मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बजट भाषण में की घोषणा
शिमला। हिमाचल में हिमकेयर कार्ड की नवीकरण अवधि एक साल से बढ़ाकर तीन साल की जाएगी। हिमकेयर में नए परिवारों का पंजीकरण जनवरी से मार्च माह में होता है। इस योजना के तहत अब नए परिवारों का पंजीकरण पूरा वर्ष होता रहेगा। यह घोषणा मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बजट भाषण में की है।
बजट भाषण में पुरानी पेंशन को लेकर क्या बोले मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर- जानिए
हृदय रोगों से पीड़ित रोगियों की बढ़ती संख्या के दृष्टिगत आईजीएमसी और मेडिकल कॉलेज टांडा में उपलब्ध कैथ लैब की सुविधा के अतिरिक्त आयुर्विज्ञान महाविद्यालय हमीरपुर तथा नाहन में भी यह सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। इस पर कुल 20 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। कैंसर के मरीजों की सुविधा के लिए मेडिकल कॉलेज टांडा में पैट स्कैन एवं ब्रेकी थैरेपी, आयुर्विज्ञान महाविद्यालय नेरचौक में पैट स्कैन और एमआरआई की सुविधा उपलब्ध करवाने की भी घोषणा की है।
ब्रेकिंग : आउटसोर्स, SMC और IT टीचर का भी मानदेय बढ़ा, दिहाड़ी में बढ़ोतरी
इस पर 61 करोड़ रुपए व्यय होंगे। 2022-23 में प्रत्येक स्वास्थ्य खंड में एक मॉडल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र विकसित किया जाएगा। हिमाचल में 50 नई एंबुलेंस खरीदीं जाएंगी। इस पर 15 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। हिमाचल में चिकित्सकों के 500 पद सृजित होंगे। इससे दूरदराज के क्षेत्रों में डॉक्टरों की कमी पूरी होगी।