Categories
Top News Himachal Latest Shimla Kangra State News

बजट सत्रः हरिपुर CHC में नर्सों का एक ही पद भरा, बाकी खाली-होशियार सिंह ने पूछा सवाल

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वीकृत हैं चार पद

शिमला। वर्तमान में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अधीन देहरा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत हरिपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) में नर्सों के चार पद स्वीकृत और सृजित हैं। इसमें से 1 पद भरा है और तीन रिक्त हैं। रिक्त पदों को भरा जाना निरंतर प्रक्रिया है। यह जानकारी हिमाचल विधानसभा के बजट सत्र में देहरा के विधायक होशियार सिंह के सवाब के जवाब में स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने दी है।

Breaking : हिमाचल में HAS मुख्य परीक्षा का रिजल्ट आउट-ये रहे 

कांगड़ा के विधायक पवन काजल के सवाल के जवाब में तकनीकी शिक्षा मंत्री ने जानकारी दी है कि एसटीपीआई द्वारा कांगड़ा के चैतड़ू में आईटी पार्क की स्थापना की जा रही है, जिसके लिए पीएमसी को नियुक्त किया गया है। पूर्व निर्माण गतिविधियों जैसे कि संकल्पना डिजाइन, मंजिल का लेआउट तथा अनुमान प्रगति पर हैं और 4 महीनों में पूरा होने की संभावना है। एसटीपीआई चैतड़ू के बुनियादी ढांचे का कार्य लगभग 18 माह में अक्टूबर 2023 तक संबंधित स्थानीय निकायों की आवश्यकता स्वीकृति मिलने के बाद पूरा किया जाएगा।

हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए facebook page like करें  –