Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Shimla

जयराम सरकार ने बदले 38 HPS अधिकारी, कौन कहां भेजा- देखें लिस्ट

एएसपी कुल्लू सागर चंद अब एएसपी मंडी होंगे

शिमला। जयराम सरकार ने 38 एचपीएस को इधर-उधर किया है। इस बारे आज नोटिफिकेशन जारी कर दी गई है। एएसपी शिमला सुशील कुमार को एएसपी विजिलेंस शिमला लगाया गया है। एएसपी चौथी बटालियन जंगलबैरी विजय कुमार अब एएसपी छठी बटालियन कोलर सिरमौर होंगे।

पठानिया बोले- हर गांव को मुख्य सड़क से जोड़ना था संकल्प, सफल भी हुए

एएसपी तीसरी बटालियन पंडोह मंडी कुलभूषण वर्मा को एएसपी छठी बटालियन कोलर सिरमौर लगाया गया है। एएसपी कुल्लू सागर चंद अब एएसपी मंडी होंगे। एएसपी मंडी आशीष शर्मा को एएसपी कुल्लू लगाया गया है। डीएसपी हेडक्वार्टर केलांग हेमंत कुमार अब डीएसपी डलहौजी चंबा होंगे। डीएसपी विजिलेंस हमीरपुर लाल मन को डीएसपी बैजनाथ लगाया गया है।

कांगड़ा और हमीरपुर में शतायु मतदाता सम्मानित, डीसी ने नवाजे

एएसपी ट्रैफिक एंड रेलवे भूपिंद्र सिंह को एएसपी साइबर क्राइम शिमला लगाया है। एएसपी तीसरी बटालियन पंडोह प्रवीर कुमार ठाकुर अब एएसपी पहली एचपीएपी जुन्गा होंगे। एएसपी सिरमौर बबीता राणा को एएसपी पांचवीं बटालियन बस्सी बिलासपुर के पद पर ट्रांसफर किया गया है।

एएसपी साइबर क्राइम शिमला नरवीर सिंह को एएसपी ट्रैफिक टूरिज्म और रेलवे लगाया है। एएसपी नूरपुर सुरिंद्र कुमार को एएसपी तीसरी बटालियन पंडोह लगाया गया है। एएसपी पांचवीं बटालियन बस्सी बिलासपुर मदन कांत एएसपी पुलिस जिला नूरपुर होंगे।

HPSSC ने मेडिकल सोशल वर्कर का फाइनल रिजल्ट निकाला

तैनाती का इंतजार कर रहे एएसपी सोम दत्त को एएसपी सिरमौर लगाया गया है। डीएसपी छठी बटालियन कोलर सिरमौर मनोज जोशी को डीएसपी पहली बटालियन बनगढ़ ऊना ट्रांसफर किया गया है। डीएसपी पांचवीं बटालियन बस्सी रत्तन सिंह को डीएसपी कम्यूनिकेशन एंड टेक्निकल सर्विस शिमला लगाया गया है।

डीएसपी तीसरी बटालियन पंडोह मनोहर लाल अब डीएसपी चौथी बटालियन जंगलबैरी हमीरपुर होंगे। डीएसपी चौथी बटालियन जंगलबैरी जतिंद्र कुमार को डीएसपी पहली बटालियन बनगढ़ भेजा गया है। डीएसपी विजिलेंस साउथ जोन शिमला कमल किशोर अब डीएसपी कम्यूनिकेशन टेक्निकल सर्विस शिमला होंगे। डीएसपी पहली बटालियन बनगढ़ जसबीर सिंह को डीएसपी दूसरी बटालियन सकोह लगाया गया है।

HRTC के बेड़े में शामिल होंगी इलेक्ट्रिक बसें

डीएसपी हेडक्वार्टर शिमला कमल किशोर को डीएसपी विजिलेंस हेडक्वार्टर शिमला में तैनाती दी है। डीएसपी एएनटीएफ धर्मशाला संजय शर्मा को डीएसपी एचपीआईएस डरोह ट्रांसफर किया गया है। डीएसपी एएनटीएफ कुल्लू प्रियंका गुप्ता को डीएसपी बद्दी लगाया गया है। डीएसपी संगडाह सिरमौर शक्ति सिंह अब डीएसपी क्राइम सीआईडी शिमला होंगे।

डीएसपी दूसरी बटालियन सकोह रमाकांत ठाकुर को डीएसपी पांवटा साहिब लगाया गया है। डीएसपी दूसरी बटालियन रामकरण को डीएसपी पहली बटालियन बनगढ़ भेजा गया है। डीएसपी विजिलेंस चंबा अजय कुमार अब डीएसपी हेडक्वार्टर चंबा होंगे। डीएसपी पहली हिमाचल आर्म्ड पुलिस जुन्गा सिद्धार्थ शर्मा को डीएसपी ठियोग लगाया गया है। डीएसपी तीसरी बटालियन पंडोह संजय कुमार अब डीएसपी दूसरी बटालियन सकोह होंगे। डीएसपी तीसरी बटालियन पंडोह संजीव कुमार अब डीएसपी छठी बटालियन कोलर होंगे।

शिमला: ओक ओवर के बाहर धरने पर बैठे दो लोग-पुलिस ने हिरासत में लिए

डीएसपी क्राइम सीआईडी शिमला मुकेश कुमार को डीएसपी संगडाह लगाया गया है। डीएसपी विजिलेंस बिलासपुर संजय कुमार डीएसपी विजिलेंस लाहौल स्पीति होंगे। डीएसपी छठी बटालियन कोलर अनिल ठाकुर को डीएसपी तीसरी बटालियन पंडोह लगाया गया है। डीएसपी छठी बटालियन कोलर अमित अंगरीश अब डीएसपी केलांग लाहौल स्पीति होंगे।

डीएसपी शिमला मंगत राम को डीएसपी हेडक्वार्टर सोलन लगाया गया है। डीएसपी छठी बटालियन लखवीर सिंह को डीएसपी पीटीसी डरोह लगाया गया है। डीएसपी पांचवीं बटालियन बस्सी विक्रूम सिंह को डीएसपी छठी बटालियन भेजा गया है। डीएसपी दूसरी बटालियन सकोह नितिन चौहान अब डीएसपी दलाई लामा की सिक्योरिटी होंगे।

q

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें पर, ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें 
Categories
TRENDING NEWS Top News National News Jobs/Career

SBI में इन 665 पदों पर होगी भर्ती, जल्द करें ऑनलाइन आवेदन

अप्लाई करने की अंतिम डेट 20 सितंबर

नई दिल्ली। भारतीय स्टेट बैंक (SBI) में नौकरी करने के इच्छुक हैं तो यह खबर आपके लिए राहत भरी है। एसबीआई ने वेल्थ मैनेजमेंट बिजनेस के लिए स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर (SCO) भर्ती 2022 का नोटिफिकेशन जारी किया है। उम्मीदवार एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख 20 सितंबर 2022 है। इसमें कुल कुल 665 पद भरे जाएंगे।

हिमाचल: दो हजार से ज्यादा पदों पर रोजगार का मौका, यहां भरे जाएंगे पद

75 रिक्तियां ग्राहक संबंध कार्यकारी के पद के लिए और 12 पद क्षेत्रीय प्रमुख के लिए हैं। साथ ही 37 पद रिलेशनशिप मैनेजर (टीम लीड), 147 पद वरिष्ठ संबंध प्रबंधक, 52 पद निवेश अधिकारी, रिलेशनशिप मैनेजर के 335 पद, प्रोजेक्ट डेवलपमेंट मैनेजर (बिजनेस) के 2 पद हैं। इसके अलावा मैनेजर (बिजनेस डेवलपमेंट) के लिए 2 पद, सेंट्रल ऑपरेशन टीम के लिए 2 पद हैं। सेंट्रल ऑपरेशंस टीम के 2 और सपोर्ट और मैनेजर (बिजनेस प्रोसेस) का एक पद हैं।

हिमाचल की 68 सीटों पर कांग्रेस की टिकट को 1 हजार 347 ने किया आवेदन

योग्यता की बात करें तो मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट आवेदन कर सकते हैं। उम्र सीमा 20 से 50 वर्ष तक होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी मानदंड के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

हिमाचल: सीएंडवी शिक्षक ट्रांसफर को लेकर उलझा शिक्षा विभाग-लिखा पत्र

आवेदन शुल्क की बात करें तो सामान्य, ईडब्ल्यूएस या ओबीसी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 750 रुपये लगेगा, जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए कोई शुल्क नहीं है।

कांगड़ा: आलू के लिए 31 दिसंबर तक करवाएं बीमा, 125 रुपए से होगा

चयन प्रक्रिया में आवेदकों को कोई लिखित परीक्षा नहीं होगी।मार्क्स और अनुभव के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार होगी। जिन्हें पर्सनल इंटरव्यू या टेलीफोन या वीडियो इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। सीटीसी पर बातचीत के बाद योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। सैलरी आदि की अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।

300822-ADV_RAW_NEW_FINAL
मुख्यमंत्री जयराम के स्वागत को पझौता तैयार, कल खत्म होगा इंतजार

Categories
TRENDING NEWS Top News Himachal Latest Shimla State News

हिमाचल में शास्त्री और भाषा अध्यापक का पदनाम बदला-नोटिफिकेशन जारी

टीजीटी संस्कृत और टीजीटी हिंदी होगा

शिमला। हिमाचल में बीएड क्वालीफाई और टैट पास शास्त्री और भाषा अध्यापक का पदनाम बदल दिया गया। अब यह टीजीटी संस्कृत और टीजीटी हिंदी होगा। इस बारे नोटिफिकेशन जारी कर दी गई है।

हिमाचल कैबिनेट की बैठक शुरू, इन मुद्दों पर हो सकती है चर्चा-जानिए

बता दें कि शास्त्री और भाषा अध्यापक का पदनाम बदलने की मांग लंबे अरसे से उठाई जा रही थी। हिमाचल प्रदेश शिक्षक संघ ने भी मांग का समर्थन किया था। हाल ही में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शास्त्री और भाषा अध्यापक का पदनाम बदलने की बात कही थी। अब इसके बारे में नोटिफिकेशन जारी कर दी गई है। इसके साथ ही शास्त्री और भाषा अध्यापकों की लंबे समय से चली आ रही मांग पूरी हो गई है।

 

 

अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ हिमाचल सरकार का भाषा अध्यापक और शास्त्री को टीजीटी हिंदी और टीजीटी संस्कृत का दर्जा देने के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर, प्रधान शिक्षा सचिव देवेश कुमार का आभार व्यक्त किया है। अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के हिमाचल इकाई के प्रधान पवन कुमार, महामंत्री डॉ मामराज पुंडीर, संगठन मंत्री विनोद सूद, सीएंडवी उपाध्यक्ष श्री तीर्था नन्द, सभी जिलों के अध्यक्ष, महामंत्री, प्रदेश व जिला कार्यकारिणी के सदस्यों ने सरकार का आभार व्यक्त किया है। प्रान्त महामंत्री डॉ मामराज पुंडीर ने कहा कि पिछले 25 वर्षों से शिक्षक यह मांग कर रहे थे। पर जय राम सरकार ने इसे पूरा कर 15 हजार से ज्यादा अध्यापकों को फायदा पहुंचाने काम किया है। पिछले वर्ष आठ अगस्त को मुख्यमंत्री द्वारा मंडी के कन्सा चौक में टीजीटी बनाने की घोषणा की थी। बाद में शैक्षिक महासंघ के आग्रह को बजट में शामिल किया था। डॉ. मामराज पुंडीर ने कहा कि कर्मचारियों के हितैषी मुख्यमंत्री कौन हैं इसका उदाहरण सभी के सामने है।

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें  

Categories
TRENDING NEWS Top News Himachal Latest Shimla Kangra State News

हिमाचल: चार पुलिस अधिकारी बदले, अब मनोज कुमार होंगे DSP जवाली

सिद्धार्थ शर्मा को डीएसपी पहली एचपीएपी जुन्गा भेजा

शिमला। जयराम सरकार ने चार एचपीएस (HPS) का तबादला किया है। इस बारे आज नोटिफिकेशन जारी कर दी है। जारी आदेशों में डीएसपी (DSP) चौथी आईआरबी जंगलबैरी हमीरपुर मनोज कुमार अब डीएसपी जवाली कांगड़ा होंगे। वहीं, डीएसपी जवाली सिद्धार्थ शर्मा को डीएसपी पहली एचपीएपी जुन्गा शिमला भेजा गया है। एएसपी मंडी राजेश कुमार अब एएसपी चौथी आईआरबीएन जंगलबैरी हमीरपुर का दायित्व संभालेंगे।

मंडी: औट टनल में कार ने बाइक को मारी टक्कर, दो की मौत

डीएसपी पहली आईआरबीएन बनगढ़ ऊना देवराज को डीएसपी हेडक्वार्टर मंडी लगाया गया है। मुख्य सचिव राम सुभग सिंह ने तबादलों को लेकर आदेश जारी कर दिए हैं।

HPS

 

Categories
TRENDING NEWS Top News Himachal Latest Shimla

हिमाचल हाईकोर्ट के 27वें मुख्य न्यायाधीश होंगे अमजद ए सईद, नोटिफिकेशन जारी

बाम्बे हाईकोर्ट के वरिष्ठतम न्यायाधीश के रूप में हैं कार्यरत

हिमाचल। हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट को नए मुख्य न्यायाधीश मिल गए हैं। बाम्बे हाईकोर्ट के वरिष्ठतम न्यायाधीश अमजद ए सईद अब हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट के 27वें मुख्य न्यायाधीश होंगे। केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट कालेजियम की सिफारिश पर अमल करते हुए इन्हें हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट के नए मुख्य न्यायाधीश के रूप में नियुक्ति संबंधी अधिसूचना जारी कर दी है।

वर्तमान में जस्टिस अमजद एहतेशम सईद बाम्बे हाईकोर्ट के वरिष्ठतम न्यायाधीश के रूप में कार्यरत हैं। 21 जनवरी, 1961 को जन्मे न्यायाधीश सईद ने 1984 में बाम्बे यूनिवर्सिटी से कानून में स्नातक की उपाधि प्राप्त की। वह बाम्बे हाईकोर्ट में सहायक सरकारी वकील भी रहे।

हिमाचल में हादसा : ऊना में टकराए दो वाहन, महिला की मौत-11 लोग घायल

इन्होंने सरकार की ओर से मैंग्रोव, कचरा डंपिंग, चैरिटेबल अस्पतालों में गरीबों के लिए मुफ्त/रियायती चिकित्सा उपचार, जैव चिकित्सा अपशिष्ट और कुपोषण जैसे अति महत्वपूर्ण मुद्दों से संबंधित जनहित याचिका मामलों में पैरवी की।

कई पब्लिक अंडरटेकिंग पैनल में रहे और उनकी ओर से मध्यस्थता में भी पेश हुए हैं। 25 मई को निवर्तमान मुख्य न्यायाधीश मोहमद रफीक 62 वर्ष की आयु पूरी होने पर सेवानिवृत्त हुए थे और वरिष्ठम न्यायाधीश सबीना को हाईकोर्ट का कार्यवाहक न्यायाधीश नियुक्त किया गया था।

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर बोले- 40 हजार प्रतिभागियों ने महा क्विज में लिया हिस्सा 

क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों में 8,106 पदों पर होगी भर्ती, हिमाचल के युवाओं के लिए भी मौका

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें  

Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Shimla State News

खुशखबरी : हिमाचल में 1037 टीजीटी हुए नियमित, नोटिफिकेशन जारी

शिमला। हिमाचल में नियमितिकरण का इंतजार कर रहे 1037 अनुबंध टीजीटी के लिए खुशखबरी है। प्रदेश सरकार ने तीन वर्ष का कार्यकाल पूरा कर चुके अनुबंध पर कार्यरत 1037 टीजीटी को नियमित कर दिया है। प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय की तरफ से इसे लेकर नोटिफिकेशन भी सोमवार को जारी कर दी गई है।

शिमला : रिज पर योगाभ्यास को जुटे सैकड़ों डाक विभाग कर्मचारी

हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ ने हिमाचल प्रदेश सरकार का 1037 टीजीटी को नियमित करने के लिए आभार व्यक्त किया है। हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ के प्रान्त अध्यक्ष पवन कुमार,  प्रान्त महामंत्री डॉ मामराज पुंडीर, प्रान्त संगठन मंत्री विनोद सूद, अतिरिक्त महामंत्री सुधीर गौतम, मीडिया प्रभारी शशि शर्मा, तिषम, राजेन्द्र जम्वाल, रविन्द्र ठाकुर प्रान्त कार्यकारिणी के सदस्यों ने मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर, शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर, शिक्षा सचिव डॉ रजनीश, शिक्षा निदेशक प्रारम्भिक डॉ पंकज ललित का आभार व्यक्त किया है।

रुमित ठाकुर का ऐलान : 68 सीटों पर चुनाव लड़ेगी देवभूमि जनहित पार्टी/

डॉ मामराज पुंडीर ने कहा कि इन शिक्षकों को पिछले कुछ दिनों से नियमित होने का इंतजार था। हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ सभी शिक्षकों को नियमित होने के लिए बधाई देता है और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देता है।

ऊना के लालसिंगी में दर्दनाक सड़क हादसा : एक की मौत, दो गंभीर PGI रेफर 

पूरी लिस्ट पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

 

हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए facebook page like करें  – 

Categories
Education Top News KHAS KHABAR State News

NEET UG 2022 की नोटिफिकेशन जारी, आवेदन प्रक्रिया हुई शुरू-पढ़ें पूरी खबर

6 मई तक किए जा सकते हैं आवेदन

नई दिल्ली। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने नीट यूजी 2022 (NEET UG 2022) परीक्षा की नोटिफिकेशन जारी कर दी है। नोटिफिकेशन जारी होने के साथ ही आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। इच्‍छुक उम्‍मीदवार आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाकर नोटिफिकेशन डाउनलोड कर सकते हैं। सभी जरूरी जानकारी लेकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया 06 अप्रैल से शुरू हो गई हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 06 मई है।

शिमला: एक मजदूर ने लौटाई दूसरे मजदूर के पसीने की कमाई, जाने मामला

परीक्षा 17 जुलाई को आयोजित की जाएगी। इसमें भौतिकी, रसायन विज्ञान और जीव विज्ञान से 200 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रत्येक विषय के 50 प्रश्नों को दो खंडों (ए और बी) में विभाजित किया जाएगा। परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजकर 20 मिनट तक होगी।

हिमाचल कैबिनेट की बैठक आज, दो बजे होगी शुरू-ये फैसले संभव

भारत में लगभग 543 शहरों और भारत के बाहर के 14 शहरों को NEET UG 2022 के लिए जोड़ा गया है। परीक्षा 13 भाषाओं यानी अंग्रेजी, हिंदी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, ओडिया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू में आयोजित की जाएगी। अधिक जानकारी को ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।

Notice_20220406193158

हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए facebook page like करें  – 

Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Jobs/Career State News

10वीं पास को हवलदार के 3,603 पदों पर निकली भर्ती, हिमाचल के लिए कितने पद-जानें

मल्टी टास्किंग नॉन टेक्निकल स्टाफ के पदों को भी मांगें आवेदन

नई दिल्ली। कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने मल्टी टास्किंग (नॉन टेक्निकल) स्टाफ और हवलदार (CBIC And CBN) भर्ती 2021 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दी है। मल्टी टास्किंग स्टाफ के पदों की जानकारी बाद में दी जाएगी।

बैंकिंग क्षेत्र में सरकारी नौकरी, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने 303 पदों पर निकाली भर्ती

वहीं, केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड (CBIC) एवं केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (CBN) में हवलदार के 3603 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसमें हिमाचल, पंजाब, चंडीगढ़, जम्मू कश्मीर और लद्दाख के लिए 174 पद हैं। इनमें अनारक्षित 72, एससी के लिए 26, एसटी के लिए 13, ओबीसी के लिए 47 और ईडब्ल्यूएस के लिए 16 पर आरक्षित हैं। हिमाचल में हमीरपुर और शिमला में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।

हिमाचल: सामान्य तबादलों पर जारी रहेगी रोक, इन परिस्थितियों में हो सकेगी ट्रांसफर

इन पदों के लिए अभ्यर्थी 22 मार्च से 30 अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन फीस जमा करवाने की अंतिम तिथि 2 मई होगी। कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा पेपर एक जुलाई में होना प्रस्तावित है। पेपर दो की परीक्षा तिथि बाद में घोषित की जाएगी। एमटीएस और हवलदार (CBIC And CBN) दोनों पदों के लिए 10वीं पास युवा आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थी ssc.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

हिमाचल विधानसभा चुनाव में युवा कांग्रेस लड़ेगी टिकट की लड़ाई, पढ़ें पूरी खबर

एमटीएस भर्ती परीक्षा 2021 के जरिए केंद्र सरकार में ग्रुप सी लेवल की मल्टी टास्किंग स्टाफ (नॉन टेक्निकल पद जैसे ) की भर्ती की जाएगी। एमटीएस की भर्ती दो आयु वर्ग में निकाली गई है- 18 वर्ष से 25 वर्ष व 18 वर्ष से 27 वर्ष। इन पदों की कटऑफ भी अलग अलग निकलेगी। एससी व एसटी कैटेगरी के उम्मीदवारों का अधिकतम आयु सीमा में पांच वर्ष और ओबीसी को तीन वर्ष की छूट दी जाएगी।

हिमाचल: सामान्य तबादलों पर जारी रहेगी रोक, इन परिस्थितियों में हो सकेगी ट्रांसफर

सामान्य और ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को निर्धारित आवेदन शुल्क 100 रुपये का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा। एससी/एसटी/भूतपूर्व सैनिक और सभी महिला उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क से छूट दी गई है। अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन पर देखें।

ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां करें क्लिक….

 

हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए facebook page like करें

Categories
Top News KHAS KHABAR Shimla business State News

हिमाचल : कर्मचारियों को संशोधित वेतनमान फाइनल, अब नोटिफिकेशन होना बाकी

जनवरी 2016 से मिलने हैं लाभ

शिमला। हिमाचल सरकार ने 6वें पे कमीशन के तहत संशोधित वेतनमान फाइनल कर दिए हैं। अब नोटिफिकेशन जारी होनी बाकी है। बता दें कि हाल ही में हुई जेसीसी की बैठक में हिमाचल के लाखों कर्मचारियों को नया वेतनमान लागू करने की घोषणा मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने की थी। इसके बाद कैबिनेट की बैठक में संशोधित वेतनमान देने की घोषणा पर मुहर लगी।

वीरेंद्र सिंह पठानिया ICG के नए महानिदेशक नियुक्त, हिमाचल के कांगड़ा जिला के हैं रहने वाले

सरकार ने जनवरी 2016 से नया वेतनमान देने का फैसला किया। साथ ही जनवरी 2022 से ही लागू करने का निर्णय लिया। जोकि फरवरी 2022 में मिलेगा। एरियर को लेकर अभी निर्णय नहीं हुआ है। यह निर्णय बाद में होगा। वहीं, कैबिनेट में मुहर लगने के बाद आज संशोधित वेतनमान का पारूप तैयार किया गया। अब वित्त विभाग की तरफ से नोटिफिकेशन जारी होनी है।

7वां वेतन आयोग: हिमाचल में कॉलेज शिक्षकों के लिए लागू हो यूजीसी वेतनमान

हिमाचल के 9.68 लाख किसानों को नए साल का तोहफा, खाते में पहुंचे 1,537 करोड़ रुपए

हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए facebook page like करें 

Categories
Top News KHAS KHABAR Shimla State News

हिमाचल में 21 नवंबर को होगा जनमंच, कौन मंत्री कहां करेगा शिरकत-जानिए

कैबिनेट के निर्णय के बाद आज नोटिफिकेशन जारी

शिमला। हिमाचल में अगला जनमंच 21 नवंबर को आयोजित होगा। 8 नवंबर को हुई कैबिनेट की बैठक में इस बारे निर्णय लिया गया है। वहीं, आज नोटिफिकेशन जारी कर दी है। यह जयराम सरकार का 24वां जनमंच होगा, जिसमें सरकार के मंत्री लोगों की शिकायतें और समस्याएं सुनेंगे और उनका निपटारा करेंगे। लाहौल स्पीति और किन्नौर जिलों को छोड़कर बाकी जिलों में जनमंच सजेगा। मंत्रियों की ड्यूटियां भी लगा दी हैं।

हिमाचल में 4,900 देंगे भाषा अध्यापक की परीक्षा, रोल नंबर सहित लिस्ट जारी-जानिए

कौन कहां होगा मौजूद

जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर मंडी के धर्मपुर, शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज हमीरपुर के बड़सर, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिकता मंत्री सरवीण चौधरी चंबा के भट्टियात और पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर शिमला के रोहड़ू में जनमंच कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। उद्योग मंत्री बिक्रम ठाकुर ऊना जिला के गगरेट, शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर कुल्लू के मनाली, स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल सोलन के कसौली, ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी सिरमौर के रेणुका जी, वन मंत्री राकेश पठानिया कांगड़ा के जयसिंहपुर और खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग बिलासपुर के झडुता में जनमंच कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।

हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Ewn24News का whatsapp Group करें Join