओवरटेक करते हुए उनकी कार को जोरदार टक्कर मार दी। कार पुल की रेलिंग तोड़ते हुए भाखड़ा नहर में जा गिरी।

कार के नहर में गिरने से पांच की मौत हो गई और कार की डिग्गी खुल जाने से दो बच्चे पानी के बहाव में बह गए हैं, जिनकी तलाश जारी है। कार में से सतीश पूनिया, उनकी पत्नी सरिता पूनिया और उनके बेटे राजा व उनके साले राजेश और उसकी पत्नी का शव मिला है। सतीश पूनिया और राजेश का एक-एक बच्चा पानी के तेज बहाव में बह गए।

जयराम बोले-केजरीवाल की गलतफहमी जनता करेगी दूर, 22 को नड्डा करेंगे रोड शो

यह हादसा आज सुबह करीब 10 बजे हुआ है। मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार कार के नहर में गिरने के बाद सवारों खिड़कियां खोलकर शोर मचाने की कोशिश की। पर इससे पहले लोग कुछ कर पाते कार पानी में डूब गई। इसके बाद हाइड्रा मशीन से कार को नहर से निकाला गया। कार के अंदर 5 शव बरामद हुए हैं।

नहर में एक महिला का पर्स लोगों को मिला। पर्स से मिले पहचान पत्र से कार सवारों की पहचान हुई। कार सवारों की पहचान होने के बाद पुलिस ने सतीश के घरवालों को हादसे की सूचना दी। अब परिजनों के आने के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि सतीश पूनिया डॉक्टर थे और सीएचसी रींगस (सीकर) में कार्यरत थे। उनकी पत्नी सरिता पूनिया किशनपुरा में शिक्षक थीं।

हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए facebook page like करें
Categories
Top News Himachal Latest Shimla

हिमाचल मौसम अपडेटः पांच जिलों में कल कोल्ड डे, 5 में कोहरा करेगा परेशान

9 फरवरी को पूरे हिमाचल में मौसम खराब रहने का अनुमान

शिमला। हिमाचल में आज मौसम साफ हो गया है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की अपडेट के अनुसार मैदानी क्षेत्रों में अब 8 फरवरी तक मौसम साफ रहने का अनुमान है। वहीं, मध्य पर्वतीय और उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में मौसम खराब बना रहने का अनुमान है। 9 फरवरी को पूरे हिमाचल में मौसम खराब रहने की संभावना है।

HPSSC ने पोस्ट कोड 834 का फाइनल रिजल्ट किया घोषित 

इसके अलावा आज और कल यानी 5 और 6 फरवरी को ऊना, हमीरपुर, बिलासपुर, कांगड़ा और मंडी जिला के कुछ स्थानों पर मध्यम से घना कोहरा पड़ने की संभावना है। साथ ही चंबा, बिलासपुर, हमीरपुर, ऊना और शिमला जिलों में एक-दो इलाकों में कोल्ड डे(ठंडा दिन) की संभावना है।

Weather_Forecast_Bulletin
 हिमाचल कांग्रेस का आरोप-जयराम सरकार बर्फबारी से निपटने में फेल-खुली पोल

पिछले 24 घंटे में न्यूनतम तापमान सामान्य से नीचे रहे हैं तथा अधिकतम तापमान सामान्य से काफी नीचे रहा है। केलांग का सबसे कम न्यूनतम तापमान -12.5 डिग्री और अधिक अधिकतम तापमान ऊना जिला का 14.8 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है। कुफरी में 60, चौपाल में 16, शिमला में 33, जंजैहली में 20, डलहौजी, शिलारू और खदरला में 15-15, भरमौर में 12 और जुब्बल में 11 सेंटीमीटर बर्फबारी हुई है। झंडुता में 31, बंजार में 29, जुब्बड़ हट्टी में 26, सोलन में 25, नाहन में 24, अर्की में 22, गोहर में 19, पंडोहस कंडाघाट और धर्मपुर में 17-17, करसोग, रोहड़ू और पांवटा साहिब में 15-15 मिलीमीटर बारिश दर्ज की है।

बिहार के युवक ने क्या सच में हैक किया गूगल, मिली करोड़ों की जॉब, जानिए पूरा सच

हिमाचल में एक फरवरी से 5 फरवरी तक सामान्य से 186 फीसदी अधिक बारिश रिकॉर्ड की गई है। सामान्य बारिश 12.5 है और 35.7 मिलीमीटर हुई है। बिलासपुर में 414, चंबा में 114, हमीरपुर में 289, कांगड़ा में 268, किन्नौर में 30, कुल्लू में 446, मंडी में 398, शिमला में 428, सिरमौर में 924, सोलन में 660 और ऊना में 418 फीसदी अधिक बारिश रिकॉर्ड की है। लाहौल स्पीति में ही सामान्य से कम बारिश हुई है। 33 फीसदी कम बारिश हुई है।

हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए facebook page like करें