

-
Himachal Latest
-
-
-
-
-
-
-
Trending News
-
-
-
-
शिमला। हिमाचल में बेरोजगार युवाओं की सुविधा के लिए अब श्रम एवं रोजगार विभाग निजी रिक्तियों की अधिसूचना विभागीय वेबसाइट (eemis पोर्टल) पर ऑनलाइन प्रकाशित कर रहा है।
बेरोजगार युवा पोर्टल पर जाकर पंजीकरण भी करवा सकते हैं और रिक्तियों की जानकारी भी हासिल भी कर सकते हैं। निजी रिक्तियों की जानकारी प्राप्त करने व आवेदन करने के लिए युवाओं को विभागीय वेबसाइट eemis.hp.nic.in पर जाना होगा।
ऑनलाइन माध्यम से पंजीकृत आवेदकों का ही इंटरव्यू लिया जाएगा। हम आपको बताते हैं कि पोर्टल पर जाकर कैसे वैकेंसी की जानकारी हासिल कर सकते हैं। साथ पंजीकरण और आवेदन कर सकते हैं।
सबसे पहले अभ्यर्थी को गूगल में जाकर eemis लिखकर सर्च करना होगा। इसके बाद एक पेज खुलेगा। पेज में Himachal Pradesh Labour and Employment Department: Home लिखा आएगा। अभ्यर्थी को इस पर क्लिक करना होगा।
क्लिक करने के बाद Himachal Pradesh Labour and Employment Department की आधिकारिक वेबसाइट खुलेगी। इसके बाद युवा नीचे जाकर Upcoming Vacancies And Job Fairs सेक्शन में जाकर रिक्तियों की जानकारी हासिल कर सकते हैं। रिक्तियों की जानकारी के लिए अभ्यर्थी को सेक्शन में View पर क्लिक करना होगा।
पदों की जानकारी के बाद अगर अभ्यर्थी किसी पद के लिए आवेदन करना चाहता है तो नीचे Applicant Registration सेक्शन में जाकर पंजीकरण करवा सकता है।
पंजीकरण के लिए Click Here For New Registration पर क्लिक करना होगा। क्लिक करने के बाद Sign Up (For Only Candidates) पेज खुलेगा। अभ्यर्थी अपना मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी से अकाउंट बना सकते हैं। Enter Candidates Mobile NO में मोबाइल नंबर भरना है।
Enter Candidates Email Id में मेल आईडी भरनी होगी। इसके बाद Password सेट करना होगा। Confirm Password में वही पासवर्ड डालना होगा जो कि Password वाली जगह डाला होगा। पासवर्ड रखते एक बात का जरूर ध्यान दें कि इसमें कम से एक अक्षर जरूर होना चाहिए।
एक कैपिटल लेटर और एक नंबर (यानी 123456789) जरूर हो। इसके साथ एक स्पेशल करेक्टर यानी $#%@& भी होना चाहिए। पासवर्ड में न्यूनतम 6 और अधिकतम 10 करेक्टर होने जरूरी हैं। पासवर्ड सेट करने के बाद Enter Captcha Text भरना है।
इसे भरते वक्त ध्यान रखें कि जो बॉक्स में लिखा होगा, उसी तरह से भरना है। इसके बाद Sign Up पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपका पंजीकरण हो जाएगा और आपके मोबाइल पर ओटीपी आएगा। ओटीपी
अकाउंट बनने के बाद फोन नंबर या मेल आईडी और पासवर्ड डालकर लॉग इन करना होगा। लॉग इन करने पर ओटीपी मांगा जाएगा। वहां आपके मोबाइल पर आए ओटीपी को भरना होगा।
इसके बाद डेशबोर्ड खुलेगा। इसमें अभ्यर्थियों के लिए जरूरी दिशा निर्देश भी पढ़ सकते हैं। इसके बाद Already Registered पर क्लिक करके मांगी गई जानकारी भरें।
जानकारी भरने के बाद View Details पर क्लिक करने पर आपके रोजगार कार्यालय से संबंधित पदों को लेकर पूरी जानकारी आपके सामने होगी। इसके बाद आप आवेदन कर सकते हैं।
पंजीकरण की अवधि 30 दिन की होगी। इसके बाद पोर्टल पर Applicant Renewal में जाकर आवेदक नवीनीकरण कर सकते हैं।
धर्मशाला। शिक्षा विभाग द्वारा टेट पास टीजीटी आर्ट्स, मेडिकल, नॉन मेडिकल तथा जेबीटी की बैचवाइज आधार पर रिक्तियां अधिसूचित की गई हैं। क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी आकाश राणा ने बताया कि पात्र आवेदकों से इसके लिए अपना नाम रोजगार कार्यालयों में दर्ज करवाने की अपील की गई है।
उन्होंने कहा कि सभी पंजीकृत आवेदक बैचवाइज नियुक्ति के लिए अपने नाम के सम्प्रेषण की पुष्टि करने के लिए 8 नवंबर, 2023 से पूर्व अपने संबंधित रोजगार कार्यालय में संपर्क करें। उन्होंने कहा कि यदि किसी पात्र आवेदक के नाम का सम्प्रेषण किसी कारणवश नहीं हो पाया है, तो समयबद्ध कार्यवाही के लिए अपने रोजगार कार्यालय में संपर्क करे।
सोलन। मैसर्ज़ फेडरल मोगुल बियरिंग इंडिया लिमिटिड परवाणू में 15 पद और डिबेन्चर शिमला हिल्स में 22 पदों की भर्ती के लिए कैंपस इंटरव्यू 30 अक्टूबर, 2023 को ज़िला रोज़गार कार्यालय सोलन में आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी जिला रोजगार अधिकारी सोलन संदीप ठाकुर ने दी।
संदीप ठाकुर ने इन पदों के लिए उम्मीदवार की शैक्षणिक योग्यता 10वीं, डिप्लोमा होटल मैनेजमेंट, डिप्लोमा मैकेनिकल, डिप्लोमा ऑटोमोबाइल, पीजीडीसीए (कंप्यूटर) व उम्मीदवार की आयु 18 से 28 वर्ष के मध्य होनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि उक्त पदों की विस्तृत जानकारी के लिए आवेदक विभागीय पोर्टल EEMIs पर लॉगइन कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि पंजीकरण के लिए उम्मीदवारों को EEMIs पर candidate Login Tab के माध्यम से पंजीकृत करने के उपरांत अपनी Registration Profile पर अधिसूचित रिक्तियों के लिए अपनी शैक्षणिक योग्यता के आधार पर आवेदन करना होगा। आवेदन करने से पूर्व प्रत्येक आवेदक का नाम रोजगार कार्यालय में पंजीकृत होना अनिवार्य है।
उन्होंने कहा कि इच्छुक उम्मीदवार अपनी योग्यता संबंधी सभी अनिवार्य प्रमाण पत्र व दस्तावेज सहित जिला रोजगार कार्यालय सोलन में 30 अक्टूबर, 2023 को प्रातः 10.30 बजे पहुंचकर कैंपस इंटरव्यू में भाग ले सकते हैं। कैंपस इंटरव्यू से संबंधित अधिक जानकारी के लिए किसी भी कार्य दिवस पर कार्यालय दूरभाष नंबर 01792-227242, 78768-26291 तथा 70189-18595 पर संपर्क कर सकते हैं।
हरिपुर। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) हरिपुर में शनिवार को आयुष्मान भव अभियान के तहत स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। इस स्वास्थ्य मेले में 5 लोग अपनी इच्छा से मरणोपरांत अपने अंग दान करने के लिए आगे आए।
मेले में 5 लोगों ने पंजीकरण करवाया। वहीं, खंड चिकित्सा अधिकारी ज्वालामुखी डॉ संजय बजाज ने अपने अंग दान करने के लिए अपना पंजीकरण करवाया।
खंड चिकित्सा अधिकारी ज्वालामुखी डॉ संजय बजाज ने बताया कि आयुष्मान भव अभियान के स्वास्थ्य मेले में टांडा मेडिकल कॉलेज के विशेषज्ञ चिकित्सकों ने सेवाएं दी।
इस स्वास्थ्य मेले में डॉ गुरमीत सिंह नेत्र रोग, डॉ मंजीत कान नाक गला रोग, डॉ अक्षित औषधि विशेषज्ञ, डॉ अमित डोगरा शल्य चिकित्सक, डॉ देवेन्द्र ठाकुर ऑर्थो, डॉ कनिका पठानिया शिशु रोग, डॉ सतीश कुमार दंत रोग व डॉ आयुष डॉ अक्षित उपस्थित थे।
डॉ बजाज ने बताया कि इस स्वास्थ्य मेले में कुल 555 मरीजों के स्वास्थ्य की जांच की गई, जिसमें सामान्य बीमारी के 76 मरीज, आंखों के 93 मरीज, नाक कान गला के 86 मरीज, औषधि विशेषज्ञ ने 150 मरीज , शल्य रोग के 16 मरीज, स्त्री रोग के 32 मरीज, शिशु रोग के 21 मरीजों, दांत रोग के 20 मरीज, ऑर्थो के 61 मरीजों को इस स्वास्थ्य मेले में जांच और दवाइयां मुफ्त दी गई।
साथ में इस मेले में 76 लोगों की आभा आईडी भी मुफ्त बनाई गई। इस स्वास्थ्य मेले के अवसर पर खंड स्वास्थ्य शिक्षक ज्वालामुखी सुरेश चंदेल, खंड कार्यक्रम प्रबंधक ज्वालामुखी रोहित महाजन, स्वास्थ्य पर्यवेक्षिका निर्मल वालिया, महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता ललित मेहरा, सीएचओ स्वाति, साक्षी मेहरा और आशा कार्यकर्ता तथा अस्पताल का स्टाफ उपस्थित था।
हमीरपुर। भारतीय वायु सेना अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीर भर्ती चयन परीक्षा-2024 के लिए पात्र महिला एवं पुरुष युवाओं से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। एयरमैन सेलेक्शन सेंटर अंबाला के कमांडिंग ऑफिसर विंग कमांडर एसवीजी रेड्डी ने बताया कि चयन परीक्षा के लिए वेबपोर्टल agnipathvayu.cdac.in पर 27 जुलाई सुबह दस बजे से 17 अगस्त रात 11 बजे तक ऑनलाइन पंजीकरण करवाया जा सकता है। चयन परीक्षा ऑनलाइन माध्यम से ली जाएगी और यह 13 अक्टूबर से शुरू की जाएगी।
उन्होंने बताया कि इस अग्निवीर भर्ती परीक्षा के लिए 27 जून 2003 से लेकर 27 दिसंबर 2006 तक जन्में महिला एवं पुरुष उम्मीदवार अग्निवीर भर्ती पात्र होंगे। आवेदक मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड से गणित, भौतिकी और अंग्रेजी विषय में कुल मिलाकर 50 प्रतिशत और अंग्रेजी में भी कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ बारहवीं पास होना चाहिए। मान्यता प्राप्त बहुतकनीकी कॉलेज से 50 प्रतिशत अंकों के साथ डिप्लोमा कोर्स करने वाले और इसके साथ बारहवीं या दसवीं कक्षा में अंग्रेजी विषय में 50 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले युवा भी अग्निवीर भर्ती के लिए पात्र होंगे।
गैर व्यावसायिक विषयों के साथ दो वर्षीय व्यावसायिक पाठयक्रम कुल मिलाकर 50 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण और इसके साथ बारहवीं या दसवीं कक्षा में अंग्रेजी विषय में 50 प्रतिशत अंक प्राप्त युवा भी अग्निवीर वायु भर्ती के लिए पंजीकरण करवा सकते हैं।
किसी भी स्ट्रीम एवं विषयों में बारहवीं या समकक्ष परीक्षा 50 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण और अंग्रेजी में 50 प्रतिशत अंक प्राप्त युवा भी भर्ती के लिए पात्र हैं। विंग कमांडर एसवीजी रेड्डी ने बताया कि भर्ती से संबंधित सभी नियम और अन्य जानकारियां वेबपोर्टल पर उपलब्ध है। उन्होंने पात्र महिला एवं पुरुष उम्मीदवारों से इस अवसर का लाभ उठाने की अपील की है।
ऋषि महाजन/इंदौरा। हिमाचल सरकार की लोगों को घर-द्वार के नजदीक बेहतर और सुगम सुविधाएं उपलब्ध करवाने की पहल के तहत उपमंडल की बडूखर पंचायत स्थित कम्युनिटी हाल में 16 मई (मंगलवार) को प्रातः 10 बजे “प्रशासन जनता के द्वार ” कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसकी अध्यक्षता विधायक मलेंद्र राजन करेंगे। जबकि सभी विभागीय अधिकारी इस मौके पर उपस्थित रहेंगे।
इस कार्यक्रम के पहले चरण में विकास खंड की चार पंचायतों बडूखर,भोग्रवां,पलाखी तथा सुरड़वां पंचायतों के लोगों की समस्याओं को सुनने के साथ उनका निपटारा सुनिश्चित किया जाएगा, ताकि लोगों को अपनी समस्याओं को लेकर बार-बार दफ्तरों के चक्कर ना लगाने पड़ें।
एसडीएम सुरेंद्र ठाकुर ने बताया कि बडूखर में प्रशासन द्वारा इस दौरान इंतकाल के लंबित मामलों, राहत राशि के वितरण सहित अन्य राजस्व मामलों का भी समाधान किया जाएगा। इस मौके पर जन्म एवं मृत्यु और बीपीएल आदि प्रमाणपत्र भी जारी किए जाएंगे। कार्यक्रम में पात्र लोगों के सामाजिक सुरक्षा पेंशन के मामलों व अन्य विभागीय समस्याओं का अधिकारियों द्वारा निपटारा किया जाएगा।
इसके अतिरिक्त जल शक्ति विभाग द्वारा पेयजल के नमूनों की भी जांच सुनिश्चित की जाएगी। कार्यक्रम में न्यायालय में लंबित मामलों को शामिल नहीं किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में शामिल पंचायतों के लोग सुबह 9 बजे से आयोजन स्थल पर अपना पंजीकरण करवा सकते हैं। एसडीएम ने सम्बंधित पंचायतों के लोगों से इस कार्यक्रम से लाभ लेने का आग्रह किया है।