डीसी ऑफिस शिमला के बाहर किया धरना प्रदर्शन
शिमला। सरकारी बैंकों के निजीकरण के विरोध में यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक के आह्वान पर आज पूरे देश मे बैंक बंद हैं। दो दिन की इस हड़ताल के पहले दिन वीरवार यानी आज बैंक कर्मियों ने उपायुक्त कार्यालय शिमला के बाहर धरना प्रदर्शन किया और मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
महिलाओं की शादी की कानूनी उम्र होगी 21 साल, प्रस्ताव को कैबिनेट ने दी मंजूरी
यूको बैंक कर्मचारी यूनियन के जनरल सेक्टरी नरेंद्र वर्मा ने बताया कि यह प्रदर्शन केंद्र सरकार की निजीकरण के खिलाफ है। आज देश भर में दस लाख से ज्यादा बैंक कर्मी हड़ताल पर हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री कहते थे कि देश नहीं बिकने दूंगा, लेकिन उन्होंने सबसे पहले रेल, हवाई अड्डे व अन्य सार्वजनिक क्षेत्रो के उपक्रमों को बेचा है। बैंकों को निजी हाथों में देने की तैयारी है।
विपक्ष ने पर्यटन विभाग की संपत्तियों को बेचने का जड़ा आरोप, सदन से वॉकआउट
निजी बैंकों में जनता का पैसा सुरक्षित नहीं है यह कब दिवालिया हो जाए कहा नहीं जा सकता। 54 करोड़ जनधन खाते सरकारी बैंकों ने खोले हैं। देश की गरीब जनता तक लाभकारी योजनाओं को पहुचाने काम सरकारी बैंक करते हैं। दो दिन की हड़ताल के बाद अगर सरकार नहीं जागती है तो उसके बाद यह हड़ताल अनिश्चितकाल हो सकती है।