यूजर्स को 23 नवंबर से ऐप बंद होने का नोटिस देगी कंपनी
नई दिल्ली। Instagram पर इन दिनों हर कोई है और इससे जुड़ी हर अपडेट पर भी सबकी नजर रहती है। हम आपके लिए लाए हैं इंस्टाग्राम से जुड़ी नई अपडेट। Instagram कथित तौर पर इस साल के अंत तक अपने स्टैंडअलोन मैसेजिंग ऐप Threads को बंद करने वाला है। कंपनी अपने थ्रेड्स यूजर्स को 23 नवंबर से ऐप बंद होने का नोटिस देगी। साथ ही यूजर्स को मैसेज सेंड करने के लिए इंस्टाग्राम ऐप का इस्तेमाल करने के लिए कहा जाएगा।
जुड़वा बच्चों की मां बनी प्रीति जिंटा, सोशल मीडिया पर शेयर की खुशखबरी
बता दें कि थ्रेड्स ऐप को साल 2019 में यूजर्स के लिए लॉन्च किया गया था। इंस्टाग्राम ने थ्रेड्स ऐप को कैमरा फर्स्ट मोबाइल मैसेंजर के रूप में बनाया, जिसे स्टेटस पोस्ट करने और उन दोस्तों या परिवार के लोगों के संपर्क में रहने के लिए डिजाइन किया गया था, जिन्हें यूजर्स ने क्लोज फ्रेंड्स की लिस्ट में शामिल किया था, लेकिन इस ऐप को उतनी लोकप्रियता नहीं मिली है, जितनी कंपनी ने उम्मीद की थी। इंस्टाग्राम के थ्रेड्स ऐप को यूएस ऐप स्टोर पर फोटो एंड वीडियो कैटेगरी में 214वीं रैंक मिली है। यही कारण है कि कंपनी ने इस ऐप को बंद करने का फैसला लिया है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए facebook page like करें