Categories
TRENDING NEWS Top News Himachal Latest Shimla State News

हिमाचल कैबिनेट : न्यूज़ वेबसाइट पॉलिसी 2022 को मंजूरी, आउटसोर्स कर्मियों को लेकर लिया ये फैसला

शिमला। हिमाचल कैबिनेट की बैठक में न्यूज़ वेबसाइट पॉलिसी 2022 को मंजूरी दे दी गई है। इसके अलावा आउटसोर्स कर्मचारियों को लेकर सब कमेटी की सिफारिशों को कैबिनेट मंजूरी दी थी उसमें आज एक और महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है। कर्मचारियों को लेकर बनाई गई कंपनी जब तक नियम नहीं बना लेती तब तक कर्मचारियों को नौकरी से निकाला नहीं जाएगा।

चंबा में पीएम दौरे के चलते ड्यूटी में तैनात ऊना के पुलिस कर्मी की गई जान

कैबिनेट में पीएम मोदी के चम्बा और ऊना दौरे को लेकर चर्चा हुई।प्रदेश के लिए प्रधानमंत्री द्वारा दी गयी सौगात के लिए धन्यवाद प्रकट किया।
न्यूज़ वेबसाइट पालिसी 2022 को मंजूरी दी है।

वहीं, कैबिनेट में 104 मेडिकल ऑफिसर डेंटल के पदों को भरने की मंजूरी दी गई है। 50 फीसदी सीधी भर्ती जबकि 50 फीसदी बेच वाइज भरने को मंजूरी दी है। पंचायत सहायक जिन्हें 12 साल पूरे हो गए हैं उन्हें डेली वेज के समान वेतन दिया जाएगा।

पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए अलाइंस एविएशन के साथ एमओयू साइन करने को मंजूरी दी है। इसमें नई फ्लाइट चलाने के लिए एक मंजूरी दी है जिसमें शिमला से कुल्लू 4 दिन और शिमला से धर्मशाला के लिए तीन चलाने के लिए एमओयू साइन हुआ है।

मंडी : BSF के ASI की ईमानदारी को सेल्यूट, मिले पैसे एसपी को सौंपे

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें